Gwalior Information: खाद्य प्रतिष्ठानों से जांच दलों ने लिए नमूने, जुर्माना भी वसूला

Gwalior Adultration Information: खाद्य सुरक्षा जांच दलों ने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर खाद्य प्रतिष्ठानों और डेयरियों का निरीक्षण कर नमूने लिए। इसके साथ ही प्रतिष्ठानों पर पूर्व में किए गए जुर्मानों की राशि भी वसूल की।

By anil tomar

Publish Date: Thu, 22 Feb 2024 09:11 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 22 Feb 2024 02:20 PM (IST)

Gwalior News: खाद्य प्रतिष्ठानों से जांच दलों ने लिए नमूने, जुर्माना भी वसूला

HighLights

  1. नमूनों को चलित लैब के माध्यम से जांचा भी गया
  2. विद्यार्थियों को मिलावट की पहचान करने के सरल तरीके बताए

Gwalior Information: ग्वालियर (नप्र)। खाद्य सुरक्षा जांच दलों ने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर खाद्य प्रतिष्ठानों और डेयरियों का निरीक्षण कर नमूने लिए। इसके साथ ही प्रतिष्ठानों पर पूर्व में किए गए जुर्मानों की राशि भी वसूल की। चलित लैब के माध्यम से नमूनों को भी जांचा गया।

चलित खाद्य परीक्षण लैब ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय हाईस्कूल मिहोना, घाटीगांव ग्वालियर म.प्र. पर पहुंच कर विद्यालयीन छात्र- छात्राओं को खाद्य पदार्थो में मिलावट की पहचान करने के सरल तरीकों को बताया, जिनसे आप स्वयं भी घर पर भी खाद्य पदार्थो की शुद्धता जांच सकते है। साथ ही स्कूल परिसर शिक्षक एवं विद्यार्थीयो के बीच चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला (एमएफटीएल) से इन खाद्य पदार्थो के मिलावट के परीक्षण भी दिखाए गए। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से ढाई लाख रूपये जुर्माना राशि को वसूल किया गया। राकेश कन्नौजिया ने अवमानक मावा के प्रकरण में पैंतालीस हजार रूपये, होटल गोल्डन पैलेस सिटीसेंटर ने बीस हजार रुपये, होटल लैंडमार्क मानिक विलास कालोनी ने दो प्रकरणो में एक लाख रुपये, होटल शेल्टर पड़ाव ने 75 हजार रुपये, होटल आदित्याज ने दस हजार रूपये जुर्माना राशि को जमा किया गया।

जिला मूल्यांकन समिति को नई गाइडलाइन का भेजा प्रस्ताव

नई कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर उप जिला मूल्यांकन समिति ने प्रस्तावों पर मुहर लगाने के बाद बुधवार को जिला मूल्यांकन समिति के लिए भेज दिया है। अब जल्द जिला मूल्यांकन समिति की बैठक होगी। 1900 लोकेशनों पर पांच से 20 फीसद तक बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई है। नई लोकेशनों की संख्या 10 के लगभग तय की गई है और सात लोकेशनों को मर्ज किया गया है। संपदा-दो के भोपाल से मिले डाटा के आधार पर यह प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। वहीं बढ़ते ग्वालियर के क्षेत्रों में कई लोकेशनों पर पांच से सौ फीसद तक की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई है, कुछ लोकेशन ऐसी भी थीं जहां रजिस्ट्री ज्यादा हो रहीं और गाइडलाइन में रेट न के बराबर थे। आइएसबीटी, स्मार्ट सिटी व एलिवेटेड रोड सहित अन्य प्रोजेक्ट वाले क्षेत्र और जहां पर कारोबार ज्यादा हैं उनके रेट अगले वित्तीय वर्ष में जोड़े जाएंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    2000 से पत्रकारिता में हूं। दैनिक जागरण झांसी, नवभारत में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। दैनिक भास्कर भीलवाड़ा, अजमेर में रिपोर्टर रहा। 2007 से 2013 तक दैनिक भास्कर के मुरैना कार्यालय में ब्यूरो चीफ के रूप मे