Site visitors Jam in Delhi: किसान आंदोलन से गाजीपुर बॉर्डर पर NH-9 पर लगा भीषण जाम, घंटों फंसे रहे हजारों वाहन

किसानों ने एमएसपी की मांग को लेकर ‘दिल्ली कूच’ का एलान किया हुआ है। उनके इस एलान की वजह से राष्ट्रीय राजधानी व आस-पास के इलाकों के लोगों को समस्या का सामना कर पड़ रहा है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 21 Feb 2024 08:35 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 21 Feb 2024 08:35 PM (IST)

Traffic Jam in Delhi: किसान आंदोलन से गाजीपुर बॉर्डर पर NH-9 पर लगा भीषण जाम, घंटों फंसे रहे हजारों वाहन
किसान आंदोलन से लगा भीषण जाम।

HighLights

  1. किसानों के आंदोलन के चलते लगा जाम।
  2. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर हजारों गाड़ियां फंसी।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। किसानों ने एमएसपी की मांग को लेकर ‘दिल्ली कूच’ का एलान किया हुआ है। उनके इस एलान की वजह से राष्ट्रीय राजधानी व आस-पास के इलाकों के लोगों को समस्या का सामना कर पड़ रहा है। पुलिस ने दिल्ली के बॉर्डर इलाकों पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग कर रखी है, जिससे जाम की स्थिति बन गई है। सिंघु बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, डीएनडी फ्लाईवे पर जाम लगने से आम लोग परेशान हैं।

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे जाम लगने की वजह हजारों गाड़ियां फंस गई। दिनभर जाम से लोग परेशान रहे, लेकिन पीक आवर्स में स्थिति और ज्यादा खराब हो गई। एनएच-9 पर गाजीपुर में लंबा जाम लगा है।

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा जाम

बुधवार सुबह से पुलिस-प्रशासन ने दिल्ली-नोएडा के सभी बॉर्डर अपनी सख्ती बढ़ा दी थी, इसलिए सेक्टर-14ए स्थित चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी बॉर्डर, कालिंदी कुंज बॉर्डर पर जाम से लोगों को खासी परेशानी हुई। सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच में काम पर जाने वाले लोग गाड़ियों के बीच फंसे नजर आए।

किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाने की जिद पर अड़े हुए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता और सदस्य शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बुधवार सुबह से आंदोलन को लेकर रणनीति बनाने में लगे रहे।

22 फरवरी को एसकेएम की बैठक

किसान दिल्ली जाने के लिए बख्तरबंद भारी मशीनरी लेकर शंभू बॉर्डर पहुंचे हैं। दरअसल, किसानों को रोकने के लिए सरकार ने हरियाणा बॉर्डर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। कंक्रीट व भारी-भरकम बैरिकेड को तोड़ने के लिए किसान बख्तरबंद मशीनों के साथ पहुंचे हैं। आपको बता दें कि 500 संगठनों का गुट (एसकेएम) 22 फरवरी को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए बैठक करेगा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन