Janjgir-champa Information : अब चरित्र सत्यापन के लिए मेल से कर सकेंगे आवेदन
जिले में नवपदस्थ एसपी अंकिता शर्मा आम लोगों की सुविधा के लिए कई पहल कर रही है। इसी क्रम में उन्होंने आम लोगों को चरित्र सत्यापन कराने के लिए पुलिस थाना और कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। इसके लिए मेल आईडी की सुविधा उपलब्ध कराई है। लोग घर बैठे ही चरित्र सत्यापन के लिए मेल से आवेदन कर सकेंगे।
By komal Shukla
Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 12:53 AM (IST)
Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 12:53 AM (IST)

नईदुनिया न्यूज सक्ती । जिले में नवपदस्थ एसपी अंकिता शर्मा आम लोगों की सुविधा के लिए कई पहल कर रही है। इसी क्रम में उन्होंने आम लोगों को चरित्र सत्यापन कराने के लिए पुलिस थाना और कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। इसके लिए मेल आईडी की सुविधा उपलब्ध कराई है। लोग घर बैठे ही चरित्र सत्यापन के लिए मेल से आवेदन कर सकेंगे। सुविधा मेल आई डी SP_Sakti
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब सक्ती जिले के लोगों को चरित्र सत्यापन का आवेदन करने के लिए संबंधित थाना या पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने के बजाय सीधे “ई-मेल आईडी” के माध्यम से आवेदन करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही चरित्र सत्यापन दस्तावेज संबंधित कार्य “10 कार्यालयीन दिवस” के भीतर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे। चरित्र सत्यापन का सॉफ्ट कॉपी ई-मेल के माध्यम से प्राप्त किया जा सकेगा।
चरित्र सत्यापन का हार्ड कॉपी निर्धारित समय अवधि में कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकेगा। इस सुविधा ई मेल आईडी से अब चरित्र सत्यापन के लिए आवेदन देना और प्राप्त करना आसान हो जाएगा। चरित्र सत्यापन के लिए जिले वासी सीधे सक्ती पुलिस के ई-मेल आईडी में चरित्र सत्यापन से संबंधित समस्त दस्तावेज मेल कर आवेदन कर सकेंगें। आवेदन करने से संबंधित या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क नंबर 8770331030 और 9479189615 पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर आवश्यक जानकारी भी ली जा सकती है।
निजी संस्थानों द्वारा सत्यापन के लिए ये दस्तावेज जरूरी
निजी संस्थानों द्वारा पुलिस सत्यापन के लिए प्रबंधक या संचालक द्वारा जारी पत्र, पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, एसबीआई बैंक से कोड नंबर 0055 पर 21 रुपए का चालान, आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, शपथ पत्र और मोबाइल नंबर आवश्यक होगा।

