Indore Information: इंदौर के देपालपुर में अवैध रूप से बायो डीजल बेचने वाले पंप पर कार्रवाई
Indore Information: साम्राज्य बायो डीजल पंप पर अवैध डिस्पेंसिंग यूनिट के माध्यम से बड़े वाहनों में बायो डीजल डाला जा रहा था।
By Udaypratap Singh
Publish Date: Wed, 21 Feb 2024 06:31 PM (IST)
Up to date Date: Wed, 21 Feb 2024 06:31 PM (IST)

Indore Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अवैध रूप से बायो डीजल की बिक्री करने वाले देपालपुर के गांव धरावरा के पंप पर मंगलवार देर रात कार्रवाई कर खाद्य विभाग की टीम ने पंप को सील किया। यहां संचालित साम्राज्य बायो डीजल पंप पर अवैध डिस्पेंसिंग यूनिट के माध्यम से बड़े वाहन के ईंधन टैंक में बायो डीजल डाला जा रहा था।
पंप संचालक चार-पांच माह से अवैध रूप से बायो डीजल की रीफिलिंग का काम कर रहा था। मौके पर पहुंचकर खाद्य नियंत्रक एमएल मारू व सहायक आपूर्ति अधिकारी प्रदीप जैन व उनके दल को पंप पर एक छोटा डीजल टैंकर मिला। इसमें 90 लीटर बायो डीजल था। इसके अलावा पंप पर बने 20 हजार लीटर क्षमता के अंडरग्राउंड टैंक में 1842 लीटर बायो डीजल पाया गया।
ट्रक चालकों को फोन पर जानकारी देकर बुलाया था पंप मालिक
मौका पर मिले पंप मैनेजर अर्जुन सिंह बताया कि वो पंप मालिक शुभम भानपुरकर के आदेश पर अवैध रूप से बायो डीजल ब्रिकी का काम कर रहा था। उसने बताया कि पंप संचालक ट्रक चालकों को फोन पर जानकारी देकर बायो डीजल भरने के लिए बुलाता था। खाद्य विभाग की टीम ने बायो डीजल वाले टैंकर वाहन को जब्त किया, जिसमें से 300 लीटर बायो डीजल डेड स्टाक को अंडरग्राउंड टैंक में सील किया गया। इसके अलावा पेट्रोल पंप परिसर को एवं डिस्पेंसिंग यूनिट को भी सील किया गया।


