Trailer launch of Alia Bhatt’s collection ‘Poachar’ | आलिया भट्ट की ‘पोचर’ का ट्रेलर रिलीज: हाथी को मारने की सच्ची घटना पर आधारित होगी सीरीज, 23 फरवरी से होगी स्ट्रीम
16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फिल्म ‘पोचर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म की कहानी हाथी को मारने पर आधारित है जिसके पक्ष में कुछ लोग लड़ाई लड़ते हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी रोमांचक है। आलिया भट्ट ने पोचर का ट्रेलर प्राइम वीडियो इंडिया के साथ शेयर करते हुए लिखा- भारत के सबसे बड़े क्राइम रैकेट की सबसे बड़ी कहानी। पोचर प्राइम पर, एक नई, ओरिजनल क्राइम सीरीज 23 फरवरी से स्ट्रीम करेगी।
ये सच्ची घटना पर आधारित होगी। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि कैसे एक गिरोह बेजुबान जानवरों का फायदा उठाती है। ये पूरा क्राइम पर आधारित सीरीज है। दरअसल, इसमें भारत में हाथी के दांत से जो लोग स्मगलिंग करते हैं वो सब इसमें दिखाया गया है।

इसकी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रिची मेहता हैं। बता दें, आलिया भट्ट इस फिल्म से बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ी हैं। इतना ही नहीं वो सीरीज के कुछ सीन में भी नजर आएंगी। एक्टिंग की बात करें तो इसमें निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। ये सीरीज केवल हिंदी में ही नहीं तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।

क्या होगी सीरीज की कहानी
‘पोचर’ यानी कि गैरकानूनी रूप से जंगली जानवरों का शिकार करने वाला। ट्रेलर के अनुसार, 90 के दशक की शुरुआत में केरल में हाथियों की निर्मम और लगातार हो रही हत्या की कहानी इस सीरीज में देखने को मिलने वाली है। जिसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट मिनिस्टर इस मामले पर जांच शुरू करने के लिए कहते हैं। जांच शुरू होने के बाद इस बात का पता चलता है कि ये काम हाथी दांत का अवैध शिकार करने वाले गिरोह का है। इसके बाद पुलिस वाले इस गिरोह को पकड़ने में लग जाते हैं। अब ये तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा कि कैसे पुलिस इस गिरोह के आरोपियों को पकड़ती हैं।

