Rewa Information: रीवा में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 61 बच्चे, स्कूल में पूड़ी-सब्जी और लड्डू खाने से बिगड़ी तबीयत

Rewa meals poisoning Information रीवा के सिरमौर में गणतंत्र दिवस पर स्कूल में खाना खाने से 61 बच्चे बीमार हो गए। मिड डे मिल में बच्चों को परोसी गई थी पूड़ी-सब्जी और लड्डू, जिसको खाते ही बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी।

Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 06:47 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 07:34 PM (IST)

Rewa News: रीवा में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 61 बच्चे, स्कूल में पूड़ी-सब्जी और लड्डू खाने से बिगड़ी तबीयत
रीवा में फूड पाइजनिंग शिकार हुए बच्चे

HighLights

  1. गणतंत्र दिवस पर स्कूल में खाना खाने से 61 बच्चे बीमार
  2. रीवा के सिरमौर के पड़री की प्राथमिक स्कूल का मामला
  3. मिड डे मिल में परोसी गई थी पूड़ी-सब्जी और लड्डू

रीवा। रीवा के सिरमौर में गणतंत्र दिवस के दिन स्कूल में पूड़ी-सब्जी खाने से करीब 60 बच्चे बीमार पड़ गए। जिससे हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी में फूड पॉइजनिंग के शिकार सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामला रीवा जिले के सिरमौर तहसील के पड़री का है गणतंत्र दिवस पर प्रायमरी स्कूल में ध्वजारोहण के बाद बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया गया था जिसमें पूड़ी-सब्जी और लड्डू परोसा गया था। भोजन करते ही बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। बच्चों को अचानक उल्टी और घबराहट होने लगी। जिसके बाद बच्चों को सिरमौर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस मामले को लेकर सिरमौर SDOP उमेश प्रजापति ने बताया कि बच्चों का इलाज जारी है। बच्चों ने जो खाना खाया था उसका सैंपल ले कर जांच के लिए भी भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

EV Coverage MP: एप बताएगा शहर में ईवी चार्जिंग प्वाइंट कहां हैं, लाइव पोर्टल से रखी जाएगी इलेक्ट्रिक वाहनों पर नजर

EV Coverage MP: नई पालिसी में अलग-अलग वर्ग के इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर अनुदान देने का भी प्रविधान किया जा रहा है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 04:44 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 05:02 PM (IST)

EV Policy MP: एप बताएगा शहर में ईवी चार्जिंग प्वाइंट कहां हैं, लाइव पोर्टल से रखी जाएगी इलेक्ट्रिक वाहनों पर नजर
मध्य प्रदेश सरकार बना रही ईवी पालिसी।

HighLights

  1. चार्जिंग स्टेशन के साथ-साथ बेटरी स्वैपिंग के लिए केपिटल सब्सिडी दी जाएगी।
  2. ईवी वाहन के खरीदी पर 15 से 20 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा सकेगा।
  3. सरकारी वाहनों क्रय करने में पहली प्राथमिकता इलेक्ट्रिक वाहनों को दी जाएगी।

EV Coverage MP: नवदुनिया राज्य ब्यूरो, भोपाल। राज्य सरकार ईवी ( इलेक्ट्रिक व्हीकल) पालिसी बना रही है। इसके लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग, आइटी विभाग की मदद से मोबाइल एप बनवा रहा है। एप की मदद से शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग प्वाइंट का पता लगाया जा सकेगा, मोबाइल में एप इंस्टाल करने के बाद संबंधित शहर का विकल्प चयन कर शहर में चार्जिंग प्वाइंट की लोकेशन पता की जा सकेगी।

इसके अलावा ईवी वाहन के लिए लाइव पोर्टल भी बनाया जाएगा। इसमें पता चल सकेगा कि कितने ईलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत है। वहीं पीपीपी मोड पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। चार्जिंग स्टेशन के साथ-साथ बेटरी स्वैपिंग के लिए केपिटल सब्सिडी दी जाएगी।

मंत्री की अध्यक्षता में बनाई जाएगी समिति

ईवी पालिसी के क्रियान्वयन के लिए एक समिति भी बनाई जाएगी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में एक समिति गठित होगी। पालिसी में इसका भी प्रविधान किया जा रहा है। समिति में सदस्य सचिव नगरीय प्रशासन आयुक्त भरत यादव रहेंगे और परिवहन आयुक्त सदस्य रहेंगे।

naidunia_image

ईवी वाहन क्रय करने पर 15 से 20 प्रतिशत अनुदान देने की तैयारी

मध्य प्रदेश में नई पालिसी में अलग-अलग वर्ग के इलेक्ट्रिक वाहन क्रय करने पर अनुदान देने का भी प्रविधान किया जा रहा है। ईवी वाहन के क्रय किए जाने पर 15 से 20 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा सकेगा। साथ ही सरकारी वाहनों क्रय करने में पहली प्राथमिकता इलेक्ट्रिक वाहनों को दी जाएगी।

इलेक्ट्रिक वाहन के लिए पालिसी बनाई जा रही है। इनसे बेहतर क्रियान्वयन के लिए आइटी विभाग की मदद से मोबाइल एप और लाइव पोर्टल भी बनवाया जा रहा है। – भरत यादव, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Trailer launch of Alia Bhatt’s collection ‘Poachar’ | आलिया भट्ट की ‘पोचर’ का ट्रेलर रिलीज: हाथी को मारने की सच्ची घटना पर आधारित होगी सीरीज, 23 फरवरी से होगी स्ट्रीम

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म ‘पोचर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म की कहानी हाथी को मारने पर आधारित है जिसके पक्ष में कुछ लोग लड़ाई लड़ते हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी रोमांचक है। आलिया भट्ट ने पोचर का ट्रेलर प्राइम वीडियो इंडिया के साथ शेयर करते हुए लिखा- भारत के सबसे बड़े क्राइम रैकेट की सबसे बड़ी कहानी। पोचर प्राइम पर, एक नई, ओरिजनल क्राइम सीरीज 23 फरवरी से स्ट्रीम करेगी।

ये सच्ची घटना पर आधारित होगी। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि कैसे एक गिरोह बेजुबान जानवरों का फायदा उठाती है। ये पूरा क्राइम पर आधारित सीरीज है। दरअसल, इसमें भारत में हाथी के दांत से जो लोग स्मगलिंग करते हैं वो सब इसमें दिखाया गया है।

इसकी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रिची मेहता हैं। बता दें, आलिया भट्ट इस फिल्म से बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ी हैं। इतना ही नहीं वो सीरीज के कुछ सीन में भी नजर आएंगी। एक्टिंग की बात करें तो इसमें निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। ये सीरीज केवल हिंदी में ही नहीं तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।

क्या होगी सीरीज की कहानी

‘पोचर’ यानी कि गैरकानूनी रूप से जंगली जानवरों का शिकार करने वाला। ट्रेलर के अनुसार, 90 के दशक की शुरुआत में केरल में हाथियों की निर्मम और लगातार हो रही हत्या की कहानी इस सीरीज में देखने को मिलने वाली है। जिसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट मिनिस्टर इस मामले पर जांच शुरू करने के लिए कहते हैं। जांच शुरू होने के बाद इस बात का पता चलता है कि ये काम हाथी दांत का अवैध शिकार करने वाले गिरोह का है। इसके बाद पुलिस वाले इस गिरोह को पकड़ने में लग जाते हैं। अब ये तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा कि कैसे पुलिस इस गिरोह के आरोपियों को पकड़ती हैं।

फारूक अब्दुल्ला ने INDIA गठबंधन को दिया झटका, जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का किया एलान

इंडी गठबंधन को जम्मू और कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने झटका दे दिया है। उन्होंने एलान किया है कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर की सभी 5 सीटों पर अकेले लड़ेगी।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 04:39 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 04:39 PM (IST)

फारूक अब्दुल्ला ने INDIA गठबंधन को दिया झटका, जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का किया एलान
INDIA गठबंधन को लगा झटका।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। इंडी गठबंधन को जम्मू और कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने झटका दे दिया है। उन्होंने एलान किया है कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर की सभी 5 सीटों पर अकेले लड़ेगी। बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार, यूपी में जयंत चौधरी व पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पहले ही इंडी गठबंधन से अलग हो चुके हैं।

फारूक अब्दुल्ला के इस फैसले के बाद इंडी गठबंधन के बाकी साथी बहुत ही हैरान हैं। वह इस गठबंधन के साथ शुरुआत से जुड़े थे। वह विपक्ष के लिए भाजपा के खिलाफ सबसे भरोसेमंद साथी थे, लेकिन उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर गठबंधन को एक और झटका दे दिया है।

पंजाब में आप व कांग्रेस का गठबंधन टूटा

पंजाब में आप और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर बात नहीं बन पाई। इंडी गठबंधन की सभी मीटिंग्स में साथ दिखे आप और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 को अकेले लड़ने की घोषणा कर दी है, क्यों कि दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता इस गठबंधन को लेकर राजी नहीं थे। अब दिल्ली में दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बिगड़ती दिख रही है, क्योंकि आप कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने के पक्ष में नहीं है।

दिल्ली में कांग्रेस को एक सीट देने को तैयार आप

आप ने दिल्ली में सीट शेयरिंग के प्रस्ताव की घोषणा की। इस दौरान आप के सांसद पाठक ने कहा कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं। इनमें आम आदमी पार्टी छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हम एक सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने को तैयार हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Well being Ideas: बदलते मौसम में खानपान पर विशेष ध्यान दें, फास्टफूड से बनाएं दूरी

Well being Ideas: दिन और रात के तापमान में आ रहा अंतर, इसलिए स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखें।

By Hemraj Yadav

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 04:47 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 04:47 PM (IST)

Health Tips: बदलते मौसम में खानपान पर विशेष ध्यान दें, फास्टफूड से बनाएं दूरी

Well being Ideas: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। यह समय मौसम में बदलाव का है। सर्दी जाने को है और गर्मी आने को है। दिन और रात के तापमान में काफी अंतर आ रहा है। इसलिए अभी स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी रखने की जरूरत है। वर्तमान में वायरल फीवर अधिक तेजी से फैल रहा है। इसलिए सर्दी-खांसी, कफ बढ़ना, सिर दर्द, बदन टूटना, बुखार आदि लक्षण मिलने पर तुरंत डाक्टर से मिलें।

जनरल फिजिशियन डा. योगेश सिंघारे का कहना है कि कई बार इन लक्षणों को सामान्य मानकर लोग मेडिकल स्टोर से दवाएं ले लेते हैं, लेकिन यह खतरनाक होता है। ऐसे में कई बार बीमारियां गंभीर रूप ले लेती हैं। इसलिए डाक्टर से परामर्श लेकर ही दवाएं लें। इस दौरान खानपान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। ताजा खाना खाएं, फलों को धोकर उपयोग में लें। बाहर का खाना, खासतौर पर फास्ट फूड से दूरी बनाएं रखें। खानपान में ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का उपयोग करें।

naidunia_image

वायर फीवर मरीज से दूरी बनाकर रखें

अपने आसपास अगर किसी को वायरल फीवर है, तो उससे दूरी बनाकर रखें। हो सके तो मुंह को ढंककर रखें। मौजूदा मौसम में दिन में गर्मी और रात को ठंडी हवाएं चलती हैं। इसलिए हो सके तो रात के समय घर से न निकलें। अगर कहीं जाना हो तो मुंह, नाक और कान को कवर करके ही बाहर निकलें।

पानी को उबालकर ही पिएं

इसके साथ पानी को गर्म करके ही उपयोग में लें। कई बार पानी के कारण भी बीमारियां हो सकती हैं। इस मौसम में बड़ों के साथ ही बच्चों को भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। शाम के बाद उन्हें बाहर न ले जाएं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में 42 दिवसीय महामंडल महोत्सव शुरू, हर दिन लगेगा राजभोग, संगीत भी सुनेंगे रामलला

Mahamandal Competition: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने कहा कि भगवान राम की पूजा वैष्णव परंपरा के अनुसार की जाएगी। राजभोग में प्रभु को मिठाइयां अर्पित की जाएगी।

Publish Date: Wed, 24 Jan 2024 04:36 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 24 Jan 2024 04:36 PM (IST)

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में 42 दिवसीय महामंडल महोत्सव शुरू, हर दिन लगेगा राजभोग, संगीत भी सुनेंगे रामलला
भगवान श्रीरामलला सरकार के दिव्य दर्शन

एएनआई, अयोध्या। Mahamandal Competition Ayodhya Ram Mandir: राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में बुधवार को 42 दिवसीय महामंडल उत्सव शुरू हुआ। राम मंदिर के ट्रस्टी जगद्गुरु विश्वेश प्रपन्न तीर्थ की अगुवाई में उत्सव की शुरुआत की गई। जगद्गुरु विश्वेश ने कहा कि उत्सव में दैनिक कलश पूजा शामिल होगी। 48 पूजित कलशों को गर्भगृह में रखा जाएगा।

42 दिनों तक होगा हवन

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने कहा कि भगवान राम की पूजा वैष्णव परंपरा के अनुसार की जाएगी। राजभोग में प्रभु को मिठाइयां अर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया, 42 दिनों तक प्रतिदिन हवन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न प्रकारों के मंत्रों का जाप किया जाएगा।

वैष्णव परंपरा से की जाएगी पूजा

गोविंद देवगिरी ने कहा कि हम पूजा की नई प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। पूजा वैष्णव परंपरा के अनुसार की जाएगी। इसके साथ ही रामलाल को विभिन्न प्रकार के संगीत सुनाए जाएंगे। यह अनुष्ठान मंडल पूजा होने तक जारी रहेगा। इससे पहले मंगलवार को राम मंदिर को जनता के लिए खोला गया। भक्तों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। बड़ी संख्या में मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, डीजी कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार और स्थानीय अधिकारियों ने निगरानी की। इसको लेकर सीएम आदित्यनाथ फीडबैक ले रहे हैं।

पहले दिन 5 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन

मंगलवार को राम मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खुले। फेस रिकग्निशन कैमरों के मुताबिक पांच लाख से अधिक भक्तों ने रामलला के दर्शन किए। आचार्य अरुण दीक्षित ने बताया कि रामलला की नई मूर्ति का नामकरण हो गया है। इन्हें बालराम कहा जाएगा।

IND vs ENG 1st Check: स्पिन के जाल में फंसी रोहित ब्रिगेड, हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने पलट दी हारी बाजी, 28 रन से जीता मैच

IND vs ENG 1st Check: भारत को इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में 28 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Publish Date: Solar, 28 Jan 2024 09:30 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 28 Jan 2024 05:53 PM (IST)

IND vs ENG 1st Test: स्पिन के जाल में फंसी रोहित ब्रिगेड, हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने पलट दी हारी बाजी, 28 रन से जीता मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

HighLights

  1. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया था फैसला
  2. इंग्लैंड में पहली पारी में 246 रन बनाए थे
  3. बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हावी रही टीम इंडिया

एजेंसी, हैदराबाद। भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम रन चेज नहीं कर पाई। टीम इंडिया दूसरी पारी में 202 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुरुआत सधी हुई रही। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन बनाए। टॉम हार्टले ने यशस्वी को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। हार्टले ने फिर गिल, रोहित और अक्षर को आउट कर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया।

श्रेयस अय्यर से टीम को उम्मीद थी, लेकिन वह लीच की फिरकी को समझ नहीं पाए। 119 रनों पर 7 विकेट गिरने के बाद आर अश्विन और केएस भरत के बीच 57 रनों की पार्टनरशिप हुई। ऐसा लग रहा था कि दोनों मिलकर भारत को जीता देंगे, लेकिन टॉम ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

IND vs ENG 1st Check, Hyderabad Check Day 4 Updates

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मेहमान टीम पहले ही दिन 246 रन पर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में टीम इंडिया ने 436 रन बनाए थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट खोकर 316 रन बना लिए थे और उसे 126 रन की बढ़त हासिल थी।

Burhanpur Information: आंखों में मिर्च झोंक कर पेट्रोल पंप में लूट करने वालों को पांच साल का सश्रम कारावास

प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तपेश कुमार दुबे की अदालत ने तीनों पर डेढ़-डेढ़ हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 04:03 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 04:24 PM (IST)

Burhanpur News: आंखों में मिर्च झोंक कर पेट्रोल पंप में लूट करने वालों को पांच साल का सश्रम कारावास
लूट और मारपीट के तीन आरोपितों को 5-5 साल की सजा

HighLights

  1. लूट और मारपीट के तीन आरोपितों को 5-5 साल की सजा
  2. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मारपीट और लूट का मामला
  3. पुलिस ने खंगाले थे पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज

बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के बहादरपुर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मारपीट कर 28 हजार रुपये और एलइडी लूटने वाले तीन आरोपितों कुंदन उर्फ कुणाल, हेमंत उर्फ साेनू और रोहित ठाकुर को न्यायालय ने पांच-पांच साल के सश्रम कारवास की सजा सुनाई है। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तपेश कुमार दुबे की अदालत ने तीनों पर डेढ़-डेढ़ हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

जिला लोक अभियोजन अधिकारी कैलाश नाथ गौतम ने बताया कि आरोपित 29 अक्टूबर 2020 की रात करीब तीन बजे पेट्रोल पंप में पहुंचे और पंप के कर्मचारी विश्वास बनोरिया निवासी राम मंदिर चिंचाला की आंख में मिर्च झोंक दी। इसके बाद मारपीट कर उसके हाथ-पैर बांधे और गल्ले में रखे 28 हजार व एक एलइडी मानीटर लेकर फरार हो गए थे। घटना के दूसरे दिन कर्मचारी ने लालबाग थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई थी।

लालबाग पुलिस ने पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे थे। जिसमें लूटपाट करते तीन व्यक्ति दिखे थे। कपड़े व कद काठी के आधार पर घटना स्थल के आस पास व अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें राजपुरा गली में आरोपितों के आवागमन का पता चला था।

संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनके पास से लूट का माल बरामद हो हुआ था। पुलिस अधीक्षक ने इसे चिन्हित प्रकरणों में शामिल किया था। सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपितों को लूट का दोषी पाते हुए सजा सुनाई है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नईदुनिया डॉट कॉम में शिफ्ट प्रभारी हैं। पत्रकारिता में विभिन्‍न मीडिया संस्‍थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का 21 वर्षों का दीर्घ अनुभव। वर्ष 2002 से प्रिंट व डिजिटल में कई बड़े दायित्‍वों

राज्यसभा चुनाव की घोषणा, मध्य प्रदेश की 5 सीटों और छत्तीसगढ़ की एक सीट के लिए 27 फरवरी को मतदान

Rajya Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में पांच स्थानों में से चार भाजपा और एक कांग्रेस के पास है, वहीं छत्तीसगढ़ की एक सीट भाजपा के पास है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 03:07 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 03:42 PM (IST)

राज्यसभा चुनाव की घोषणा, मध्य प्रदेश की 5 सीटों और छत्तीसगढ़ की एक सीट के लिए 27 फरवरी को मतदान

HighLights

  1. मध्य प्रदेश में भाजपा के धर्मेंद्र प्रधान, डा.एल मुरूगन, अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी का कार्यकाल होगा समाप्त।
  2. मध्य प्रदेश में कांग्रेस से राजमणि पटेल का कार्यकाल समाप्त होगा।
  3. छत्तीसगढ़ से सरोज पांडे का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

Rajya Sabha Election 2024 भोपाल। राज्य सभा की रिक्त हो रही सीटों के लिए चुनाव आयोग ने कार्यक्रम कर दिया है। मध्य प्रदेश की पांच और छत्तीसगढ़ की एक सीट दो अप्रैल 2024 को रिक्त हो रही हैं। मध्य प्रदेश में पांच स्थानों में से चार भाजपा और एक कांग्रेस के पास है।

8 फरवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। 15 फरवरी तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे 16 फरवरी को इनकी जांच होगी। अभ्यर्थी 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे। 27 फरवरी को सुबह नौ से दोपहर चार बजे थक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना होगी।

मध्य प्रदेश से भाजपा के 4 सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है। इनमें धर्मेंद्र प्रधान, डा.एल मुरूगन, अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी शामिल हैं। वहीं कांग्रेस से राजमणि पटेल का कार्यकाल समाप्त होगा। उधर छत्तीसगढ़ से सरोज पांडे का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

naidunia_image

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Indore Information: इंदौर में बोली मिसाइल वुमन टेसी थामस- हर महीने 100 रुपये का लोन लेकर की इंजीनियरिंग की पढ़ाई

Indore Information: फिक्की फ्लो संस्था के ‘ऊंचे रखें लक्ष्य’ कार्यक्रम में शामिल हुईं डीआरडीओ में वैमानिकी प्रणाली की महानिदेशक डा. टेसी थामस।

By Hemraj Yadav

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 04:08 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 04:08 PM (IST)

Indore News: इंदौर में बोली मिसाइल वुमन टेसी थामस- हर महीने 100 रुपये का लोन लेकर की इंजीनियरिंग की पढ़ाई
कार्यक्रम को संबोधित करतीं डीआरडीओ में वैमानिकी प्रणाली की महानिदेशक डा. टेसी थामस (दायें)

Indore Information: नईदुनिया प्रतिनिधि इंदौर। कक्षा 10वीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद मुझे गणित और भौतिकी विषय काफी पसंद आने लगे। इसके बाद 11वीं और 12वीं में मैंने गणित में 100 फीसद अंक और भौतिकी में 95 फीसद अंक हासिक किए। घर की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं थी। मैंने गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज त्रिशूर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए स्टेट बैंक आफ इंडिया से 100 रुपये हर महीने का लोन लिया। इसके बाद कुछ स्कारशिप की परीक्षा देने पर कुछ स्कालरशिप की भी मदद मिली। वहीं लोन की वजह से पढ़ाई करते हुए हास्टल में रहने की हिम्मत मिली।

naidunia_image

ये बातें भारत की मिसाइल वुमेन नाम से पहचानी जाने वालीं डीआरडीओ में वैमानिकी प्रणाली की महानिदेशक डा. टेसी थामस ने कहीं। फिक्की फ्लो संस्था द्वारा गुरुवार को डा. टेसी के साथ ‘ऊंचे लक्ष्य रखें’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान डा टेसी के संघर्ष और उनके जीवन को जानने के लिए चर्चा हुई। डा टेसी थामस का जन्म केरल में अप्रैल 1963 में हुआ था। पति सरोज कुमार भारतीय नौसेना में बड़े रैंक पर अधिकारी हैं। डा. टेसी थामस के बेटे तेजस ने कालीकट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की।

पढ़ाई के लिए करना पड़ा संघर्ष

जब टेसी 13 साल की थीं तो उनके पिता को लकवा मार गया था। उनकी मां अध्यापक थीं। मां ने ही घर बाहर की सारी जिम्मेदारी उठा लीं। घर और जीवन के इन्हीं संघर्षों से दो दो हाथ करके टेसी ने गाइडेड मिसाइल्स में एमई की डिग्री और जेएनटीयू हैदराबाद से मिसाइल गाइडेंस पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उनके सपनों का आशियाना डीआरडीओ में साल 1988 में नौकरी का मौका मिल गया।

कलाम से कुछ न कुछ सीखने को मिलता रहा

टेसी ने किस्सा बताते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैंने डा. एपीजे अब्दुल कलाम के साथ काम किया है। उन्होंने ही मुझे अग्नि परियोजना के लिए नियुक्त किया था। कलाम से हमें कुछ न कुछ सीखने को मिलता था। स्कूल-कालेज के दिनों में मैं राजनीतिक मुद्दों को लेकर काफी उत्साहित रहती थी और गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया है। खेलों में विशेष रूप से बैडमिंटन मेरा प्रिय खेल रहा है। 1988 में अग्नि मिसाइल कार्यक्रम से जुड़ने के बाद से ही उन्हें अग्निपुत्री के नाम से भी जाना जाता है।

थुंबा राकेट स्टेशन के विमानों को देख आया वैज्ञानिक बनने का सपना

टेसी का घर थुंबा राकेट लाचिंग स्टेशन के पास था, इसलिए बचपन से ही मिसाइल उन्हें आकर्षित करने लगीं थीं। बताया कि विमानों को उड़ते देखकर वो बहुत उत्तेजित होती थी। बचपन से ही उनके मन में वैमानिक प्रणालियों की वैज्ञानिक बनने का सपना आकार लेने लगा था। परिवार में छह भाई-बहनों में उनकी चार बहनें और एक भाई था। उनकी मां ने मुश्किलों को दरकिनार कर सभी भाई-बहनों की शिक्षा की तरफ बहुत ध्यान दिया।

अग्नि 4 और 5 मिसाइल प्रोजेक्ट में रहीं डायरेक्टर

अग्नि 2 और अग्नि 3 में काम करने के बाद अग्नि-4 मिसाइल परियोजना की निदेशक बनीं। जिसका 2011 में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था। इसके बाद उन्हें 2009 में पांच हजार किमी रेंज अग्नि-5 का परियोजना निदेशक बनाया। इसका 19 अप्रैल 2012 को सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। इसके बाद साल 2018 में वे डीआरडीओ में वैमानिकी प्रणाली की महानिदेशक बनीं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।