Siddharth Malhotra’s Yoddha poster launched at 13 thousand feets in Dubai, Teaser to be launched on nineteenth feb | 13 हजार फीट की ऊंचाई पर ‘योद्धा’ का पोस्टर लॉन्च: 19 फरवरी को रिलीज होगा टीजर, एक साल से अटकी है फिल्म

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘योद्धा’ के मेकर्स ने 13 हजार फीट की ऊंचाई पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। इसमें प्रोफेशनल स्काई डाइवर्स दुबई के पाम आइलैंड के ऊपर फिल्म का पोस्टर लॉन्च करते नजर आ रहे हैं।

प्रोफेशनल स्काई डाइवर्स ने मिलकर दुबई के पाम आइलैंड के ऊपर फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया है।

प्रोफेशनल स्काई डाइवर्स ने मिलकर दुबई के पाम आइलैंड के ऊपर फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया है।

दावा किया जा रहा है कि यह पहली बार है जब किसी बॉलीवुड फिल्म का पोस्टर 13 हजार फीट की ऊंचाई पर लॉन्च किया गया। मेकर्स अब 19 फरवरी को फिल्म का टीजर रिलीज करेंगे।

पिछले साल रिलीज होने वाली थी फिल्म
फिल्म ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशी खन्ना पहली बार साथ नजर आएंगे। यह एक एक्शन फिल्म है जिसके करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसे सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म पहले पिछले साल 7 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। इसके बाद मेकर्स ने इसे 8 दिसंबर को रिलीज करने का प्लान किया था पर तब भी यह रिलीज नहीं हो पाई। अब यह फाइनली इस साल 15 मार्च को रिलीज होगी।

फिल्म की कहानी हाइजैक हुए प्लेन से यात्रियों को बचाने वाले एक कमांडो की है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं दिशा और राशी भी इसमें एक्शन करती नजर आ सकती हैं।

AUS vs WI 2nd Take a look at Highlights: वेस्टइंडीज ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट, कंगारू टीम पहली बार गुलाबी गेंद से हारी

AUS vs WI 2nd Take a look at Highlights: वेस्टइंडीज ने 1997 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच में जीत हासिल की है। साथ ही पहली टीम है जिसने कंगारू को गुलाबी गेंद टेस्ट में पटखनी दी।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Solar, 28 Jan 2024 03:40 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 28 Jan 2024 03:40 PM (IST)

AUS vs WI 2nd Test Highlights: वेस्टइंडीज ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट, कंगारू टीम पहली बार गुलाबी गेंद से हारी
AUS vs WI 2nd Take a look at Highlights

HighLights

  1. 1997 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता।
  2. पहली बार ऑस्ट्रेलिया को पिंक बॉल टेस्ट में मिली हार।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। AUS vs WI 2nd Take a look at Highlights: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन टेस्ट में 8 रन से हरा दिया। तेज गेंदबाज शमार जोसेफ के 7 विकेटों के दम पर टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल की। वेस्टइंडीज ने 1997 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच में जीत हासिल की है। साथ ही पहली टीम है जिसने कंगारू को गुलाबी गेंद टेस्ट में पटखनी दी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 11 डे नाइट टेस्ट जीते थे।

स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक गया बेकार

ऑस्ट्रेलिय को जीत के लिए 216 रन का टारगेट मिला था। स्टीव स्मिथ ने 91 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिलवा पाएं। दो टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। पहले टेस्ट को कंगारू ने 10 विकेट से जीता था। वेस्टइंडीज की जीत के नायक शमार जोसेफ रहे। उन्होंने 11.5 ओवर में 68 रन देकर 7 विकेट लिए। यह विकेट तब लिए जब उनके बाएं पैर के अंगूठे में चोट लगी थी। वे लंगड़ा कर चल रहे थे। वे बल्लेबाजी के दौरान भी रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।

शमार जोसेफ प्लेयर ऑफ द सीरीज

पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 311 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 289 रन पर पारी घोषित कर दी। इससे विंडीज को 22 रन की लीड मिल गई। शमार जोसेफ सीरीज में 13 विकेट और 57 रन के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है।

ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य मिला था। तीसरे दिन का खत्म खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा 10 रन और मार्नस लाबुशेन 5 रन के विकेट गंवा दिए थे। अल्जारी जोसेफ ने उस्मान को पवेलियन भेज टीम को पहली सफलता दिलाआ। इसके बाद जस्टिन ग्रीन्स ने लाबुशेन को केविन सिंक्लेयर के हाथों कैच लपकवाया। चौथे दिन स्टीव स्मिथ और कैमरून ग्रीन टीम के स्कोर को 100 के पार ले गए। शमार जोसेफेर ने कैमरून को 42 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद विंडीज ने शानदार वापसी की। शमार ने ट्रेविस हेड को 0 पर बोल्ड कर दिया। मिचेल मार्श 10 और एलेक्स कैरी 2 रन बनाकर चलते बने।

कंगारू के 6 विकेट पर 136 रन हो गए। स्टीव स्मिथ एक छोर पर डटे रहे। मिचेल स्टार्क ने चार चौके लगाकर 21 रन बनाए। शमार ने उनका विकेट लेकर टीम में टीम की पकड़ को मजबूत कर दिया। कप्तान पैट कमिंस 2 रन बना सके। नाथन लायन 9 रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड 0 पर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टैगेनारिन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), केविन सिंक्लेयर, अल्जारी जोसेफ, केमरा रोच, शमर जोसेफ।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

किसान आंदोलन का असली सच!, मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को नीचे लाना मकसद, भाकियू प्रधान डल्लेवाल का वीडियो वायरल

तीन दिन से पंजाब-हरियाणा की सीमा पर दो किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर और पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी जमे हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल के एक वीडियो के सामने आने के बाद अब इस आंदोलन पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 03:55 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 03:55 PM (IST)

किसान आंदोलन का असली सच!, मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को नीचे लाना मकसद, भाकियू प्रधान डल्लेवाल का वीडियो वायरल
किसान आंदोलन का सच।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। तीन दिन से पंजाब-हरियाणा की सीमा पर दो किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर और पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी जमे हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल के एक वीडियो के सामने आने के बाद अब इस आंदोलन पर सवाल खड़े होने लगे हैं। सवाल यह कि क्या यह आंदोलन किसानों के हक के लिए है या फिर नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को कम करने के लिए।

दरअसल, जगजीत सिंह डल्लेवाल एक वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं कि राम मंदिर के बनने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बहुत तेजी बढ़ गई है। अब उसको नीचे लेकर आना होगा।

डल्लेवाल ने वीडियो पर नहीं दी प्रतिक्रिया

वीडियो में डल्लेवाल कह रहे हैं कि मैं गांव में बात करता था मौका बहुत थोड़ा है और मोदी का ग्राफ बहुत ऊंचा है। क्या थोड़े दिनों में हम ग्राफ को नीचे लेकर आ सकते हैं। इस वीडियो के बारे में उनसे बात की तो उन्होंने न इसको सही बताया है और न ही गलत बताया है। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति सरकार का व्यहार ठीक नही है। किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए मोर्टार से हमला किया है।

वीडियो से पूरे आंदोलन की मंशा पर सवाल

डल्लेवाल के इस वीडियो के वायरल होने के बाद किसान आंदोलन के पीछे की राजनीति पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह बात समझ नहीं आ रही कि इस तरह का उग्र आंदोलन आखिर इतने कम समय में कैसे खड़ा हो गया। 2020 में जब तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था, तब उसमें 34 किसान संगठन शामिल हुए थे। इस आंदोलन में 2 ही किसान संगठन शामिल हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

MP Board 2024 Examination – MPBSE Board Examination 2024 Information Updates 2024

एमपी बोर्ड 2024: एक विद्यार्थी औसत छह विषयों की परीक्षा देता है। इस हिसाब से लगभग एक करोड़ पांच लाख उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Wed, 14 Feb 2024 01:17 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 03:46 PM (IST)

MP Board 2024 Exam
मध्‍य प्रदेश बोर्ड परीक्षा

Madhya Pradesh Board Examination 2024: इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं के 10 लाख और कक्षा 12वीं के साढ़े सात लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। इस बार परीक्षा में पूरक कापी यानी अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका देने का प्राविधान नहीं है। एक विद्यार्थी औसत छह विषयों की परीक्षा देता है। इस हिसाब से लगभग एक करोड़ पांच लाख उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी।

20 से होगा मूल्यांकन, कापियों पर बार कोड लगाने का काम शुरू

बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन 20 फरवरी से प्रारंभ होगा। तैयारियों स्वरूप प्रत्येक संभाग के दो जिलों की परीक्षा समन्वय संस्था में अब तक हुई परीक्षा की कापियों पर बार कोड लगाने का काम शुरू हो गया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नईदुनिया डॉट कॉम में शिफ्ट प्रभारी हैं। पत्रकारिता में विभिन्‍न मीडिया संस्‍थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का 21 वर्षों का दीर्घ अनुभव। वर्ष 2002 से प्रिंट व डिजिटल में कई बड़े दायित्‍वों

IND vs ENG 2nd Take a look at: दूसरे टेस्ट मैच में किस खिलाड़ी की होगी एंट्री, यहां देखिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

IND vs ENG Enjoying XI in 2nd Take a look at: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग 11 चुनना सिरदर्द से कम नहीं होगा।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 04:55 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 04:55 PM (IST)

IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में किस खिलाड़ी की होगी एंट्री, यहां देखिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
IND vs ENG Enjoying XI in 2nd Take a look at

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG Enjoying XI in 2nd Take a look at: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया 28 रन से हार गई। इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

2 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग 11 चुनना सिरदर्द से कम नहीं होगा। विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और मोहम्मद शमी टीम में नहीं है। वहीं, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में दूसरे मुकाबले में रोहित कड़े फैसले ले सकते हैं।

गिल या अय्यर होंगे टीम से बाहर?

शुभमन गिल या श्रेयस अय्यर में से किसी एक को टीम से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह रजत पाटीदार या सरफराज खान को मौका मिल सकता है। यदि ऐसा हुआ तो सरफराज या रजत टेस्ट में डेब्यू करेंगे। हालांकि शुभमन और श्रेयस को टीम से बाहर रखे जाने की उम्मीद काफी कम है।

फॉर्म से जूझ रहे शुभमन और श्रेयस

शुभमन गिल ने पिछले छह टेस्ट मुकाबलों की 11 पारियों में अर्धशतक नहीं जड़ा है। आखिरी अर्धशतक मार्च 2023 में ठोका था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 128 रन की पारी खेली थी। श्रेयस अय्यर का भी पिछले 6 टेस्ट मैचों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। आखिरी अर्धशतक दिसंबर 2022 में था। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट की पहली पारी में 87 रन बनाए थे।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वांशिगटन सुंदर।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Davis Cup Match Dwell Streaming: कब और कहां देखें भारत-पाकिस्तान डेविस कप मुकाबला, यहां रही पूरी डिटेल्स

Davis Cup Match Dwell Streaming: 1964 के बाद डेविस कप के लिए यह भारत की पहली पाकिस्तान यात्रा है। दोनों टीमों का आखिरी बार आमना-सामना 2019 में हुआ था।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 05:12 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 05:12 PM (IST)

Davis Cup Match Live Streaming: कब और कहां देखें भारत-पाकिस्तान डेविस कप मुकाबला, यहां रही पूरी डिटेल्स
Davis Cup Match Dwell Streaming

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs PAK Davis Cup Match Dwell Streaming: भारत डेविस कप 2024 ग्रुप 1 के प्लेऑफ में पाकिस्तान से भिड़ेगा। अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने हाल ही में इस्लामाबाद में 3 से 4 फरवरी को होने वाले मुकाबले के लिए 6 सदस्यीय भारतीय टेनिस टीम का एलान किया। मैच पाकिस्तान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ग्रास कोर्ट पर खेले जाएंगे।

2019 में आखिरी बार हुई थी भिड़ंत

1964 के बाद डेविस कप के लिए यह भारत की पहली पाकिस्तान यात्रा है। दोनों टीमों का आखिरी बार आमना-सामना 2019 में हुआ था। जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने 4-0 से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया को अनुभवी रोहन बोपन्ना की कमी खलेगी। उन्होंने सितंबर 2023 में मोरक्को के खिलाफ अपना आखिरी डेविस कप मैच खेला था। वहीं, सुमित नागल भी टीम में नहीं है।

डेविस कप के लिए भारतीय टीम

एशियाई खेल 2023 की रजत पदक विजेता जोड़ी रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी टीम का नेतृत्व करेंगे। युकी भांबरी, एन श्रीराम बालजी और निकी कालियांदा पूनाचा 6 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। वहीं, रिजर्व्ड खिलाड़ी एसडी प्रज्जवल देव है।

विश्व ग्रुप 1 प्लेऑफ में 24 राष्ट्रीय टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। डेविस कप में पांच मैच खेले जाते हैं। चार एकल और एक डबल। इनमें कम से कम तीन मैच जीतने वाली टीम की जीत पक्की हो जाती है। डेविस कप 1996, 1974 और 1987 में भारत उपविजेता रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप 1 प्लेऑफ मुकाबला किस तारीख और समय पर शुरू होगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व ग्रुप 1 प्लेऑफ मुकाबला 3 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप 1 प्लेऑफ मुकाबला कहां हो रहा है?

भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप 1 प्लेऑफ मैच इस्लामाबाद के पाकिस्तान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप 1 प्लेऑफ मुकाबला टीवी पर कहां देखें?

सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 एचडी पर डेविस कप मुकाबले का प्रसारण होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप 1 प्लेऑफ मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

सोनी लिव एप्लिकेशन और वेबसाइट भारत बनाम पाकिस्तान डेविस कप मुकाबले को लाइव स्ट्रीम करेगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Whats up Physician Indore: हैडफोन के बढ़ते उपयोग से सुनने की क्षमता होती है कम, चिड़चिड़ापन व मानसिक बीमारी भी
naidunia_image

आडियोमेट्री टेस्ट करवाएं, कानी से पानी निकलता है तो विशेषज्ञ को दिखाना जरूरी

सवाल: आठ साल की उम्र में मेरे बेटे का एक्सीडेंट हुआ था। तबसे उसके कान से पानी निकलता है। वर्तमान में उसकी 11 साल उम्र हो चुकी है? -असलम दुलावत, इंदौर

जवाब: कान से पानी निकलता है तो तुरंत विशेषज्ञ को दिखाएं, क्योंकि कान का पर्दे को नुकसान हुआ है। ऐसी स्थिति में आडियोमेट्री टेस्ट करवाएं। इसके माध्यम से सुनने की क्षमता के बारे में पता लगाया जा सकता है। कान का पर्दा फटा होने पर सर्जरी करवाना पड़ सकती है।

सवाल: 80 बरस की उम्र हो चुकी है। 2015 में सुनने की क्षमता का पता लगाने के लिए टेस्ट करवाया था। उस दौरान रिपोर्ट में कुछ भी गड़बड़ी नहीं थी, लेकिन कुछ महीनों से कम सुनाई देने लगा है? -अनिल कोठुलकर, इंदौर

जवाब: 2015 में आडियोमेट्री टेस्ट के दौरान कान से जुड़ी नसें ठीक होगी। इसलिए रिपोर्ट नार्मल आई थी, मगर अब परिस्थिति बदल चुकी है। बढ़ती उम्र के साथ नसों में कमजोर होना स्वाभाविक है। अब दोबारा टेस्ट करवाना चाहिए। उसके आधार पर उपचार शुरू कर देना चाहिए।

सवाल: तीन साल से सिर दर्द की समस्या हो चुकी है। कान में सिटी बजने जैसे आवाज सुनाई देती है। उस दौरान टेस्ट करवाने पर दोनों कान में 48-51 प्रतिशत नसों में कमजोरी बताई थी? -डीआर पाटिल, इंदौर

जवाब: बार-बार सिरदर्द होने पर कान से जुड़ी बीमारियों का संकेत देता है। इसके लिए उपचार करने के अलावा व्यायाम करने पर ध्यान दें। गर्दन के मूवमेंट को बढ़ाने के लिए व्यायाम करना चाहिए। इससे थोड़े समय के लिए नसे मजबूत होती है। इससे सुनने की क्षमता में वृद्धि होती है।

सवाल: सुनाई कम देने लगा है। क्या मुझे कान की मशीन लगाना चाहिए? -सुरेश मांगवानी, इंदौर

जवाब: सुनाई कम दे रहा है तो पहले आडियोमेट्री टेस्ट करवाना बेहतर होगा। इससे आपकी सुनने की क्षमता के बारे में पता लगाया जा सकता है। उसके बाद डाक्टर से परामर्श करें। फिर कान में सुनने की मशीन लगाए।

सवाल: कुछ महीने पहले पटाखों की आवाज से सिर दर्द होने की शिकायत शुरू हुई है। साथ ही कान के ऊपरी हिस्से में भी दर्द होने लगा है? -हेमलता साहू, इंदौर

