Bilaspur Crime Information: चोरी का बर्तन बेचने पहुंचे चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, दुकान का शटर उठाकर चाकलेट और ड्राइफ्रुट ले गए चो
आरोपित ने शहरी क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इन मामलों में अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई की है। कोनी क्षेत्र के ग्राम जलसो में दिया था घटना को दिया अंजाम।
By Mohammad Safraj Memon
Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 08:48 AM (IST)
Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 08:49 AM (IST)

दुकान का शटर उठाकर चाकलेट और ड्राइफ्रुट ले गए चोर
बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। तारबाहर क्षेत्र के विनोबा नगर में चोरों ने किराना दुकान का शटर उठाकर चाकलेट, ड्राईफ्रूट और सौंदर्य प्रसाधन पार कर दिया। दुकान संचालक ने घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।विनोबा नगर में रहने वाले दीपक अग्रवाल व्यवसायी हैं। कालोनी में ही उनकी किराने की दुकान है। शुक्रवार की रात वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार की सुबह जब वे दुकान पर आए तो शटर उठा हुआ था। शटर खोलकर वे अंदर गए तो सामान बिखरा हुआ था। शटर उठाकर घुसे चोरों ने दुकान से महंगा चाकलेट, फेसवाश, डिओड्रेंट, फेस क्रीम, शैंपू, ड्राईफ्रूट और तीन हजार नकद पार कर दिए थे। व्यवसायी ने घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है।


