महाराष्ट्र: बारामती से अजित पवार की पत्नी के चुनाव लड़ने पर शरद पवार और सुप्रिया सुले की प्रतिक्रिया
Who’s Sunetra Pawar: अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार एक राजनीतिक परिवार से आती हैं। उनके भाई पदमसिंह पाटिल वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और पूर्व मंत्री हैं।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 17 Feb 2024 12:06 PM (IST)
Up to date Date: Sat, 17 Feb 2024 01:26 PM (IST)

HighLights
- अजित पवार ने दिए बारामती सीट से पत्नी को उतारने के संकेत
- ऐसा हुआ तो भाभी-ननद के बीच होगा रोमांचक मुकाबला
- बारामती सीट पर रहा है पवार परिवार का कब्जा
एजेंसी, बारामती (Baramati Lok Sabha Seat)। महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी टूटने के बाद बारामती लोकसभा सीट के समीकरण भी बदलते नजर आ रहे हैं। यह सीट अब तक पवार परिवार का गढ़ रही और सुप्रिया सुले यहीं से चुनकर लोकसभा जाती रही हैं।
अब अजित पवार ने संकेत दिए हैं कि वे सुप्रिया सुले के खिलाफ बारामती लोकसभा सीट से अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को टिकट दे सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो भाभी और ननद के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
सुप्रिया सुले ने 2009 से लगातार तीन बार बारामती से जीत दर्ज की है। इससे पहले वह 2006 से 2009 तक राज्यसभा सदस्य थीं।
सुप्रिया सुले की प्रतिक्रिया
यह लोकतंत्र है, यहां हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और कष्टकारक है कि कल जिस तरह से संसदीय प्रक्रियाओं का मजाक उड़ाया गया, वह हम जैसे प्रतिबद्ध और समर्पित लोगों के लिए बहुत दर्दनाक था… मुझे आश्चर्य और निराशा है कि अजित पवार जैसा वरिष्ठ नेता ऐसा कुछ कह रहा है। – सुप्रिया सुले
#WATCH | Delhi: On Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar’s assertion, NCP-Sharadchandra Pawar chief Supriya Sule says, “It is a democracy, everybody right here has the correct to contest elections and therefore it is a truthful factor to say. However, it is very unlucky and painful that the temple of… pic.twitter.com/VN5AYW9ms7
— ANI (@ANI) February 17, 2024
वहीं, शरद पवार ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव में खड़े होने का अधिकार है। अगर कोई उस अधिकार का प्रयोग कर रहा है तो इसके बारे में शिकायत करने का कोई कारण नहीं है। हमें अपना पक्ष लोगों के सामने रखना चाहिए। लोग जानते हैं कि हमने पिछले 55-60 वर्षों में क्या किया है।
Who’s Sunetra Pawar: मिलिए अजित पवार की पत्नी से
- अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार एक राजनीतिक परिवार से आती हैं। उनके भाई पदमसिंह पाटिल वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और पूर्व मंत्री हैं।
- सुनेत्रा और अजित पवार के दो बेटे हैं- जय और पार्थ पवार। जय परिवार का बिजनेस संभालते हैं, वहीं पार्थ राजनीतिक महत्वाकांक्षा रखते हैं। उन्होंने मावल से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।
- बारामती के लोगों के लिए सुनेत्रा नया नाम नहीं है। वे इस क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में लगी रहती है। खास बात यह भी है कि अजित पवार के ताजा बयान से पहले ही उन्होंने क्षेत्र में प्रचार शुरू कर दिया है। उनकी तस्वीर वाला एक प्रचार वाहन क्षेत्र में घूम रहा है।
- आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सुनेत्रा पवार 2010 में स्थापित एक गैर सरकारी संगठन एनवायर्नमेंटल फोरम ऑफ इंडिया की संस्थापक हैं। वह भारत में इको-विलेज की अवधारणा को काम कर रही हैं।
- सुनेत्रा पवार स्वदेशी और प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान विद्या प्रतिष्ठान के लिए ट्रस्टी के रूप में काम करती हैं। 2011 से फ्रांस में विश्व उद्यमिता मंच की थिंक टैंक सदस्य रही हैं।
#WATCH | Maharashtra: Footage of Deputy CM Ajit Pawar’s spouse Sunetra Pawar had been seen together with the NCP image in Baramati. pic.twitter.com/qcZSB1Qitl
— ANI (@ANI) February 17, 2024





