राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी ने कहा- इस बार हर सीट पर पार्टी का चुनाव चिह्न ही उम्मीदवार

दिल्ली में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है। भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के भारत मंडपम में हो रहा है। पीएम मोदी यहां पहुंच चुके हैं। भाजपा इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाएगी।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 17 Feb 2024 04:19 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 17 Feb 2024 04:19 PM (IST)

राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी ने कहा- इस बार हर सीट पर पार्टी का चुनाव चिह्न ही उम्मीदवार
राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, इंदौर। दिल्ली में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है। भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के भारत मंडपम में हो रहा है। पीएम मोदी यहां पहुंच चुके हैं। भाजपा इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाएगी।

पार्टी बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि श्मामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए लड़ाई लड़ी। भाजपा का 370 लोकसभा सीट जीतना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगा।

पार्टी का चुनाव चिह्न उम्मीदवार

पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार पार्टी का चुनाव चिह्न होगा। सभी को पार्टी के लिए जीतना ही है। इस बात को हमें सुनिश्चित करना है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन