Jabalpur Information: अवैध शराब के खिलाफ एकजुट हुए तो बौखलाए आरोपी, अब महिलाओं और युवतियों को दे रहे धमकी
Jabalpur Information: भेड़ाघाट के ग्राम कंतोरा में अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोले जाने के बाद आरोपी महिलाओं और युवतियों को धमका रहे हैं।
By Pankaj Tiwari
Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 02:01 PM (IST)
Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 02:01 PM (IST)

HighLights
- अवैध शराब के खिलाफ खोला मोर्चा, तो मिल रही धमकी
- भेड़ाघाट के ग्राम कंतोरा का मामला
- नहीं की गई आरोपी के खिलाफ कार्रवाई
Jabalpur Information जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ गांव की महिलाएं एकजुट हुई और थाने का घेराव करने से धंधेबाज नाराज हो गए। आरोपितो ने गांव की महिलाओं और युवतियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। एक धंधेबाज ने तो कुछ दिनों पूर्व एक युवती को खुलेआम धमकाया। मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची, लेकिन पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करने की बजाय शिकायत का इंतजार कर रही है। इससे गांव में दहशत का माहौल है।
पुलिस भी हुई नाराज
भेड़ाघाट के ग्राम कंतोरा में कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जाती थी। इसके खिलाफ नौ फरवरी को गांव की महिलाओं ने भेड़ाघाट थाने का घेराव किया। जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इससे पुलिस भी बौखला गई। खानापूर्ति की कार्रवाई के लिए पुलिस ने आरोपियाें के घरों को खंगाला, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व आरोपियों ने घरों से अवैध शराब ही हटा दी। जिस कारण पुलिस को कुछ नहीं मिला।
इस घटना से नाराज अवैध शराब के धंधेबाज ने एक युवती को गांव की अन्य महिलाओं के सामने धमकाया। युवती की बहन का कुछ दिनों में विवाह होने वाला है। जिसके चलते बदमाश ने युवती को धमकाया कि जिस दिन उसकी बहन का विवाह होगा, वह शराब पीकर साथियों के साथ विवाह समरोह में पहुंचेगा और हंगामा करेगा, ताकि उसकी बहन की शादी टूट जाए। इससे युवती और उसके परिजनों में दहशत का माहौल है।
कई प्रकरण दर्ज, फिर भी मेहरबानी
जिस आरोपी द्वारा युवती को धमकाया जा रहा है, उसके खिलाफ भेड़ाघाट थाने में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। इसके बावजूद पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करने से बच रही है। यही कारण है कि आरोपी के हौसले बुलंद हैं और वह युवती समेत गांव की अन्य महिलाओं को धमका रहा है।
महिलाओं ने जब थाने का घेराव किया था, उसके बाद उन लोगों के घरों की तलाशी ली गई थी, जिन पर अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाया गया था, लेकिन उनके घरों में कोई अपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। इसलिए कार्रवाई नहीं की जा सकी। शिकायत में आरोपितों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पूर्व में दर्ज किए गए हैं। और पूर्व में की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी उन पर लागू है। -प्रसन्न कुमार शर्मा, थाना प्रभारी, भेड़ाघाट