जवाब: पटाखों की आवाज से कान के पर्दे को नुकसान होने की आशंका हो सकती है, मगर पहले आडियोमेट्री टेस्ट करवाए। वैसे सिरदर्द और कान में दर्द होने पर डाक्टर से संपर्क कर दवाइयां शुरू कर दें। नसों में कमजोरी से भी यह स्थिति बनती है।

सवाल: कान की सफाई कितने समय में करना चाहिए। साथ ही सही तारीका क्या होगा? -भेरूलाल कुमावत

जवाब: नियमित कान की सफाई करने से बीमारियों से बचा जा सकता है। वैसे सप्ताहभर में अच्छी क्वालिटी के ईयर बर्ड से कान का मैल निकाला जा सकता है। बाजार में सस्ते ईयरबर्ड से कानों को नुकसान होता है। कई बार उनकी रूई अंदर रह जाती है।

Alia reached the trailer launch occasion of ‘Pochar’, kareena kapoor, saif ali khan, neetu kapoor | आलिया ‘पोचर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंचीं: रणधीर कपूर के प्री-बर्थडे बैश पर करिश्मा, करीना, सैफ और नीतू कपूर दिखे

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आलिया भट्ट आज ‘पोचर’ वेब सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर नजर आईं। इस मौके पर आलिया अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ स्पॉट हुईं। वहीं रणधीर कपूर के प्री-बर्थडे बैश पर करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और वेटरन एक्ट्रेस नीतू कपूर पहुंचे।

आलिया भट्ट इन दिनों एक्ट्रेस के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं
आलिया लाइट ब्लू ब्लेजर फॉर्मल सेट पहने इवेंट में जाते दिखीं। बता दें, आलिया भट्ट इस सीरीज की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। ‘पोचर’ 23 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। सीरीज ‘पोचर’ 5 भाषाओं, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयाली में रिलीज होगी। इस सीरीज को दिल्ली क्राइम के डायरेक्टर रिची मेहता ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में रोशन मैथ्यू और निमिशा बिंदू अहम किरदारों में नजर आएंगे।

क्या है सीरीज की कहानी
‘पोचर’ यानी कि गैरकानूनी रूप से जंगली जानवरों का शिकार करने वाला। हाल ही में इस सीरीज से आलिया की पहली झलक सामने आई थी। टीजर में वे कहती हैं- मर्डर कोई भी हो, वो मर्डर ही होता है। भले ही अशोक (हाथी) जानवर था, लेकिन उसे मारना क्राइम है। बता दें, ‘पोचर’ वेब सीरीज रियल इवेंट्स पर बेस्ड है। इस सीरीज में हाथी शिकार के मुद्दे को उठाया गया है। सीरीज के लिए अवेयरनेस वीडियो में आलिया भट्ट एक फीमेल इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के तौर पर दिख रही हैं।

बतौर प्रोड्यूसर आलिया का तीसरा प्रोजेक्ट है ‘पोचर’
आलिया भट्ट ने साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डार्क कॉमेडी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में लीड रोल निभाने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूस भी की थी। ये बतौर प्रोड्यूसर आलिया की पहली फिल्म थी। इसके बाद आलिया ने फिल्म ‘जिगरा’ भी प्रोड्यूस की है, जो इसी साल रिलीज होने वाली है। फिल्म में आलिया ही लीड रोल में हैं। इसके बाद अब पहली बार आलिया ने सीरीज ‘पोचर’ प्रोड्यूस की है, जो बतौर प्रोड्यूसर उनका तीसरा प्रोजेक्ट है।

रणधीर कपूर का प्री-बर्थडे बैश
बुधवार की शाम रणधीर कपूर के प्री-बर्थडे बैश पर करीना कपूर पति सैफ अली खान के साथ दिखीं। बाद में करिश्मा और करीना पिता रणधीर से गले मिलती भी नजर आईं। रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर भी इस मौके पर कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं। बता दें, रणधीर कपूर आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं।

रणधीर कपूर अपने परिवार के साथ।

रणधीर कपूर अपने परिवार के साथ।

Kareena Kapoor praised twelfth failure | करीना कपूर ने की twelfth फेल की तारीफ: क्रू और कास्ट को लेजेंड बताया, विक्रांत मैसी ने रिप्लाई किया, बोले-अब मैं रिटायर हो सकता हूं, थैंक्यू मैम

