When Akshay obtained injured through the capturing of the movie | जब फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय हुए थे घायल: पानी के अंदर खून बहने लगा, शार्क ने पीछा किया; बोले- मैं मर भी सकता था

48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे ‘ब्लू’ फिल्म की शूटिंग के वक्त अक्षय पानी के अंदर घायल हो गए थे। उनके लगातार खून बह रहा था और शार्क अक्षय का पीछा करने लगी थी।

अक्षय ने शूटिंग के दौरान घायल होने का किस्सा शेयर किया
अक्षय कुमार फिल्मों में ज्यादातर अपने स्टंट खुद करते हैं। लेकिन कुछ साल पहले उनमें से एक खतरनाक स्टंट एक्टर की जिंदगी खत्म कर सकता था। अक्षय कुमार की फिल्म ‘ब्लू’ साल 2009 में रिलीज हुई थी। अक्षय ने इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक भयानक किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा- मैं ऑक्सीजन टैंक के बिना शूटिंग कर रहा था। ऐसे में पानी के भीतर अपने शरीर के मूवमेंट को ठीक तरह से कंट्रोल नहीं कर पाया। मेरा सिर एक डूबे हुए जहाज से टकराया और मैं पानी के अंदर 150 फीट नीचे जाकर गिरा। मैं घायल हो गया था। खूब खून भी निकल रहा था। मैं शॉक में था। सच कहूं तो मैं उस वक्त मर भी सकता था। यहां तक कि पानी के अंदर रहने वाली कोई खतरनाक शार्क मुझे खा भी सकती थी।

मैं शार्क का शिकार भी बन सकता था
अक्षय ने आगे बताया- जैसे ही मैं घायल हुआ, हर कोई दहशत में आ गया था। मुझे याद है उस समय मेरे आसपास 45-50 शार्क थीं। दो शार्क ने वास्तव में खून की महक महसूस की और मेरी ओर आने लगीं। जैसे ही मैं तैरकर सुरक्षित वापस आया, उनमें से एक शार्क ने समुद्र के ऊपर तक मेरा पीछा किया।

लगभग 100 करोड़ के बजट में बनी थी फिल्म ‘ब्लू’
हॉलीवुड के फेमस अंडरवाटर सिनेमैटोग्राफी स्पेशलिस्ट पीट जुकारिनी, जो ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ में अपने काम के लिए जाने जाते हैं, और ‘इंडियाना जोन्स’ के जेम्स बोमलिक भी ‘ब्लू’ की शूटिंग के दौरान टीम का हिस्सा थे।

अक्षय ने कहा कि उन्हें उस वक्त तो डर नहीं लगा लेकिन बाद में जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो उन्हें एहसास हुआ कि कुछ भी हो सकता था। अक्षय कुमार ने आगे कहा-मुझे एहसास हुआ कि शार्क आपके लिए तब तक खतरा नहीं हैं जब तक उन्हें आपसे खतरा महसूस न हो।

साल 2009 में इस फिल्म की रिलीज के समय, ‘ब्लू’ के निर्माताओं ने दावा किया था कि ये ‘अब तक की सबसे महंगी फिल्म’ थी। इसमें संजय दत्त, लारा दत्ता, जायद खान और कटरीना कैफ भी थे।

अक्षय कुमार वाइफ ट्विंकल के साथ।

अक्षय कुमार वाइफ ट्विंकल के साथ।

अक्षय कुमार के आने वाले प्रोजेक्ट्स
जल्द ही अक्षय फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी होंगे। 300 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी इस एक्शन फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।

इसके अलावा अक्षय ‘सिंघम अगेन’ में भी दिखाई देंगे। रोहित शेट्टी की ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की ये तीसरी फिल्म होगी। इस मल्टीस्टारर फिल्म की स्टारकास्ट की लिस्ट भी काफी लंबी है। अक्षय कुमार के अलावा इसमें अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ समेत अन्य स्टार्स भी नजर आएंगे। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अक्षय कुमार डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ।

अक्षय कुमार डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ।