आधार कार्ड न होने पर भी बंगाल में मिलेगा योजनाओं का लाभ, CM ममता बनर्जी ने किया एलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने यह एलान किया है कि बंगाल में अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं होगा, तो भी उसको सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 03:43 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 03:43 PM (IST)

आधार कार्ड न होने पर भी बंगाल में मिलेगा योजनाओं का लाभ, CM ममता बनर्जी ने किया एलान
CM ममता बनर्जी की घोषणा।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने यह एलान किया है कि बंगाल में अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं होगा, तो भी उसको सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने लोकसभा से पहले कई लोगों के आधार कार्ड को निष्क्रिय कर दिया है। उनके इस कदम से राज्य के कई लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि आप लोगों को मैं सावधान कर रही हूं, क्यों कि भाजपा की केंद्र सरकार आधार को निष्क्रिय कर रही है। यह काम उन्होंने बंगाल के कई जिलों में कर दिया है। वह ऐसा लोकसभा चुनाव की वजह से कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि आधार कार्ड को निष्क्रिय कर आपको लक्ष्मी योजना के लाभ से दूर कर दें। हमने भी यह ठान रखा है कि हम योजनाओं का लाभ देते रहेंगे। आपके पास आधार नहीं होगा फिर भी आपको लाभ मिलता रहेगा। हम एक भी लाभार्थी को छूटने नहीं देंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Rashmika Mandanna Says Escaped loss of life as we speak after her flight Emergency Touchdown | हादसे का शिकार होते-होते बचीं रश्मिका मंदाना: हैदराबाद जाते हुए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से डरीं, कहा- आज मौत से बची

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार को एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक हादसे का शिकार होते होते बच गईं। दरअसल, एक्ट्रेस जिस फ्लाइट से मुंबई से हैदराबाद जा रही थीं, उसकी इमरजेंसी लैडिंग करवाई गई। इस मामले की जानकारी देते हुए रश्मिका ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।

रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर यह स्टोरी शेयरी की, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा दास भी नजर आ रही हैं।

रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर यह स्टोरी शेयरी की, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा दास भी नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर की फाेटो
रश्मिका ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की। इसमें उनके साथ साउथ की एक्ट्रेस श्रद्धा दास भी नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा, ‘सिर्फ आपको बताने के लिए.. कुछ इस तरह आज हम मौत से बचे।’ इस तस्वीर में रश्मिका और श्रद्धा अपने पैरों से फ्लाइट के फुटबोर्ड को जोर से दबाए नजर आ रही हैं।

रश्मिका ने यह फोटो भी शेयर किया जिसमें वो फुटबोर्ड दबाए नजर आ रही हैं।

रश्मिका ने यह फोटो भी शेयर किया जिसमें वो फुटबोर्ड दबाए नजर आ रही हैं।

पायलट बोले- इतना बड़ा नहीं था मामला
वहीं इस मामले पर फ्लाइट के स्पोक्स पर्सन का कुछ और ही कहना है। फ्लाइट के पायलट के मुताबिक यह मामला इतना भी बड़ा नहीं था जितना रश्मिका ने बताया है। हां, फ्लाइट में कुछ दिक्कत जरूर थी, जिसे समय रहते चेक कर लिया गया। वहीं डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट की मानें तो जिस फ्लाइट में रश्मिका सफर कर रही थीं उसके टेक्निकल ग्लिच और एक्सट्रीम टर्बुलेंस के चलते इमरजेंसी लैंड करना पड़ा। इस मामले में कोई भी पैसेंजर इंजर्ड नहीं हुआ।

संदीप रेड्‌डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी।

संदीप रेड्‌डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी।

वर्कफ्रंट पर रश्मिका की हालिया रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ सुपरहिट रही। अब वे इस साल 15 अगस्त काे रिलीज होने वाली फिल्म ‘पुष्पा-2’ में नजर आएंगी।

Jabalpur Information: अवैध शराब के खिलाफ एकजुट हुए तो बौखलाए आरोपी, अब महिलाओं और युवतियों को दे रहे धमकी

Jabalpur Information: भेड़ाघाट के ग्राम कंतोरा में अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोले जाने के बाद आरोपी महिलाओं और युवतियों को धमका रहे हैं।

By Pankaj Tiwari

Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 02:01 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 02:01 PM (IST)

Jabalpur News: अवैध शराब के खिलाफ एकजुट हुए तो बौखलाए आरोपी, अब महिलाओं और युवतियों को दे रहे धमकी
महिलाओं को मिल रही धमकी

HighLights

  1. अवैध शराब के खिलाफ खोला मोर्चा, तो मिल रही धमकी
  2. भेड़ाघाट के ग्राम कंतोरा का मामला
  3. नहीं की गई आरोपी के खिलाफ कार्रवाई

Jabalpur Information जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ गांव की महिलाएं एकजुट हुई और थाने का घेराव करने से धंधेबाज नाराज हो गए। आरोपितो ने गांव की महिलाओं और युवतियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। एक धंधेबाज ने तो कुछ दिनों पूर्व एक युवती को खुलेआम धमकाया। मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची, लेकिन पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करने की बजाय शिकायत का इंतजार कर रही है। इससे गांव में दहशत का माहौल है।

पुलिस भी हुई नाराज

भेड़ाघाट के ग्राम कंतोरा में कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जाती थी। इसके खिलाफ नौ फरवरी को गांव की महिलाओं ने भेड़ाघाट थाने का घेराव किया। जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इससे पुलिस भी बौखला गई। खानापूर्ति की कार्रवाई के लिए पुलिस ने आरोपियाें के घरों को खंगाला, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व आरोपियों ने घरों से अवैध शराब ही हटा दी। जिस कारण पुलिस को कुछ नहीं मिला।

इस घटना से नाराज अवैध शराब के धंधेबाज ने एक युवती को गांव की अन्य महिलाओं के सामने धमकाया। युवती की बहन का कुछ दिनों में विवाह होने वाला है। जिसके चलते बदमाश ने युवती को धमकाया कि जिस दिन उसकी बहन का विवाह होगा, वह शराब पीकर साथियों के साथ विवाह समरोह में पहुंचेगा और हंगामा करेगा, ताकि उसकी बहन की शादी टूट जाए। इससे युवती और उसके परिजनों में दहशत का माहौल है।

कई प्रकरण दर्ज, फिर भी मेहरबानी

जिस आरोपी द्वारा युवती को धमकाया जा रहा है, उसके खिलाफ भेड़ाघाट थाने में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। इसके बावजूद पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करने से बच रही है। यही कारण है कि आरोपी के हौसले बुलंद हैं और वह युवती समेत गांव की अन्य महिलाओं को धमका रहा है।

महिलाओं ने जब थाने का घेराव किया था, उसके बाद उन लोगों के घरों की तलाशी ली गई थी, जिन पर अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाया गया था, लेकिन उनके घरों में कोई अपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। इसलिए कार्रवाई नहीं की जा सकी। शिकायत में आरोपितों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पूर्व में दर्ज किए गए हैं। और पूर्व में की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी उन पर लागू है। -प्रसन्न कुमार शर्मा, थाना प्रभारी, भेड़ाघाट

  • ABOUT THE AUTHOR

    भरत मानधन्‍या ने इंदौर स्थित चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BAJMC में स्नातक की पढ़ाई की है और स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय) से MA Economics की उपाधि प्राप्‍त की है।

    पत्रकारिता क …

BJP Adhiveshan: दिल्ली में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू, पहुंचे दिग्गज नेता, देखिए वीडियो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में अकेले भाजपा के लिए 370 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 17 Feb 2024 08:32 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 17 Feb 2024 11:28 AM (IST)

BJP Adhiveshan: दिल्ली में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू, पहुंचे दिग्गज नेता, देखिए वीडियो

एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की रणनीति पर मंथन करने के लिए भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन (BJP Nationwide Council meet) की शुरुआत शनिवार को दिल्ली में हुई। भारत मंडपम् में हो रहे इस आयोजन में 11000 से अधिक पार्टी नेता पहुंचे हैं। बैठक की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन के साथ होगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन रविवार को होगा।

#WATCH | Delhi: On reaching Bharat Mandapam for the two-day Nationwide Conference of the BJP, Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary says, “Two robbers had been roaming in Bihar yesterday. Rahul Gandhi, the one who looted the nation and Tejashwi Yadav, the one who looted Bihar had been seen… pic.twitter.com/l32O7loZLe

— ANI (@ANI) February 17, 2024

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले होने जा रहे भाजपा के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में मोदी सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियों के साथ ही अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का मुद्दा छाया रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में अकेले भाजपा के लिए 370 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। इसे हासिल करने में मोदी सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियां और खासकर गरीब कल्याण योजनाओं की अहम भूमिका होगी। 11 हजार से अधिक प्रतिनिधियों को इन उपलब्धियों को बूथ स्तर तक ले जाने के मंत्र दिए जा सकते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Rakul and Jackie attain Goa airport for his or her wedding ceremony | रकुल और जैकी अपनी शादी के लिए गोवा एयरपोर्ट पहुंचे: अटल सेतु सी ब्रिज मैराथन के उद्घाटन में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दिखे

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में शादी करेंगे। ऐसे में बीती रात ये कपल गोवा के एयरपोर्ट पर साथ नजर आया। जहां जैकी कैजुअल लुक में स्पॉट हुए। वहीं रकुल ऑरेंज को-ऑर्ड सेट पहने दिखीं। जैकी भगनानी अपने भतीजे और भतीजी के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आए।

गोवा एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए रकुल-जैकी।

गोवा एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए रकुल-जैकी।

आज सुबह गोवा एयरपोर्ट पर जैकी भगनानी के पिता वासु भगनानी और मां पूजा भगनानी भी नजर आए।

जैकी भगनानी के माता-पिता।

जैकी भगनानी के माता-पिता।

2 सालों से रिलेशनशिप में हैं रकुल और जैकी
जैकी भगनानी और रकुल प्रीत पिछले 2 सालों से रिलेशनशिप में हैं। रकुल ने 2022 में अपने बर्थडे पर जैकी के साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट कर अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था। उन्होंने जैकी को उस साल का ‘सबसे बड़ा गिफ्ट’ बताया था। अपनी लव स्टोरी के बारे में रकुल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो दोनों पड़ोसी थे, लेकिन कभी उनकी बातचीत नहीं हुई थी। फिर एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों मिले। इस मुलाकात के बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई। कुछ समय की दोस्ती के बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।

आलिया भट्ट भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं
आज सुबह आलिया भट्ट ब्लैक ट्रैक सूट में मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलती दिखीं। उन्होंने पैपराजी को ग्रीट भी किया। बता दें, आलिया जल्द ही ‘पोचर’ सीरीज में नजर आएंगी। वो इस सीरीज की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं। इस सीरीज में हाथी शिकार के मुद्दे को उठाया गया है। सीरीज के लिए अवेयरनेस वीडियो में आलिया भट्ट एक फीमेल इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के तौर पर भी नजर आई थीं।

सोनाली बेंद्रे भी सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस येलो स्वेटर और क्रीम पैंट पहने नजर आईं।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ सी ब्रिज मैराथन का उद्घाटन करने पहुंचे
मुंबई का अटल सेतु ब्रिज भारत का सबसे लंबा सी ब्रिज है। हाल ही में इस ब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। ऐसे में आज इस ब्रिज में L&T मैराथन 2024 का आयोजन किया गया है। ये मैराथन सुबह 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक है। इस वजह से ये सी ब्रिज 14 घंटों के लिए बंद रहेगा।

इस मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ नजर आए। दोनों जल्द ही फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आएंगे। इस एक्शन फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं। ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अटल सेतु सी ब्रिज पर दिखे।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अटल सेतु सी ब्रिज पर दिखे।

Fact got here on the information of Ranveer Singh changing into ‘Shaktiman’ | रणवीर के शक्तिमान बनने पर मुकेश खन्ना ने दिया रिएक्शन: बोले- ये महज अफवाह है,अभी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा, हम जल्द अनाउंसमेंट करेंगे

3 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

रणवीर सिंह की शक्तिमान के रोल में नजर आने की चर्चा ने काफी तूल पकड़ लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे इस फ्रेंचाइजी में बतौर लीड-सुपर हीरो नजर आएंगे। लेकिन, मुकेश खन्ना की मानें तो ये बस अफवाह है।

ये सब एक मार्केट अफवाह हैं

दैनिक भास्कर से मुकेश खन्ना ने कहा, ‘देखिए, ये सब एक मार्केट अफवाह है। अभी इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। मेरा सोनी पिक्चर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट है और इसलिए इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता। हालांकि, इस बारे में हम जल्द ही ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज करेंगे।’

सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम भी खबरों में आया था

वैसे, रणवीर से पहले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम भी खबरों में आया था। हालांकि, उस वक्त भी मुकेश खन्ना ने इसे अफवाह ही ठहराया था। इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा था, ‘सभी लोग अपने-अपने तरीके से अनुमान लगाते हैं। हम उस एक्टर से जुड़ना चाहेंगे जिसकी बात बच्चे-बूढ़े सभी सुने। फिलहाल मेरे नजर में ऐसा कोई एक्टर नहीं। जब हमें अपना एक्टर मिलेगा, हम उसकी घोषणा जरूर करेंगे।’ टीवी शो ‘शक्तिमान 2’ के बारे में उन्होंने आगे कहा, ‘शक्तिमान 2 की तैयारी शुरू हो गई है। इस शो की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। मुझे पिछले कई सालों लोग पूछते हैं कि आप शक्तिमान फिर से कब ला रहे हैं? इन फैंस के लिए ही मैंने शक्तिमान का सीजन 2 लाने का फैसला लिया। लोगों को बहुत उम्मीद है मुझसे और मैं उनकी उम्मीदों पर जरूर खरा उतरूंगा। मेरे पास बहुत कुछ है लोगों को बताने के लिए लेकिन मैं इसे एक फिल्म की तरह पेश करूंगा। मुझे शक्तिमान को टीवी पर फिर नहीं लाना था। हम इस प्रोजेक्ट को तीन हिस्से में पेश करेंगे।’

2 साल पहले हुई थी फिल्म शक्तिमान की अनाउंसमेंट

2022 में सोनी पिक्चर्स ने एक वीडियो के जरिए फिल्म ‘शक्तिमान की अनाउंसमेंट की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक मेगा बजट फिल्म होगी, जिसे 200-300 करोड़ के बजट में तैयार किया जाएगा। ये फिल्म साल 1997 में पॉपुलर शो शक्तिमान के सुपरहीरो कैरेक्टर पर आधारित होगी।

1997 में हुआ टेलीकास्ट, 104 एपिसोड के बाद अचानक बंद हुआ शो

90 के दशक में मुकेश खन्ना ने टीवी शो ‘शक्तिमान’ में एक सुपरहीरो के किरदार निभाया था। इस किरदार को लोग आज भी याद करते हैं। महाभारत और रामायण के बाद दूरदर्शन पर शक्तिमान को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था। बच्चों में इस सीरियल की सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी रही। ये शो 26 साल पहले 1997 में टेलीकास्ट होना शुरू हुआ था। 2005 में अचानक इसे बंद कर दिया गया। शो बंद होने के पीछे मुकेश खन्ना और दूरदर्शन के बीच पैसों को लेकर उपजा विवाद था।

दूरदर्शन वालों ने उनसे काफी ज्यादा पैसे लेने शुरू कर दिए थे: मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने एक बार बताया था कि दूरदर्शन वालों ने उनसे काफी ज्यादा पैसे लेने शुरू कर दिए थे। इस वजह से उनका नुकसान होने लगा था। दरअसल,दूरदर्शन पर पहले सीरियल चलवाने के लिए प्रोड्यूसर्स को खुद से पैसे देने होते थे।

Ragini didn’t get the good thing about being Govinda’s niece. | रागिनी को नहीं मिला गोविंदा की भांजी होने का फायदा: बोलीं- गोविंदा एक बहुत बड़े स्टार हैं, मैं उनकी बेटी नहीं हूं

44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रागिनी खन्ना 90 के दशक के सुपर स्टार गोविंदा की भांजी हैं। हालांकि रागिनी ने एक्टिंग में अपनी जगह जरूर बनाई है, लेकिन कई लोगों को ऐसा भी लगता है कि उन्हें गोविंदा की वजह से प्रोजेक्ट्स मिले हैं। हाल ही में रागिनी ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी।

रागिनी को नहीं मिला गोविंदा की भांजी होने का फायदा
गोविंदा के नक्शेकदम पर चलकर उनकी भांजी इस इंडस्ट्री का हिस्सा तो बन गईं, लेकिन बड़ा मुकाम नहीं हासिल कर पाईं। सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि गोविंदा के स्टारडम से उन्हें कोई फायदा नहीं मिला। रागिनी ने कहा- वो बहुत बड़े स्टार हैं। सबसे पहले तो मैं उनकी बेटी नहीं हूं। हां, मैं टीना आहूजा (गोविंदा की बेटी), यश आहूजा (गोविंदा के बेटे) से काफी प्यार करती हूं। हम दोस्त भी हैं। लेकिन जब आप काम पर जाते हैं, तो वैसे नहीं देखे जाते हैं। अगर आप टीना और यश को बोल दीजिए कि वो दोनों टीवी के प्रोजेक्ट्स के लिए काम करें, तो वो नहीं करेंगे। वहीं रागिनी के साथ चीजें अलग हैं। क्या आपको दोनों में फर्क समझ आया? मैं चाहती हूं कि ये बदले। फिल्मों के लिए टेलीविजन हमेशा पीछे क्यों रहता है?

गोविंदा से कैसा बॉन्ड शेयर करती हैं रागिनी
रागिनी ने कहा कि वो गोविंदा के परिवार और चचेरे भाई अभिषेक कृष्णा और आरती सिंह के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के मौकों पर वे उनसे मिलती हैं। उन्होंने कहा- हम बाहर रेस्टोरेंट नहीं जाते। दरअसल ऐसा पहली बार कोविड के वक्त हुआ था जब मैं चीची मामा (गोविंदा) से चार साल तक नहीं मिल पाई थी। नहीं तो, मैं अक्सर उनके घर जाती हूं। सुनीता मामी (गोविंदा की वाइफ) के साथ हर फंक्शन, हर दिवाली, जन्मदिन पर हम बातें करते हैं।

गोविंदा वाइफ और दोनों बच्चों- टीना, यश के साथ।

गोविंदा वाइफ और दोनों बच्चों- टीना, यश के साथ।

रागिनी ने झगड़े को लेकर बात की
रागिनी ने गोविंदा और कृष्णा के झगड़े के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- मैं किसी के झगड़े में नहीं पड़ती हूं। मैं कोई नहीं होती किसी के बारे में कुछ कमेंट करने वाली। पर हां मैंने दोनों से इतना जरूर कहा था कि घर की बात मीडिया में नहीं आनी चाहिए।

रागिनी के प्रोजेक्ट्स
रागिनी खन्ना ने टीवी सीरीयल ‘ससुराल गेंदा फूल’ से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके बाद वे कई रियलिटी शोज में भी नजर आईं। वे ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के कुछ एपिसोड में भी दिखाई दी थीं।

Climate Replace: गर्मी से दस्तक के बीच पलटी मारेगा मौसम, जानिए कहां होगी बारिश, कहां बर्फबारी

Climate Replace: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात में कोहरा खत्म होते ही तेज धूप का अहसास होने लगा है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 11:00 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 11:00 AM (IST)

Weather Update: गर्मी से दस्तक के बीच पलटी मारेगा मौसम, जानिए कहां होगी बारिश, कहां बर्फबारी
पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं।

HighLights

  1. अगले हफ्ते बारिश का अनुमान
  2. पहाड़ों पर जारी रहेगी बर्फबारी
  3. होली तक मौसम में बना रहेगा उतार-चढ़ाव

एजेंसी, नई दिल्ली (Climate Information)। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं। पहाड़ों पर जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं उत्तर भारत के कुछ राज्यों में अभी भी सर्दी का मौसम बना हुआ है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात जैसे राज्यों में गर्मी ने दस्तक दे दी है।

इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने अनुमान में बताया है कि आने वाले दिनों में मौसम एक बार फिर करवट लेगा। दिल्ली में अगले हफ्ते बारिश की संभावना है, वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल में बर्फबारी का अनुमान है।

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इसी तरह पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित NCR के इलाकों में भी गरज के साथ हल्की बारिश होगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27°C और 9°C के आसपास रहने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में ऑरेज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बर्फबारी और तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 18 और 19 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

स्कायमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में बारिश की कमी के कारण दिन का तापमान सामान्य स्तर से अधिक हो गया है।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में गर्मी का असर

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात में कोहरा खत्म होते ही तेज धूप का अहसास होने लगा है। सुबह और रात का समय छोड़ दें, तो लोग दिन में गर्मी का अनुभव कर रहे हैं।

naidunia_image

माना जा रहा है कि होली तक यही स्थिति रहेगी और फिर पूरी तरह से गर्मी का आगमन हो जाएगा। इन प्रदेशों के अधिकांश शहरों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Bhopal Information: हरदा हादसे के बाद प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती, गैस एजेंसी में सिलेंडर रखने पर लगी रोक

सड़क किनारे वाहन खड़ा कर ग्राहकों को दिया सिलेंडर तो होगी कार्रवाई। यदि उपभोक्ता को तत्काल सिलेंडर चाहिए तो उसे कंपनी के गोदाम पर जाना होगा।

By Ravindra Soni

Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 11:39 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 11:39 AM (IST)

Bhopal News: हरदा हादसे के बाद प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती, गैस एजेंसी में सिलेंडर रखने पर लगी रोक
प्रतीकात्मक चित्र।

HighLights

  1. भोपाल में गैस सिलेंडर उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ता लगभग साढ़े पांच लाख हैं।
  2. सख्ती के बाद से घरेलू उपभोक्ताओं को सिलेंडर के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
  3. बुकिंग करने के बाद एक सप्ताह तक भी नहीं हो रही गैस सिलेंडरों की डिलीवरी।

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। हरदा में हुए हादसे के बाद राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। अब शहर की गैस एजेंसी पर सिलेंडर रखने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं, सड़क किनारे या फिर एजेंसी के बाहर वाहन खड़ा कर भी सिलेंडर नहीं बेचे जा सकते। यदि इन नियमों का उल्लंघन एजेंसी संचालक द्वारा किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि सख्ती के बाद से घरेलू उपभोक्ताओं को सिलेंडर के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है।

नहीं दिए जा रहे एजेंसी से सिलेंडर

राजधानी में गैस सिलेंडर उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ता लगभग साढ़े पांच लाख हैं। इनको लगभग 35 गैस एजेंसियों से सिलेंडर की आपूर्ति की जाती है।अभी तक इन एजेंसियों से लोगों को तत्काल सिलेंडर मिल जाया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। हरदा हादसे के बाद खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा एजेंसियों पर सिलेंडर रखने और वितरण करने पर रोक लगा दी है। साथ ही वाहन से भी सिलेंडर नहीं दिए जा सकते हैं। अब यदि उपभोक्ता को तत्काल सिलेंडर चाहिए तो उसे कंपनी के गोदाम पर जाना होगा।

आनलाइन बुकिंग, एक सप्ताह में नहीं मिल रहे सिलेंडर

हरदा हादसे के बाद हुई सख्ती के चलते उपभोक्ता सिलेंडर समय पर प्राप्त करने के लिए आनलाइन बुकिंग भी कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उनको सात -सात दिन तक सिलेंडर नहीं मिल रहा है। जबकि बुकिंग के 48 घंटे में सिलेंडर उपभोक्ता को उपलब्ध कराना एजेंसी की जिम्मेदारी है। इधर एजेंसी संचालकों का कहना है कि प्रशासन की सख्ती के चलते सिलेंडर आपूर्ति करने में दिक्कतें हो रही हैं। गोदाम से विभिन्न क्षेत्रों में वाहन द्वारा सिलेंडर आपूर्ति करने में समय लग रहा है।

हरदा हादसे के बाद सभी गैस एजेंसियों की जांच कर हिदायत दी गई है कि वह सिलेंडर नहीं रखेंगे।साथ ही सार्वजनिक स्थान पर वाहन खड़ा कर भी नहीं बेचेंगे लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा बुकिंग करने पर तय समय में सिलेंडर उपलब्ध कराना होगा। यदि एजेंसी संचालकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तो जांच कर कार्रवाई कराई जाएंगी।

– मीना मालाकार, जिला आपूर्ति नियंत्रक, भोपाल

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नवदुनिया भोपाल यूनिट में हाइपर लोकल डिजिटल डेस्क पर डिजिटल कोआर्डिनेटर के रूप में विगत तीन वर्ष से कार्यरत हूं। इससे पहले मैं नईदुनिया इंदौर यूनिट में पदस्थ था, जहां मैंने डिजिटल डेस्क के अलावा ज्या

When Akshay obtained injured through the capturing of the movie | जब फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय हुए थे घायल: पानी के अंदर खून बहने लगा, शार्क ने पीछा किया; बोले- मैं मर भी सकता था

48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे ‘ब्लू’ फिल्म की शूटिंग के वक्त अक्षय पानी के अंदर घायल हो गए थे। उनके लगातार खून बह रहा था और शार्क अक्षय का पीछा करने लगी थी।

अक्षय ने शूटिंग के दौरान घायल होने का किस्सा शेयर किया
अक्षय कुमार फिल्मों में ज्यादातर अपने स्टंट खुद करते हैं। लेकिन कुछ साल पहले उनमें से एक खतरनाक स्टंट एक्टर की जिंदगी खत्म कर सकता था। अक्षय कुमार की फिल्म ‘ब्लू’ साल 2009 में रिलीज हुई थी। अक्षय ने इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक भयानक किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा- मैं ऑक्सीजन टैंक के बिना शूटिंग कर रहा था। ऐसे में पानी के भीतर अपने शरीर के मूवमेंट को ठीक तरह से कंट्रोल नहीं कर पाया। मेरा सिर एक डूबे हुए जहाज से टकराया और मैं पानी के अंदर 150 फीट नीचे जाकर गिरा। मैं घायल हो गया था। खूब खून भी निकल रहा था। मैं शॉक में था। सच कहूं तो मैं उस वक्त मर भी सकता था। यहां तक कि पानी के अंदर रहने वाली कोई खतरनाक शार्क मुझे खा भी सकती थी।

मैं शार्क का शिकार भी बन सकता था
अक्षय ने आगे बताया- जैसे ही मैं घायल हुआ, हर कोई दहशत में आ गया था। मुझे याद है उस समय मेरे आसपास 45-50 शार्क थीं। दो शार्क ने वास्तव में खून की महक महसूस की और मेरी ओर आने लगीं। जैसे ही मैं तैरकर सुरक्षित वापस आया, उनमें से एक शार्क ने समुद्र के ऊपर तक मेरा पीछा किया।

लगभग 100 करोड़ के बजट में बनी थी फिल्म ‘ब्लू’
हॉलीवुड के फेमस अंडरवाटर सिनेमैटोग्राफी स्पेशलिस्ट पीट जुकारिनी, जो ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ में अपने काम के लिए जाने जाते हैं, और ‘इंडियाना जोन्स’ के जेम्स बोमलिक भी ‘ब्लू’ की शूटिंग के दौरान टीम का हिस्सा थे।

अक्षय ने कहा कि उन्हें उस वक्त तो डर नहीं लगा लेकिन बाद में जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो उन्हें एहसास हुआ कि कुछ भी हो सकता था। अक्षय कुमार ने आगे कहा-मुझे एहसास हुआ कि शार्क आपके लिए तब तक खतरा नहीं हैं जब तक उन्हें आपसे खतरा महसूस न हो।

साल 2009 में इस फिल्म की रिलीज के समय, ‘ब्लू’ के निर्माताओं ने दावा किया था कि ये ‘अब तक की सबसे महंगी फिल्म’ थी। इसमें संजय दत्त, लारा दत्ता, जायद खान और कटरीना कैफ भी थे।

अक्षय कुमार वाइफ ट्विंकल के साथ।

अक्षय कुमार वाइफ ट्विंकल के साथ।

अक्षय कुमार के आने वाले प्रोजेक्ट्स
जल्द ही अक्षय फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी होंगे। 300 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी इस एक्शन फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।

इसके अलावा अक्षय ‘सिंघम अगेन’ में भी दिखाई देंगे। रोहित शेट्टी की ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की ये तीसरी फिल्म होगी। इस मल्टीस्टारर फिल्म की स्टारकास्ट की लिस्ट भी काफी लंबी है। अक्षय कुमार के अलावा इसमें अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ समेत अन्य स्टार्स भी नजर आएंगे। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अक्षय कुमार डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ।

अक्षय कुमार डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ।