Rewa Information: रीवा में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 61 बच्चे, स्कूल में पूड़ी-सब्जी और लड्डू खाने से बिगड़ी तबीयत

Rewa Information: रीवा में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 61 बच्चे, स्कूल में पूड़ी-सब्जी और लड्डू खाने से बिगड़ी तबीयत

Rewa meals poisoning Information रीवा के सिरमौर में गणतंत्र दिवस पर स्कूल में खाना खाने से 61 बच्चे बीमार हो गए। मिड डे मिल में बच्चों को परोसी गई थी पूड़ी-सब्जी और लड्डू, जिसको खाते ही बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी।

Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 06:47 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 07:34 PM (IST)

रीवा में फूड पाइजनिंग शिकार हुए बच्चे

HighLights

  1. गणतंत्र दिवस पर स्कूल में खाना खाने से 61 बच्चे बीमार
  2. रीवा के सिरमौर के पड़री की प्राथमिक स्कूल का मामला
  3. मिड डे मिल में परोसी गई थी पूड़ी-सब्जी और लड्डू

रीवा। रीवा के सिरमौर में गणतंत्र दिवस के दिन स्कूल में पूड़ी-सब्जी खाने से करीब 60 बच्चे बीमार पड़ गए। जिससे हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी में फूड पॉइजनिंग के शिकार सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामला रीवा जिले के सिरमौर तहसील के पड़री का है गणतंत्र दिवस पर प्रायमरी स्कूल में ध्वजारोहण के बाद बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया गया था जिसमें पूड़ी-सब्जी और लड्डू परोसा गया था। भोजन करते ही बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। बच्चों को अचानक उल्टी और घबराहट होने लगी। जिसके बाद बच्चों को सिरमौर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस मामले को लेकर सिरमौर SDOP उमेश प्रजापति ने बताया कि बच्चों का इलाज जारी है। बच्चों ने जो खाना खाया था उसका सैंपल ले कर जांच के लिए भी भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन