Kareena Kapoor Vs Shahid Kapoor; Dada Saheb Phalke Award 2024 Viral Video | करीना ने किया शाहिद को इग्नोर: दादा साहेब फाल्के अवार्ड में हुआ आमना-सामना, एक्ट्रेस ने नजरअंदाज कर डायरेक्टर से हाथ मिलाया
9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मंगलवार देर शाम मुंबई में दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। इस इवेंट में कई मशहूर बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। इसी दौरान रेड कारपेट पर एक्स कपल करीन कपूर खान और शाहिद कपूर का भी एक-दूसरे से सामना हो गया। यह मोमेंट कैमरे में कैद हो गया और वीडियो वायरल हो गया।

जब करीना, शाहिद के सामने से गुजरीं तब वो डायरेक्टर राज और डीके के साथ खड़े हुए थे।
शाहिद को इग्नोर कर डायरेक्टर से हाथ मिलाया
इस वीडियो में शाहिद पहले से ही रेड कारपेट पर फिल्ममेकर्स राज एंड डीके के साथ ट्रॉफी पकड़े खड़े नजर आ रहे हैं। तीनों एक-दूसरे से चर्चा करने में बिजी थे और तभी हैवी लहंगा पहने करीना कपूर रेड कारपेट पर उतरीं। करीना तीनों के सामने से गुजरीं और उन्होंने शाहिद को इग्नोर करते हुए उनके बाद खड़े फिल्ममेकर से हाथ जरूर मिलाया।

करीना ने शाहिद को इग्नोर करते हुए उनके साथ खड़े डायरेक्टर से हाथ मिलाया।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए अलग-अलग रिएक्शंस
इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस ने इस पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘इग्नोर उसी को करते हैं जिसके लिए दिल में जगह होती है।’ वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘करीना ने पहले शाहिद को इग्नोर किया और फिर बाद में साइड से देखा..।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘करीना ने सैफ के लिए शाहिद को डिच किया था और यह हम सभी जानते हैं।’



‘फिदा’ के सेट पर पहली बार मिले थे शाहिद-करीना
करीना और शाहिद ने 2004 में फिल्म ‘फिदा’ के सेट पर एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। 2007 तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था। फिर दोनों फिल्म ‘जब वी मेट’ की शूटिंग के दौरान अलग हो गए। दोनों ने 2016 में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में भी साथ काम किया था पर दोनों का उसमें कोई सीन नहीं था।

2004 में रिलीज हुई शाहिद-करीना की यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।
शाहिद से ब्रेकअप के बाद करीना ने किया सैफ को डेट
शाहिद से ब्रेकअप के बाद करीना ने एक्टर सैफ अली खान को डेट किया। 2012 में दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे हैं। वहीं शाहिद ने जुलाई 2015 में मीरा राजपूत से शादी कर ली। कपल के दो बच्चे, बेटी मीशा और बेटा जैन हैं।

