काम की खबर: इस योजना में बगैर गारंटी मिल रहा 3 लाख रुपए तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई

0
2
काम की खबर: इस योजना में बगैर गारंटी मिल रहा 3 लाख रुपए तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई

PM Vishwakarma Yojana इन योजना के तहत कुशल कामगारों को आर्थिक मदद देकर उनके कारोबार को प्रोत्साहित करना है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Wed, 21 Feb 2024 09:53 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 21 Feb 2024 12:56 PM (IST)

PM Vishwakarma Yojana को मोदी सरकार ने सितंबर 2023 में लॉन्च किया था।

HighLights

  1. हितग्राही को PM Vishwakarma Yojana के तहत 3 लाख रुपए तक का लोन 18 ट्रेड्स के लिए मिल सकता है।
  2. इस लोन के एवज में हितग्राही को किसी भी तरह की कोई गारंटी भी नहीं देनी होती है।
  3. इस योजना के तहत बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पहले चरण में 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। यदि आप पैसे की कमी के कारण अपना कोई छोटा बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जरिए लाभ ले सकते हैं। इस योजना के तहत मोदी सरकार बगैर किसी गारंटी के 3 लाख रुपए तक का लोन दे रही है। हालांकि PM Vishwakarma Yojana के तहत कुछ नियम तय किए गए हैं, जिन्हें हितग्राहियों को पूरा करना जरूरी है। यहां जानें इस योजना के बारे में विस्तार से।

इन 18 ट्रेड्स के लिए मिलेगा लोन

हितग्राही को PM Vishwakarma Yojana के तहत 3 लाख रुपए तक का लोन 18 ट्रेड्स के लिए मिल सकता है। इस लोन के एवज में हितग्राही को किसी भी तरह की कोई गारंटी भी नहीं देनी होती है। इस योजना के तहत बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पहले चरण में 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है, वहीं दूसरे चरण में लाभार्थी को 2 लाख रुपए का ऋण दिया जाता है। PM Vishwakarma Yojana योजना के तहत लाभार्थी को सिर्फ 5 फीसदी ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जाता है।

naidunia_image

सितंबर 2023 में शुरू हुई थी योजना

PM Vishwakarma Yojana को मोदी सरकार ने सितंबर 2023 में लॉन्च किया था। इन योजना के तहत कुशल कामगारों को आर्थिक मदद देकर उनके कारोबार को प्रोत्साहित करना है। योजना के तहत 18 कारोबार को चिन्हित किया गया है, जिनके तहत कामगारों को 3 लाख रुपए तक का ऋण मिल सकता है। इस योजना के तहत मास्टर ट्रेनरों के जरिए 1 सप्ताह की ट्रेनिंग भी दी जाती है और 500 रुपए प्रतिदिन स्टाइपेंड भी मिलता है।

इन 18 कामों के लिए मिलता है ऋण

  • कारपेंटर (बढ़ई)
  • नाव बनाने वाले
  • लोहार
  • ताला बनाने वाले
  • सुनार
  • मिट्टी के बर्तन बनाने वाले (कुम्हार)
  • मूर्तिकार
  • राज मिस्त्री
  • मछली का जाल बनाने वाले
  • टूल किट निर्माता
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • मोची/जूता कारीगर
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
  • गुड़िया और अन्य खिलौना निर्माता (पारंपरिक)
  • नाई, माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी

लोन पाने के लिए योग्यता

PM Vishwakarma Yojana के तहत लोन पाने के लिए लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम होना चाहिए। लाभार्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र होना चाहिए। वहीं दूसरी ओर इन योजना में शामिल 140 जातियों में से एक से संबंधित होना अनिवार्य है। लोन के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर से संबंधित दस्तावेज जमा करना होंगे। यदि आप भी इस योजना के तहत लोन पाना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here