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी ‘twelfth फेल’ सफल फिल्म साबित रही। विक्रांत मैसी स्टारर इस बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया। दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री के सभी लोग फिल्म की सराहना कर रहे हैं।

अब तक विक्की कौशल, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, कटरीना कैफ और जाहन्वी कपूर जैसे कई सेलेब्स फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। वहीं अब करीना कपूर ने भी फिल्म की सराहना की है।

करीना कपूर खान ने पोस्ट शेयर किया।

करीना कपूर खान ने पोस्ट शेयर किया।

करीना कपूर खान ने लिखा

twelfth फेल विधु विनोद चोपड़ा, विक्रांत मैसी, मेधा शंकर, अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर, पूरी कास्ट और क्रू एकदम लेजेंड हैं सब। करीना का पोस्ट देख विक्रांत मैसी बहुत खुश हो गए। उन्होंने करीना के पोस्ट को रिशेयर करते हुए जवाब में लिखा- बस, अब मैं रिटायर हो सकता हूं। थैंक्यू सो सो मच मैम। आपको आइडिया भी नहीं होगा कि ये मेरे लिए कितना मायने रखता है।

विक्रांत मैसी ने पोस्ट को रिशेयर किया।

विक्रांत मैसी ने पोस्ट को रिशेयर किया।

आलिया ने भी की थी फिल्म की तारीफ

आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था- अब तक की सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक है। ‘twelfth फेल’ में क्या शानदार परफॉर्मेंस है। विक्रांत मैसी, आप फिल्म में इतने शानदार थे कि मैं हैरान हूं और मेधा शंकर तो मनोज के सफर का दिल और उसकी आत्मा हैं। इतनी स्पेशल फिल्म और एकदम फ्रेश। सभी चीजें दिल को छू लेने वाली थीं और विधु विनोद चोपड़ा सर आपकी ये फिल्म दिल को एकदम हिट करती है। बहुत ही इंस्पायरिंग और इमोशनल करने वाली फिल्म है। इस फिल्म को देखने के बाद मेरे अंदर प्यार उमड़ रहा है। पूरी कास्ट और क्रू को बहुत बधाई। वो सभी तारीफ के काबिल हैं।

ऋतिक ने भी फिल्म की सराहना की

ऋतिक ने अपने एक्स अकाउंट ( ट्विटर) पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- मैंने ’12वीं फेल’ देखी। ये फिल्म मेकिंग में मास्टरक्लास है। बाकी सब चीजों से ऊपर मैं फिल्म की साउंड इफेक्ट से बहुत इंप्रेस हुआ हूं, जिसने फिल्म के हर सीन में जान डाल दी। शानदार परफार्मेंस। मिस्टर चोपड़ा, क्या फिल्म है! प्रतिभा के लिए धन्यवाद। मैं इससे बहुत प्रेरित हुआ हूं।

ऋतिक के अलावा कटरीना कैफ, जान्हवी कपूर, वरुण धवन और अनुराग कश्यप भी फिल्म की तारीफ कर चुके हैं।

Omar Ayub: कौन हैं उमर अयूब, इमरान खान की PTI ने पाकिस्तान के पीएम पद के लिए किया नामित

Pakistan Information: इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने उमर अयूब को अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार नामित किया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 03:11 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 03:11 PM (IST)

Omar Ayub: कौन हैं उमर अयूब, इमरान खान की PTI ने पाकिस्तान के पीएम पद के लिए किया नामित
इमरान खान (फाइल फोटो)

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। Pakistan Information, PTI Omar Ayub: इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने उमर अयूब को अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार नामित किया है। यह घटनाक्रम नवाज शरीफ द्वारा अपने भाई शहबाज शरीफ को अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज से पीएम पद के प्रत्याशी रूप से चुने जाने के एक दिन बाद आया है।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में बंद है। पीटीआई द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार सबसे बड़ा समूह है। हालांकि 101 नेशनल असेंबली सीटें जीतने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों के बावजूद सरकार सिर्फ एक मान्यता प्राप्त पार्टी या पार्टियों के गठबंधन द्वारा बनाई जा सकती है। इसलिए उन्हें एक प्रभावी ब्लॉक बनने के लिए दूसरे समूह में शामिल होना होगा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह