बिहार: लालू के बयान पर बोले नीतीश- ‘कौन क्या कहता है, चक्कर में मत पड़िए, हम BJP के साथ ही हैं’

Lok Sabha Election 2024: एक दिन पहले लालू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि यदि नीतीश कुमार एक बार फिर महागठबंधन में आते हैं, तो उनके लिए हमारा दरवाजा बंद नहीं है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 16 Feb 2024 12:00 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 17 Feb 2024 12:28 PM (IST)

बिहार: लालू के बयान पर बोले नीतीश- ‘कौन क्या कहता है, चक्कर में मत पड़िए, हम BJP के साथ ही हैं’
नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि पिछली सरकार में जो गड़बड़ियां हुई हैं, उसकी जांच होगी।

HighLights

  1. चुनाव आयोग किसी भी दिन कर सकता है लोकसभा चुनावों की घोषणा
  2. चुनाव का शेड्यूल घोषित होते ही देश में लग जाएगी आचार संहिता
  3. चुनाव से पहले राजनीति तेज, बयानबाजी भी खूब

एजेंसी, पटना। लोकसभा चुनाव से पहले देश में सियासी हलचल तेज है। एक तरफ भाजपा की अगुवाई में मजबूत होता NDA है, तो दूसरी ओर कांग्रेस के नेतृत्व वाला INDI गठबंधन है। हर पार्टी और हर नेता चुनाव से पहले अपना सुरक्षित ठोर ढूंढ रहा है। बयानबाजी भी खूब हो रही है। शक्ति प्रदर्शन हो रहे हैं। यहां पढ़िए आज की सियासी खबर

एक दिन पहले लालू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि यदि नीतीश कुमार एक बार फिर महागठबंधन में आते हैं, तो उनके लिए हमारा दरवाजा बंद नहीं है। शुक्रवार को जब मीडिया ने पूछा कि नीतीश कुमार वापस आते हैं तो क्या करेंगे? इस पर अब नीतीश का जवाब भी आ गया है।

लालू यादव के बयान पर नीतीश का जवाब

VIDEO | Here is what Bihar CM @NitishKumar stated when requested about RJD chief Lalu Prasad Yadav’s ‘doorways all the time open’ remarks.

“It would not matter who’s saying what. We (JD-U and BJP) have united once more. We had been collectively earlier than and had labored collectively and can proceed to take action.” pic.twitter.com/M6Sfrct9kX

— Press Belief of India (@PTI_News) February 17, 2024

नीतीश कुमार ने शनिवार को लालू यादव के बयान का जवाब दिया। बिहार के मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि कौन क्या कहता है, इस चक्कर में मत पड़िए, हम भाजपा के साथ हैं और रहेंगे।

इस पर लालू यादव ने कहा कि जब आएंगे, तब देखेंगे। किसी के लिए हमारे दरवाजे बंद नहीं हैं। वहीं राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर लालू ने कहा कि कोई कमी नहीं है।

राष्ट्रपति ने लोकसभा और राज्यसभा का किया सत्रावसान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कर दिया। संसद के बजट सत्र को पिछले सप्ताह शनिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। लोकसभा सचिवालय के एक बयान के अनुसार, लोकसभा का 15वां सत्र जो 31 जनवरी, 2024 को शुरू हुआ था, उसका राष्ट्रपति ने 15 फरवरी, 2024 को सत्रावसान कर दिया।

राज्यसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने 15 फरवरी 2024 को राज्यसभा का भी सत्रावसान कर दिया, जिसे 10 फरवरी को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। सत्रावसान किसी संसद सत्र का औपचारिक समापन होता है, जिसे राष्ट्रपति के आदेश पर ही किया जा सकता है। बजट सत्र 17वीं लोकसभा का अंतिम सत्र था।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

RDA Replace: पांच वर्ष में बदले 8 सीईओ, 9000 मकानों का निर्माण चार साल पिछड़ने से उपभोक्ताओं पर बढ़ा बोझ

बीते पांच वर्षों में रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) में आठ सीईओ बदल चुके है और इसका असर यह देखने को मिला है कि वर्ष 2020-21तक विभिन्न प्रोजेक्टों में पूरे होने वाले 9000 फ्लैटों के निर्माण में लेटलतीफी हुई है।

By Parag Mishra

Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 10:25 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 10:25 AM (IST)

RDA Update: पांच वर्ष में बदले 8 सीईओ, 9000 मकानों का निर्माण चार साल पिछड़ने से उपभोक्ताओं पर बढ़ा बोझ

HighLights

  1. – उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ा, निर्धारित शुल्क से 25 से 35 प्रतिशत का भार
  2. – बहुत से उपभोक्ता कोर्ट जाने की तैयारी में

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। बीते पांच वर्षों में रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) में आठ सीईओ बदल चुके है और इसका असर यह देखने को मिला है कि वर्ष 2020-21तक विभिन्न प्रोजेक्टों में पूरे होने वाले 9000 फ्लैटों के निर्माण में लेटलतीफी हुई है। फ्लैट में लेटलतीफी का असर यह हुआ है कि उपभोक्ताओं पर इसका बोझ पूरी तरह से बढ़ गया है और अब उन्हें 25 से 35 प्रतिशत तक ज्यादा शुल्क देना पड़ रहा है। बहुत से उपभोक्ताओं को तो अभी तक उनका आशियाना भी नहीं मिल पाया है और वे कोर्ट की शरण में जाने को तैयार है।

जानकारी के अनुसार रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) में कमल विहार, इंद्रप्रस्थ और बोरिया खुर्द में विभिन्न रहवासी प्रोजेक्टों में करीब 9000 फ्लैटों का निर्माण होना था। वर्ष 2017-18 से ही इनकी बुकिंग शुरू हो गई थी और वर्ष 2020-21 तक पूरा भी हो जाना था, लेकिन अपने निर्धारित समय में फ्लैटों का निर्माण नहीं हो पाया और उपभोक्ताओं को उनके सपनों के आशियाने के लिए 25 से 35 प्रतिशत कीमत ज्यादा देनी पड़ रही है। साथ ही खास बात यह है कि उपभोक्ताओं को अभी तक उनका मकान नहीं मिल पाया है। अधिकारियों का कहना है कि अभी भी उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी चाहिए,जो जल्द से जल्द प्रोजेक्टों को पूरा करवाएं।

अधिकारियों का यह है कहना

आरडीए के अधिकारियों का कहना है कि इन प्रोजेक्टों में लेटलतीफी के पीछे मुख्य कारण यहां स्टाफ की कमी है। इसके साथ ही बीते कुछ वर्षों में यहां प्रोजेक्ट पूरा करने से कहीं ज्यादा ध्यान वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने में ही रहा। इसके चलते भी प्रोजेक्ट में देरी हुई।

इन्होंने यह कहा

मकान अभी तक नहीं मिला और कीमत भी बढ़ गई

कमल विहार से सेक्टर 11 में बन रहे प्रोजेक्ट में फ्लैट की बुकिंग कराने वाले देव्रत साहू ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में यहां फ्लैट बुकिंग कराया था। अब तक उन्हें यह नहीं मिला है और कीमत 5.50 लाख से बढ़कर 8.50 लाख तक पहुंच गया है। अभी उन्हें किराये के मकान में रहना पड़ रहा है,वे इस मामले में रेरा में शिकायत की तैयारी कर रहे है।

निर्धारित कीमत से महंगा हो गया मकान

धनुर्धर पटेल ने बताया कि प्रोजेक्ट की लेटलतीफी के चलते उन्हें मिलने वाला मकान काफी महंगे में मिल रहा है। विभाग द्वारा की गई गलती की सजा उपभोक्ताओं को मिल रही है। विभाग ने अगर काम में थोड़ी भी तेजी दिखाई होती है तो उपभोक्ताओं को समय पर मकान मिलता और कीमत भी नहीं बढ़ती

नहीं मिल पाया मकान

विकास मिश्रा ने बताया कि कमल विहार सेक्टर 4 में उन्होंने वर्ष 2018 में फ्लैट बुक कराया था। पैसा जमा कराने के बाद के बाद भी अभी तक मकान नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि जितनी कीमत में फ्लैट मिलना था,अब उसकी कीमत भी 30 से 35 प्रतिशत ज्यादा हो गई है। विभाग द्वारा भी कोई संपर्क नहीं किया जा रहा है।

इस प्रकार रहा कार्यकाल

1. नरेंद्र शुक्ल का कार्यकाल 26 मार्च 2018 से लेकर 8 जुलाई 2019 तक रहा

2.प्रभात मलिक का कार्यकाल 8 जुलाई 2019 से लेकर 15 नवंबर 2019 तक रहा

3. भीम सिंह का कार्यकाल 16 नवंबर 2019 से लेकर 27 मई 2020 तक रहा

4.अय्याज तंबोली का कार्यकाल 29 मई 2020 से लेकर 13 सितंबर 2021 तक रहा

5.ऋतुराज रघुवंशी का कार्यकाल 14 सितंबर 2021 से लेकर 14 जनवरी 2022 तक रहा

6. अभिजीत सिंह का कायर्काल 15 जनवरी 2022 से लेकर 18 अप्रैल 2022 तक रहा

7. चंद्रकांत वर्मा का कार्यकाल 19 अप्रैल 2022 से लेकर 30 जून 2022 तक अच्छा रहा

8. धर्मेश कुमार साहू का कार्यकाल 1 जुलाई 2022 से शुरू हुआ, वर्तमान में यह पंजीयक महानिरीक्षक के पद पर है

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्ष 2007 में दिल्‍ली की भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने दिल्‍ली में अलग-अलग संस्‍थानाें में दो वर्ष सेवा दी। इसके बाद मैंने हिंदुस्‍तान न्‍यूजपेपर मे

IND vs ENG third Take a look at 4th day LIVE: दूसरी पारी में अजेय बढ़त की तैयारी में टीम इंडिया, जानिए मैच का अब तक का हाल

IND vs ENG third Take a look at 4th day LIVE Scorecard: भारत की दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 19 रन बनाए, जबकि रजत पाटीदार खाता नहीं खोल सके।

By Arvind Dubey

Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 09:08 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 09:08 AM (IST)

IND vs ENG 3rd Test 4th day LIVE: दूसरी पारी में अजेय बढ़त की तैयारी में टीम इंडिया, जानिए मैच का अब तक का हाल
मैच के चौथे और खासतौर पर पांचवें दिन बल्लेबाजी आसान नहीं होगी।

HighLights

  1. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट जारी
  2. अभी दोनों टीमें 1-1 से हैं बराबर, सीरीज के लिए निर्णायक हो सकता है आज का खेल
  3. यहां पढ़िए मैच रिपोर्ट और जानिए ताजा स्कोर

एजेंसी, राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट का रविवार को चौथा दिन है। यह दिन निर्णायक साबित हो सकता है। भारत की दूसरी पारी जारी है और रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि दूसरी पारी में विशाल बढ़त हासिल करने के बाद अंग्रेजों को बल्लेबाजी के लिए बुलाया जाए। मैच के चौथे और खासतौर पर पांचवें दिन बल्लेबाजी आसान नहीं होगी।

IND vs ENG third Take a look at 4th day LIVE Scorecard

  • भारत पहली पारी: 445 रन (रोहित शर्मा 131 रन, रविंद्र जडेजा 112 रन, सरफराज खान 62 रन)
  • इंग्लैंड पहली पारी: 319 रन (बेन डेकट 153 रन, मोहम्मद रिजाज 84 रन देकर 4 विकेट)
  • IND vs ENG third Take a look at 4th day: ताजा स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें

    तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 196 रन बना लिए थे। इस तरह टीम इंडिया की कुल बढ़त 322 रन हो गई थी। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया। वे 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल 65 रन और कुलदीप यादव 3 रन पर नाबाद थे।

    भारत की दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 19 रन बनाए, जबकि रजत पाटीदार खाता नहीं खोल सके।

    दत्ताजीराव की याद में काली पट्टी बांधकर उतरी भारतीय टीम

    इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में बांह में काली पट्टी बांधी। भारत के लिए 1951 से 1962 के बीच 11 टेस्ट खेलने वाले दत्ताजीराव का 13 फरवरी को निधन हो गया था। वह भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर थे। दत्ताजीराव पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कोच अंशुमन गायकवाड़ के पिता थे।

    • ABOUT THE AUTHOR

      करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

    Delhi: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन, पीएम मोदी करेंगे संबोधित, पढ़िए अब तक की बड़ी बातें

    BJP nationwide conference 2024 LIVE Updates: राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन राजनीतिक प्रस्ताव रखा है, जिसमें मोदी की गारंटी, किसान कल्याण और नारी शक्ति वंदन अधिनियम समेत कई अन्य मुद्दे को शामिल किया गया।

    By Arvind Dubey

    Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 08:35 AM (IST)

    Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 08:35 AM (IST)

    Delhi: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन, पीएम मोदी करेंगे संबोधित, पढ़िए अब तक की बड़ी बातें
    पीएम मोदी ने कहा कि श्मामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए लड़ाई लड़ी। भाजपा का 370 लोकसभा सीट जीतना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगा।

    HighLights

    1. 11 हजार से अधिक पदाधिकारी जुटे हैं दिल्ली में
    2. पहले दिन मोदी की गारंटी पर प्रस्ताव पारित
    3. लोकसभा चुनाव में कमल का फूल होगा हर सीट पर प्रत्याशी

    एजेंसी, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रहे भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का रविवार को दूसरा और अंतिम दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ समापन होगा। आज अमित शाह का संबोधन भी अहम माना जा रहा है जो इंडी गठबंधन पर बोल सकते हैं।

    BJP nationwide conference 2024 LIVE Updates

    राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन राजनीतिक प्रस्ताव रखा है, जिसमें मोदी की गारंटी, किसान कल्याण और नारी शक्ति वंदन अधिनियम समेत कई अन्य मुद्दे को शामिल किया गया।

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियां गिनाते हुए तीसरी बार भी एनडीए की सरकार बनने का दावा किया।

    वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में राम मंदिर का जिक्र किया और कहा कि आज हर रामभक्त और सनातनी प्रफुल्लित है।

    भाजप ने संकेत दिया कि वह चुनाव में जनता के बीच विपक्ष की जाति आधारित राजनीति बनाम मोदी की विकासवाद की नीति का विमर्श रखने के साथ ही बंगाल के संदेशखाली की शर्मनाक घटना को भी उछालना चाहेगा।

    • ABOUT THE AUTHOR

      करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

    Bilaspur Crime Information: चोरी का बर्तन बेचने पहुंचे चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, दुकान का शटर उठाकर चाकलेट और ड्राइफ्रुट ले गए चो

    आरोपित ने शहरी क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इन मामलों में अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई की है। कोनी क्षेत्र के ग्राम जलसो में दिया था घटना को दिया अंजाम।

    By Mohammad Safraj Memon

    Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 08:48 AM (IST)

    Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 08:49 AM (IST)

    Bilaspur Crime News: चोरी का बर्तन बेचने पहुंचे चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, दुकान का शटर उठाकर चाकलेट और ड्राइफ्रुट ले गए चो
    चोरी के जेवर और बर्तन जब्त

    नईदुनिया प्रतिनिधि,बिलासपुर। कोनी क्षेत्र के ग्राम जलसो में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बर्तन बेचने पहुंचे युवकों को एसीसीयू की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से चोरी के जेवर और बर्तन जब्त कर कोनी पुलिस के हवाले किया गया है। कोनी पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया है। एसीसीयू की टीम को सूचना मिली कि तोरवा क्षेत्र में रहने वाले कुछ युवक चोरी के बर्तन और जेवर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इस पर एसीसीयू की टीम ने तोरवा में रहने वाले तुलेश यादव (30) और करण सूर्यवंशी (29) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने अपने दोस्तों बंसत सूर्यवंशी (36), पिताम्बर विश्वकर्मा (45) निवासी चिंगराजपारा सरकंडा, सुनील अहिरवार (27) निवासी टिकरापारा के साथ कोनी क्षेत्र के ग्राम जलसो में रहने वाले रामकुमार सूर्यवंशी के मकान में चोरी की घटना को अंजाम देना बताया।

    एसीसीयू की टीम ने मामले को कोनी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर और बर्तन जब्त कर लिया है। कई मामले दर्ज हैं आरोपित के खिलाफ तोरवा क्षेत्र में रहने वाले करण सूर्यवंशी के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं। आरोपित ने शहरी क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इन मामलों में अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई की है। गतिविधियां संदिग्ध होने के कारण वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। एसपी आए तो नींद से जागी क्राइम ब्रांच- क्राइम ब्रांच को बने लंबे समय बीत चुके हैं और इनकी पिछले एक साल की उपलब्धि देखी जाए तो वह किसी थाने की कार्रवाई से भी कम होगी।

    जिले के गिने-चुने स्टाफ को ही बार-बार ब्रांच में मौका दिया जाता है, जिसका फायदा ये अलग तरह से उठाते हैं। दूसरी ओर नए एसपी के आते ही ब्रांच की टीम खुद को एक्टिव दिखाने के लिए इधर-उधर हाथ-पैर मारना शुरू कर दी है। नए एसपी के आने की भनक से पहले ही सक्रिय रहने वाले जुआरी-सटोरिए, कबाड़ी गायब हो गए हैं। जबकि, इसके पहले ब्रांच के ही संरक्षण में जुआ-सट्टा, क्रिकेट सट्टा जैसे अवैध काम संचालित होने के लगातार आरोप लगते रहे हैं। टीम में ये रहे शामिल चोरी के मामले को सुलझाने वाले टीम में कोनी थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, एसीसीयू के प्रभारी एसआइ कृष्णा साहू, एएसआइ संतोष पात्रे, सुरेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक रामअवातार सिंह, एसीसीयू के एएसआइ शोमनाथ यादव, प्रधान आरक्षक देवमून पुहूप, आरक्षक बलबीर सिंह, तरुण केशरवानी शामिल रहे।

    दुकान का शटर उठाकर चाकलेट और ड्राइफ्रुट ले गए चोर

    बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। तारबाहर क्षेत्र के विनोबा नगर में चोरों ने किराना दुकान का शटर उठाकर चाकलेट, ड्राईफ्रूट और सौंदर्य प्रसाधन पार कर दिया। दुकान संचालक ने घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।विनोबा नगर में रहने वाले दीपक अग्रवाल व्यवसायी हैं। कालोनी में ही उनकी किराने की दुकान है। शुक्रवार की रात वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार की सुबह जब वे दुकान पर आए तो शटर उठा हुआ था। शटर खोलकर वे अंदर गए तो सामान बिखरा हुआ था। शटर उठाकर घुसे चोरों ने दुकान से महंगा चाकलेट, फेसवाश, डिओड्रेंट, फेस क्रीम, शैंपू, ड्राईफ्रूट और तीन हजार नकद पार कर दिए थे। व्यवसायी ने घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है।

    • ABOUT THE AUTHOR

      वर्ष 2010 में गुरु घासीदास विश्‍वविद्यालय, बिलासपुर से ग्रेजुएशन किया है। तत्पश्चात शिक्षा एवं कार्य को आगे बढ़ते हुए मैं दैनिक प्रजापति, इवनिंग टाइम्स एवं लोकस्वर में पत्रकारिता करियर की शुरुआत की 2012—13 मैंन

    Famend Urdu poet Gulzar and Sanskrit scholar Jagadguru Rambhadracharya might be awarded with 58th Jnanpith Award | गुलजार को मिलेगा 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार: संस्कृत विद्वान जगद्गुरु रामभद्राचार्य के साथ होंगे सम्मानित, कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर दी बधाई

    50 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    शनिवार को 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार की घोषणा हो गई है। इसकी घोषणा करते हुए ज्ञानपीठ चयन समिति ने बताया कि इस साल मशहूर गीतकार और कवि गुलजार और संस्कृत विद्वान जगद्गुरु रामभद्राचार्य को इसके लिए चुना किया गया है। इन दोनों को ही 58वें ज्ञानपीठ समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

    कवि कुमार विश्वास ने यह ट्वीट कर गुलजार और जगद्गुरु रामभद्राचार्य को बधाई दी।

    कवि कुमार विश्वास ने यह ट्वीट कर गुलजार और जगद्गुरु रामभद्राचार्य को बधाई दी।

    कवि कुमार विश्वास ने दी बधाई
    कवि कुमार विश्वास ने इस मौके पर गुलजार और जगद्गुरु रामभद्राचार्य को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘परमपूज्य तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज को संस्कृत भाषा के लिए व आदरणीय अग्रज श्री गुलजार साहब को उर्दू भाषा के लिए ज्ञानपीठ सम्मान घोषित होने पर मेरे इन दोनों अत्यंत आदरणीयों को सादर अशेष शुभकामनाएं।’

    कई अवॉर्ड्स से नवाजे जा चुके हैं गुलजार
    गुलजार को हिंदी सिनेमा के महानतम गीतकार और लेखकों में से एक माना जाता है। इससे पहले उन्हें 2002 में उर्दू के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार, 2004 में पद्म भूषण, 2008 में अकेडमी अवॉर्ड, 2010 में ग्रैमी अवॉर्ड और 2013 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा उनके नाम 5 नेशनल अवॉर्ड समेत कई और अवॉर्ड्स भी हैं।

    गुलजार ने अपने करियर की शुरुआत बिमल रॉय और ऋषिकेश मुखर्जी जैसे डायरेक्टर्स के साथ की थी। बतौर गीतकार उनकी फिल्म 'बंदिनी' थी जो 1963 में रिलीज हुई थी।

    गुलजार ने अपने करियर की शुरुआत बिमल रॉय और ऋषिकेश मुखर्जी जैसे डायरेक्टर्स के साथ की थी। बतौर गीतकार उनकी फिल्म ‘बंदिनी’ थी जो 1963 में रिलीज हुई थी।

    क्या है ज्ञानपीठ पुरस्कार
    यह भारत का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार है। यह पुरस्कार भारतीय ज्ञानपीठ न्यास द्वारा भारतीय साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। इससे सम्मानित होने वाले व्यक्ति को 11 लाख रुपये की धनराशि दी जाती है। इसके अलावा प्रशस्ति पत्र के साथ ही वाग्देवी की कांस्य प्रतिमा भी दी जाती है।

    यह पुरस्कार पहली बार 1965 में मलयालम कवि जी. शंकर कुरुप को उनके कविता संग्रह ओडक्कुझल के लिए दिया गया था।

    Sanjay Dutt was the primary selection for the position of Kattappa in Baahubali | कटप्पा के रोल के लिए पहली पसंद थे संजय दत्त: जेल में थे संजू इसलिए उन्हें कास्ट नहीं कर पाए मेकर्स

    43 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली’ में कटप्पा का रोल निभाकर एक्टर सत्यराज घर-घर में मशहूर हो गए थे। पर क्या आप जानते हैं कि मेकर्स के लिए इस रोल में पहली पसंद बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त थे?

    ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर राजामौली के पिता और फिल्म के राइटर वी विजयेंद्र प्रसाद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो फिल्म में संजय को कास्ट करना चाहते थे पर उस वक्त संजू जेल में थे। ऐसे में मेकर्स के पास सेकेंड ऑप्शन सत्यराज ही थे।

    संजय ने हाल ही में साउथ में फिल्म 'लियो' में विलेन का रोल प्ले किया था।

    संजय ने हाल ही में साउथ में फिल्म ‘लियो’ में विलेन का रोल प्ले किया था।

    ‘बाहुबली’ के लिए फर्स्ट चॉइस थे प्रभास
    एक इंटरव्यू में प्रसाद ने बताया था, ‘फिल्म में बाहुबली के रोल के लिए प्रभास ही हमारी फर्स्ट चॉइस थे। इसी तरह कटप्पा का किरदार हमने संजय दत्त को सोचकर लिखा था। पर चूंकि उस वक्त वो जेल में थे ऐसे में उन्हें कास्ट करना संभव ही नहीं हो पाया। ऐसे में दूसरे ऑप्शन के तौर पर हमारे पास सत्यराज थे।’

    2015 में रिलीज हुई बाहुबली द बिगनिंग ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 से 650 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

    2015 में रिलीज हुई बाहुबली द बिगनिंग ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 से 650 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

    पावरफुल फीमेल कैरेक्टर्स चाहते थे राजामौली
    प्रसाद ने आगे बताया, ‘मेरे बेटे (राजामौली) ने मुझसे कहा कि वाे एक फिल्म बनाना चाहते हैं। वो चाहते थे कि यह एक कॉस्ट्यूम ड्रामा हो जिसमें कुछ अच्छे एक्शन सीन शूट किए जाएं। साथ ही वो कुछ पावरफुल फीमेल कैरेक्टर्स पेश करना चाहते थे और कुछ ग्रे कैरेक्टर्स भी।

    4 से 5 महीने में तैयार की थी स्क्रिप्ट
    इसके बाद प्रसाद ने सबसे पहले फिल्म के लिए कटप्पा का किरदार लिखा। उन्होंने आगे बताया, ‘अगली सुबह मैंने राजामौली को कटप्पा के किरदार का छोटा सा इंट्रोडक्शन दिया। इसके बाद मैंने उन्हें एक और सीन सुनाया जिसमें एक मां अपने बच्चे को गोद में लेकर नदी पार करने की कोशिश करती है। यह सीन सुनाया इस सुपरहिट फ्रेंचाइज का ओपनिंग सीन बना। इसके बाद 4 से 5 महीने में इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर दी।

    2017 में रिलीज हुई बाहुबली 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1 हजार 810 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। यह दंगल के बाद देश की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

    2017 में रिलीज हुई बाहुबली 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1 हजार 810 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। यह दंगल के बाद देश की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

    2015 में रिलीज हुई बाहुबली और 2017 में रिलीज हुई बाहुबली 2 इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म में प्रभास और सत्यराज के अलावा राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्‌टी, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन समेत कई कलाकार थे।

    Lok Sabha Election 2024: कमलनाथ पर आज तस्वीर हो सकती है साफ, उधर समाजवादी पार्टी में भी बड़ी बगावत की आहट

    Lok Sabha Chunav 2024: समाजवादी पार्टी के करीब आधा दर्जन से अधिक विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। राज्यसभा चुनाव से पहले भाजपा, सपा में बड़ी सेंधमारी कर सकती है।

    By Arvind Dubey

    Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 07:49 AM (IST)

    Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 07:49 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2024: कमलनाथ पर आज तस्वीर हो सकती है साफ, उधर समाजवादी पार्टी में भी बड़ी बगावत की आहट
    कमलनाथ दिल्ली में हैं और कांग्रेस को आज तगड़ा झटका दे सकते हैं।

    HighLights

    1. किसी भी दिन हो सकती है लोकसभा चुनावों की घोषणा
    2. चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही लागू हो जाएगी आदर्श आचार संहिता
    3. मजबूत हो रहा एनडीए, इंडी गठबंधन में बात बनती नहीं दिख रही

    एजेंसी, नई दिल्ली (Lok Sabha Chunav 2024)। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे देश में सियासी हलचल तेज होती जा रही है। एक तरफ भाजपा और एनडीए है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों का इंडी गठबंधन। एनडीए जहां लगातार मजबूत होता जा रहा है, वहीं इंडी गठबंधन की कोई सुध लेते नहीं दिख रहा है। यहां पढ़िए आज की बड़ी सियासी खबरें

    मध्य प्रदेश: कांग्रेस को आज झटका दे सकते हैं कमलनाथ

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सबसे पुराने तथा कद्दावर नेताओं में शामिल कमलनाथ (Kamal Nath) अपने बेटे नकुल नाथ के साथ दिल्ली में हैं। चर्चा है कि पिता-पुत्र की आज शाम भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात हो सकती है। दोनों भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

    सवाल यही है कि कमलनाथ और नकुल नाथ के भाजपा में शामिल होने की तारीख क्या होगी और मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कितने विधायक टूटेंगे? इसी महीने होने वाले राज्यसभा चुनाव में भाजपा को इसका बड़ा फायदा मिल सकता है?

    naidunia_image

    कमलनाथ के इस रुख पर कांग्रेस के आला नेतृत्व या गांधी परिवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसका मतलब यह भी निकाला जा रहा है कि पार्टी को अब कमलनाथ में कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है।

    naidunia_image

    उत्तर प्रदेश: भाजपा के संपर्क में हैं सपा के आधा दर्जन से अधिक विधायक

    अपने नेताओं के टूटकर भाजपा में शामिल होने का खतरा सिर्फ कांग्रेस नहीं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को भी सता रहा है। ताजा खबर यह है कि समाजवादी पार्टी के करीब आधा दर्जन से अधिक विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। राज्यसभा चुनाव से पहले भाजपा, सपा में बड़ी सेंधमारी कर सकती है।

    सपा के विधायक चुनाव में क्रास वोटिग कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर सकते हैं। सपा विधायक पल्लवी पटेल पहले ही पिछड़ा, अल्पसंख्यक के बजाय जया बच्चन व आलोक रंजन को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज हैं और वोट न देने की बात कह चुकी हैं।

    • ABOUT THE AUTHOR

      करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

    Aaj Ka Rashifal 18 Feb 2024: जिस पल का सालों से कर रहे इंतजार, आज वो आएगा, खुशियों से भर जाएगा जीवन

    Aaj Ka Rashifal 18 Feb 2024: आज कोई नया कारोबार शुरू करने का मन बना सकते हैं। आपको सफलता प्राप्त होगी।

    By Arvind Dubey

    Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 05:01 AM (IST)

    Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 05:01 AM (IST)

    Aaj Ka Rashifal 18 Feb 2024: जिस पल का सालों से कर रहे इंतजार, आज वो आएगा, खुशियों से भर जाएगा जीवन
    18 फऱवरी 2024, रविवार का राशिफल

    HighLights

    1. मेष: नए काम की शुरुआत के लिए आज का दिन उत्तम।
    2. वृषभ: आज किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है।
    3. मिथुन: परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित होगी।

    Aaj Ka Rashifal 18 Feb 2024: आज दिनांक 18 फरवरी 2024, रविवार को विक्रम संवत 2080, मास अमांत माघ, मास पूर्णिमांत माघ और तिथि नवमी है। यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का दैनिक भविष्यफल

    आज का दिन अच्छा रहेगा। आप कोई पुराने विवाद से मुक्त हो सकते हैं। बड़ी राहत महसूस करेंगे। व्यापार व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। पत्नी और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता मुक्त रहेंगे।

    वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope At present)

    naidunia_image

    आज का दिन कई लिहाज से महत्वपूर्ण है। कोई पुराना रुका हुआ काम पूरा होगा। आज किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे जीवन में बड़ा बदलाव आएगा। धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

    मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope At present)

    naidunia_image

    आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मन में कई आशंकाओं का वास रहेगा। आज किसी को उधार ना दें। मन में किसी नए कार्य की योजना बन सकती है। आर्थिक तौर से आज कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

    कर्क दैनिक राशिफल (Most cancers Horoscope At present)

    naidunia_image

    स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान रह सकते हैं। मौसमी बीमारियों के चलते आपका स्वास्थ्य गिर सकता है। व्यापार क्षेत्र में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित होगी।

    सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope At present)

    naidunia_image

    नया कारोबार शुरू करने का मन बना सकते हैं, जिसमें सफलता प्राप्त होगी। आज रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में विशेष पद से सम्मानित किया जा सकता है। समाज में आपकी ख्याति बढ़ेगी।

    कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope At present)

    naidunia_image

    आज कुछ बातों को इग्नोर करना आपके लिए अच्छा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा पैसा लगाने से पहले अच्छी तरह सोच विचार लें। आज किसी नए कार्य की शुरुआत ना करें।परिवार में आपसी कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

    तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope At present)

    naidunia_image

    आज का दिन परेशानियां से भरा रहेगा। काम में रुकावट उत्पन्न होगी। व्यापार व्यवसाय में व्यर्थ के खर्च होंगे। आर्थिक स्थिति में गिरावट महसूस होगी। आज किसी नए कार्य को लेकर शुरुआत करने का प्रयास न करें।

    वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope At present)

    naidunia_image

    आज आप किसी रिश्तेदार के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे। माता पिता का ख्याल रखें। बिजनेस में पार्टनर का सहयोग मिलेगा। थकावट महसूस करेंगे। वाणी पर संयम रखेंगे तो परिवार में खुशहाली का वातावरण रहेगा।

    धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Horoscope At present)

    naidunia_image

    आज आप लंबी यात्रा पर जाएं तो वाहन का प्रयोग संभाल कर करें। परिवार और दोस्तों से चर्चा के बाद ही कोई नया काम शुरू करें। परिवार में शांति बनी रहेगी। वाहन खरीद सकते हैं।

    मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Horoscope At present)

    naidunia_image

    आज यात्रा के योग बन रहे हैं। वाहन चलाने में सावधानी बरतें। परिवार में किसी बात को लेकर मतभेद का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में पुराने साथियों से आपको धोखा मिल सकता है।

    कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope At present)naidunia_image

    आज के दिन आपको वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। वाद विवाद से दूर रहें, पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी। आप किसी कार्य के सिलसिले में किसी विशेष व्यक्ति से मिल सकते।

    मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope At present)

    naidunia_image

    आज पर्सनल लाइफ में कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं। इससे सबका जीवन बेहतर होगा। स्वास्थ्य को लेकर स्थिति सामान्य रहेगी। व्यापार व्यवसाय में आप किसी बड़े डील का हिस्सा बन सकते हैं।

    • ABOUT THE AUTHOR

      करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

    Hindi Movie Actress Nimmi Fascinating Info Daring Scene Unkissed Woman Of India | राज कपूर के मजाक से रो पड़ी थीं निम्मी: बोल्ड सीन से डरकर ठुकराई हॉलीवुड फिल्म, हीरो की बहन बनीं तो बर्बाद हुआ करियर

    38 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    गुजरे जमाने की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक निम्मी की आज 91वीं बर्थ एनिवर्सरी है। राज कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म ‘बरसात’ से ब्रेक दिया था।

    इसके बाद वो 1952 में आई फिल्म ‘आन’ में भी नजर आई थीं। लंदन में इस फिल्म के प्रीमियर के बाद निम्मी को हॉलीवुड में काम करने का ऑफर आया, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था।

    निम्मी 1963 में आई फिल्म ‘मेरे महबूब’ में भी नजर आई थीं। इस फिल्म से जुड़े एक फैसले के चलते निम्मी का पूरा करियर बर्बाद हो गया। वो फैसला क्या था और निम्मी को फिर लीड रोल मिलने क्यों बंद हो गए? क्यों उन्हें ‘द अनकिस्ड गर्ल ऑफ इंडिया’ कहा गया? जानते हैं उनकी लाइफ के कुछ दिलचस्प किस्से…

    मां का हुआ निधन, निम्मी को नानी ने पाला

    निम्मी का असली नाम नवाब बानो था। इनका जन्म 21 फरवरी, 1932 को आगरा में हुआ। पिता अब्दुल हकीम आर्मी में कॉन्ट्रैक्टर थे और मां वहीदन बहुत बड़ी सिंगर और एक्ट्रेस थीं। निम्मी जब 11 साल की थीं तो उनकी मां का निधन हो गया और वो अपनी नानी के साथ रहने लगीं।

    निम्मी अपनी नानी के साथ खेतों में काम किया करती थीं। वो पढ़ाई के लिए कभी स्कूल नहीं जा पाईं। उन्होंने घर पर रहकर ही उर्दू सीखी। इसी दौरान पार्टीशन के बाद दंगे हुए और निम्मी अपनी नानी के साथ मुंबई शिफ्ट हो गईं।

    निम्मी हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर महबूब खान से परिचित थीं। दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के चलते निम्मी की मां की महबूब खान से जान पहचान थी। दोनों ने साथ में काम भी किया था। ऐसे में जब निम्मी मुंबई पहुंचीं तो महबूब खान को इसकी खबर लग गई।

    उन्होंने निम्मी को फिल्म ‘अंदाज’ की शूटिंग दिखाने के लिए सेंट्रल स्टूडियो आने का न्यौता दिया। निम्मी स्टूडियो पहुंचीं तो राज कपूर फिल्म ‘अंदाज’ की शूटिंग कर रहे थे। राज कपूर की निम्मी पर नजर पड़ी। दोनों की मुलाकात महबूब खान ने कराई।

    फिल्म 'बरसात' से डेब्यू करते समय निम्मी 16 साल की थीं।

    फिल्म ‘बरसात’ से डेब्यू करते समय निम्मी 16 साल की थीं।

    राज कपूर ने किया मजाक तो रो पड़ीं मम्मी

    राज कपूर अपनी अगली फिल्म ‘बरसात’ के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थे। उन्हें निम्मी भा गईं। उन्होंने तुरंत निम्मी को ‘बरसात’ में रोल ऑफर कर दिया। निम्मी का तब फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं था लेकिन वो राज कपूर के ऑफर को ठुकरा न सकीं और उन्होंने हां कह दिया। अगले दिन उन्होंने फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया। निम्मी काफी नर्वस थीं। उन्होंने राज साहब से पूछा कि उनका स्क्रीन टेस्ट कैसा था।

    राज कपूर ने झट से कह दिया कि अच्छा नहीं था। ये सुनते ही निम्मी की आंखों से आंसू छलक पड़े और राज कपूर की हंसी छूट गई। उन्होंने निम्मी से कहा कि वो तो मजाक कर रहे थे।

    नरगिस, राज कपूर और निम्मी।

    नरगिस, राज कपूर और निम्मी।

    निम्मी के साथ काम नहीं करना चाहते थे प्रेम नाथ

    फिल्म ‘बरसात’ में निम्मी को सेकंड लीड एक्ट्रेस के तौर पर प्रेम नाथ के अपोजिट कास्ट किया गया था। शुरुआत में प्रेम नाथ इससे बिल्कुल खुश नहीं थे कि एक न्यूकमर को उनकी हीरोइन बनाया गया है। लेकिन राज कपूर ने उन्हें समझा दिया था जिसके बाद वो मान गए थे।

    निम्मी इस बात से दुखी हो गई थीं लेकिन राज कपूर ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा था-देखना तुम एक दिन इन सबसे बहुत बड़ी स्टार बनोगी। इसके बाद जब पहले दिन शूटिंग खत्म हुई तो राज कपूर ने निम्मी के घर खूब सारी चॉकलेट पहुंचाई थीं। उन्होंने निम्मी से राखी भी बंधवाई थी।

    निम्मी ने तकरीबन 40 फिल्मों में काम किया था। राज कपूर ने उनका स्क्रीन नेम निम्मी रखा था।

    निम्मी ने तकरीबन 40 फिल्मों में काम किया था। राज कपूर ने उनका स्क्रीन नेम निम्मी रखा था।

    इस फिल्म की शूटिंग के 15 दिन बाद ही निम्मी अन्य फिल्ममेकर्स का ध्यान खींचने लगी थीं। उनके पास ऑफर्स की लाइन लग गई थी लेकिन उन्होंने ये सभी ऑफर ठुकरा दिए थे। उन्होंने ऑफर्स ठुकराने के पीछे तर्क दिया कि वो ‘बरसात’ के प्रीमियर तक इंतजार करना चाहती हैं। उसके बाद ही आगे के करियर को लेकर कोई फैसला लेंगी। ‘बरसात’ 1949 में रिलीज हुई और एडल्ट सर्टिफिकेट के बावजूद ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

    ‘बरसात’ की सफलता के बाद निम्मी को सिर्फ सपोर्टिंग रोल ही ऑफर हुए थे लेकिन उन्होंने एक बार फिर सब रोल ठुकरा दिए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो आगे क्या करें क्योंकि वो ‘बरसात’ से मिली फीस भी खर्च कर चुकी थीं।

    इसी दौरान उन्होंने फिल्म ‘जलते दीप’ ऑफर हुई जो कि 1950 में रिलीज हुई थी। इसके बाद निम्मी ने ‘बावरा’, ‘राज मुकुट’ और ‘वफा’ जैसी फिल्में भी साइन कर लीं जिनमें वो लीड हीरोइन थीं।

    फिल्म 'आन' के प्रीमियर पर विदेशी फिल्ममेकर्स के साथ निम्मी।

    फिल्म ‘आन’ के प्रीमियर पर विदेशी फिल्ममेकर्स के साथ निम्मी।

    ऐसे मिला ‘द अनकिस्ड गर्ल ऑफ इंडिया’ का टैग

    1963 में आई ‘आन’ भी कई मायनों में निम्मी के करियर में खास रही। ये भारत की पहली टेक्नीकलर फिल्म थी जो कि वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली भी इंडिया की पहली फिल्म थी। इस फिल्म का प्रीमियर लंदन के रियाल्टो थिएटर में हुआ था जहां कुछ विदेशी फिल्ममेकर्स और कलाकार भी आए थे।

    इनमें से एक एक्टर एरल लेजली थॉमसन फ्लिन भी थे। एरल निम्मी से मिले तो विदेशी रिवाज के मुताबिक उन्होंने उनका हाथ चूमने की कोशिश की लेकिन निम्मी तुरंत पीछे हट गईं।

    उन्होंने कह दिया, देखिए मैं एक हिंदुस्तानी लड़की हूं, आप मेरे साथ ये सब नहीं कर सकते। इसके बाद अगले ही दिन अखबारों ने निम्मी के लिए लिखा था, ‘द अनकिस्ड गर्ल ऑफ इंडिया’।

    वैसे, ‘आन ‘के प्रीमियर पर कुछ फिल्ममेकर्स ने निम्मी को हॉलीवुड फिल्म भी ऑफर की थी लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था।

    दरअसल, हॉलीवुड फिल्मों में लवमेकिंग सींस होते हैं, जिन्हें करने में निम्मी असहज थीं इसलिए डर के मारे उन्होंने कोई भी विदेशी फिल्म कभी साइन ही नहीं की।

    एक गलती से बर्बाद हुआ करियर

    निम्मी 60 के दशक में अपने करियर में काफी अच्छा काम कर रही थीं। वो उस दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक थीं। फिल्मों में उनकी जोड़ी राज कपूर, देव आनंद और दिलीप कुमार के साथ जमी लेकिन एक गलती उन पर भारी पड़ गई। दरअसल, ये किस्सा 1963 की फिल्म ‘मेरे महबूब’ से जुड़ा हुआ है।

    फिल्म के डायरेक्टर हरमन सिंह रवैल ने निम्मी को लीड रोल के लिए अप्रोच किया था। लेकिन निम्मी ने लीड हीरोइन के बजाए फिल्म के हीरो राजेंद्र कुमार की बहन का रोल करने की जिद पकड़ ली।

    ये एक सेकंड लीड किरदार था लेकिन निम्मी इसी रोल के लिए अड़ गईं और उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी। आखिरकार उन्हें ये रोल देने के बाद डायरेक्टर हरमन सिंह ने लीड रोल में एक्ट्रेस साधना को कास्ट किया। फिल्म सुपरहिट रही और साधना का करियर चमक गया।

    वहीं, निम्मी को इस फिल्म के बाद सिर्फ सेकंड लीड रोल ही ऑफर होने लगे और बतौर लीड हीरोइन उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गईं जिसके बाद धीरे-धीरे उनका करियर खत्म हो गया।

    दिलीप कुमार को करती थीं पसंद

    कई फिल्मों में साथ काम करते हुए निम्मी दिलीप कुमार को पसंद करने लगी थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने ये बात कबूल भी थी और कहा था, ‘दिलीप कुमार एक चुंबक की तरह थे, जिनकी तरफ हर कोई खिंचा चला आता था, मैं भी उनमें से एक थी। एक महारानी तो दिलीप कुमार के लिए अपना सब कुछ छोड़कर आने को तैयार थीं। मैं इस बात को नहीं झुठलाऊंगी कि मुझे भी वो बहुत पसंद थे। उनके आशिक हम भी थे। मैं उनकी फैन भी थी। लेकिन मधुबाला और दूसरी खूबसूरत महिलाएं उनसे मोहब्बत करती थीं, मैं उनकी बराबरी कैसे कर सकती थी। मेरा दिल बुरी तरह से टूटा था, मैंने कुछ ऐसी चाहत रखी जो कभी मुझे मिल नहीं सकती थी। यही सोचकर मैं उनसे दूर रही।’

    जब महबूब खान की मदद के लिए नोटों के बंडल लेकर पहुंचीं

    निम्मी फिल्ममेकर महबूब खान से बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती थीं। ये किस्सा तब का है जब महबूब खान की फिल्म ‘मदर इंडिया’ को भारत की ओर से ऑस्कर में भेजा गया था। ये भारत से ऑस्कर में भेजी गई पहली फिल्म थी लेकिन जब इसे अवॉर्ड नहीं मिला तो महबूब खान काफी दुखी हो गए थे।

    उन्हें इस सदमे की वजह से हार्ट अटैक तक आ गया था क्योंकि ‘मदर इंडिया’ बनाने में उन्होंने तकरीबन 40 लाख रुपए खर्च कर दिए थे। इस वजह से उन्हें आर्थिक तंगी भी झेलनी पड़ गई थी। जब निम्मी को महबूब खान की स्थिति मालूम पड़ी तो वो दुखी हो गईं।

    उन्होंने किसी भी तरह से महबूब खान की मदद करने की सोची। वो पल्लू में नोटों के बंडल बांधकर महबूब खान के ऑफिस पहुंच गईं। यहां उन्होंने महबूब खान के मैनेजर को ये रुपए दिए और कहा- प्लीज! महबूब साहब को न बताइएगा कि निम्मी ने रुपए दिए हैं।

    निम्मी और अली रजा की शादी में वहीदा रहमान भी पहुंची थीं।

    निम्मी और अली रजा की शादी में वहीदा रहमान भी पहुंची थीं।

    राइटर एस अली रजा से की शादी

    निम्मी ने 1965 में हिंदी फिल्मों के राइटर एस अली रजा से शादी की थी। दोनों इससे पहले गुपचुप रिलेशन में थे। दोनों की प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचाने में निम्मी के हेयरड्रेसर और कॉमेडियन मुकरी ने अहम भूमिका निभाई थी।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजा के पिता इस शादी के खिलाफ थे इसलिए शादी के बाद भी दोनों ने कई सालों तक अपने रिश्ते को छुपाया था। शादी के बाद इन्होंने एक बेटे को गोद लिया था जिसका नाम परवेज है।

    निम्मी रजा के साथ मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित एक बंगले में रहती थीं। रजा ने निम्मी के साथ दो फिल्मों की प्लानिंग की थी। दोनों ही फिल्मों में उन्होंने निम्मी को बतौर हीरोइन कास्ट किया था। इनमें से ‘एक घूंघट के पट खोल’ थी जो मुहूर्त शॉट के बाद आगे नहीं बढ़ सकी।

    वहीं, दूसरी फिल्म ‘एक अकेली’ थी जिसकी कुछ रील्स शूट हुई थीं लेकिन फिर फिल्म बंद हो गई। इस तरह निम्मी को लेकर कोई फिल्म बनाने की रजा की तमन्ना अधूरी रह गई। 2007 में रजा ने एक ऑपरेशन में अपनी आंखों की रोशनी खो दी जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

    इसके बाद निम्मी ने अपना बंगला छोड़ दिया और जुहू में दूसरी जगह शिफ्ट हो गईं। उनका बेटा परवेज मैनचेस्टर में सैटल हो चुका था इसलिए निम्मी अकेले ही मुंबई में रह रही थीं। उनकी दोस्त निशी लगातार उनके हालचाल पूछने उनके घर आया करती थीं।

    निशी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक्टिंग छोड़ने के बाद निम्मी को मेकअप करना बिल्कुल पसंद नहीं था तब भी वो बेहद खूबसूरत लगा करती थीं। बुढ़ापे में बालों को सिर्फ मेहंदी से रंगना उन्हें पसंद था।