बिहार: लालू के बयान पर बोले नीतीश- ‘कौन क्या कहता है, चक्कर में मत पड़िए, हम BJP के साथ ही हैं’

Lok Sabha Election 2024: एक दिन पहले लालू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि यदि नीतीश कुमार एक बार फिर महागठबंधन में आते हैं, तो उनके लिए हमारा दरवाजा बंद नहीं है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 16 Feb 2024 12:00 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 17 Feb 2024 12:28 PM (IST)

बिहार: लालू के बयान पर बोले नीतीश- ‘कौन क्या कहता है, चक्कर में मत पड़िए, हम BJP के साथ ही हैं’
नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि पिछली सरकार में जो गड़बड़ियां हुई हैं, उसकी जांच होगी।

HighLights

  1. चुनाव आयोग किसी भी दिन कर सकता है लोकसभा चुनावों की घोषणा
  2. चुनाव का शेड्यूल घोषित होते ही देश में लग जाएगी आचार संहिता
  3. चुनाव से पहले राजनीति तेज, बयानबाजी भी खूब

एजेंसी, पटना। लोकसभा चुनाव से पहले देश में सियासी हलचल तेज है। एक तरफ भाजपा की अगुवाई में मजबूत होता NDA है, तो दूसरी ओर कांग्रेस के नेतृत्व वाला INDI गठबंधन है। हर पार्टी और हर नेता चुनाव से पहले अपना सुरक्षित ठोर ढूंढ रहा है। बयानबाजी भी खूब हो रही है। शक्ति प्रदर्शन हो रहे हैं। यहां पढ़िए आज की सियासी खबर

एक दिन पहले लालू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि यदि नीतीश कुमार एक बार फिर महागठबंधन में आते हैं, तो उनके लिए हमारा दरवाजा बंद नहीं है। शुक्रवार को जब मीडिया ने पूछा कि नीतीश कुमार वापस आते हैं तो क्या करेंगे? इस पर अब नीतीश का जवाब भी आ गया है।

लालू यादव के बयान पर नीतीश का जवाब

VIDEO | Here is what Bihar CM @NitishKumar stated when requested about RJD chief Lalu Prasad Yadav’s ‘doorways all the time open’ remarks.

“It would not matter who’s saying what. We (JD-U and BJP) have united once more. We had been collectively earlier than and had labored collectively and can proceed to take action.” pic.twitter.com/M6Sfrct9kX

— Press Belief of India (@PTI_News) February 17, 2024

नीतीश कुमार ने शनिवार को लालू यादव के बयान का जवाब दिया। बिहार के मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि कौन क्या कहता है, इस चक्कर में मत पड़िए, हम भाजपा के साथ हैं और रहेंगे।

इस पर लालू यादव ने कहा कि जब आएंगे, तब देखेंगे। किसी के लिए हमारे दरवाजे बंद नहीं हैं। वहीं राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर लालू ने कहा कि कोई कमी नहीं है।

राष्ट्रपति ने लोकसभा और राज्यसभा का किया सत्रावसान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कर दिया। संसद के बजट सत्र को पिछले सप्ताह शनिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। लोकसभा सचिवालय के एक बयान के अनुसार, लोकसभा का 15वां सत्र जो 31 जनवरी, 2024 को शुरू हुआ था, उसका राष्ट्रपति ने 15 फरवरी, 2024 को सत्रावसान कर दिया।

राज्यसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने 15 फरवरी 2024 को राज्यसभा का भी सत्रावसान कर दिया, जिसे 10 फरवरी को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। सत्रावसान किसी संसद सत्र का औपचारिक समापन होता है, जिसे राष्ट्रपति के आदेश पर ही किया जा सकता है। बजट सत्र 17वीं लोकसभा का अंतिम सत्र था।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की