इंडी गठबंधन में सब ऑल इज वेल, ममता बनर्जी हमारे साथ, सीट बंटवारे पर सचिन पायलट का जवाब

Sachin Pilot: राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर सचिन पायलट ने उन सुझावों को खारिज कर दिया। इससे पार्टी की चुनावी तैयारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Solar, 11 Feb 2024 07:40 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 11 Feb 2024 07:40 PM (IST)

इंडी गठबंधन में सब ऑल इज वेल, ममता बनर्जी हमारे साथ, सीट बंटवारे पर सचिन पायलट का जवाब
सचिन पायलट (फाइल फोटो)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Sachin Pilot: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि इंडी गठबंधन मजबूत है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी राजनीतिक परिदृश्य में उन्मत्त बदलाव का प्रयास कर रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में सचिन ने कहा, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी विपक्षी गठबंधन का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने लिए 370 सीटों और एनडीए के लिए 400 से अधिक सीटों की बात कर रही है, जो अधिक घमंड और बयानबाजी है।

सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर चल रही चर्चा

राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर सचिन पायलट ने उन सुझावों को खारिज कर दिया। इससे पार्टी की चुनावी तैयारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे के लिए बातचीत चल रही है। सचिन ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद इन बैठकों और बातचीत की निगरानी कर रहे हैं।’

हमारा प्रयास एकजुट होकर चुनाव में उतरना

कांग्रेस महासचिव ने पीटीआई को बताया कि हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि हम एकजुट होकर चुनाव लड़ें। कुछ लोगों ने इंडी गठबंधन छोड़ दिया है, लेकिन काफी हद तक गठबंधन बरकरार है। सचिन पायलट ने कहा कि बहुत जल्द हम सीटों के बंटवारे और भविष्य के रोडमैप की घोषणा करेंगे। जिसके साथ विपक्षी गठबंधन सामने आएगा।

नीतीश कुमार को जनता देगी जवाब

कांग्रेस नेता ने जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के एनडीए में जाने पर कहा कि इंडी गठबंधन मजबूत है। ममता बनर्जी गठबंधन का हिस्सा है। हम टीएमसी के साथ चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार को बिहार की जनता जवाब देगी। इंडी ब्लॉक और एनडीए के बीच मुकाबला विपक्षी गठबंधन के पक्ष में झुका है।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Hrithik Roshan suffered a muscle pressure | ऋतिक रोशन की मांसपेशियों में आया खिंचाव: बैसाखी के सहारे खड़े होकर शेयर की तस्वीर, सेलेब्स और फैंस हुए हैरान

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। शेयर की गई फोटो में ऋतिक बैसाखी के सहारे खड़े नजर आ रहे हैं। ऋतिक की ये तस्वीर देखकर उनके फैंस हैरान हो गए हैं। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- गुड आफ्टरनून…आप लोगों में कितने लोगों को कभी बैसाखी या व्हीलचेयर की जरुरत पड़ी है। इसके सहारे रहने में कैसा महसूस हुआ? ऋतिक ने आगे लिखा- एक बार उनके दादा जी ने एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर लेने से मना कर दिया था। क्योंकि वो लोगों के सामने खुद को कमजोर नहीं दिखाना चाहते थे।

मुझे याद है मैंने उनसे कहा था, दादा जी, ये सिर्फ एक चोट है और इसका आपकी उम्र से कोई लेना-देना नहीं है! ये चोट को ठीक करने में आपकी मदद करेगा। ये देखकर मुझे बहुत दुख हुआ कि अंदर के डर और शर्मिंदगी को छिपाने के लिए उन्हें कितना मजबूत होना पड़ा था। मैं इसका मतलब नहीं समझ पाया। इससे दादा जी का दर्द बढ़ गया और इलाज में देरी भी हुई।

एक्टर ने बताया कि उनके पिता राकेश रोशन ने भी दादा जी से यही सीखा है। लेकिन पिता राकेश का मानना है कि जरुरत पड़ने पर भी मदद ना लेना बेवकूफी है। एक्टर ने लिखा- अगर आप कहते हैं कि सैनिकों को बैसाखियों की कभी जरूरत नहीं होती और जब मेडिकल रूप से पड़ती भी है, तो उन्हें मना कर देना चाहिए, सिर्फ मजबूत होने का दिखावा करने के लिए। मेरे हिसाब से ये केवल एक मुर्खता है। मेरा मानना है कि सच्ची ताकत आराम, संयम और पूरी तरह से जागरूक होने में है। सभी समस्याओं के बावजूद हमेशा मशीन गन के साथ ‘भाड़ में जाओ!’ कहने वाला रेम्बो होना ही ताकत नहीं है।

इसके आगे ऋतिक ने बताया कि उन्हें क्या हुआ है। दरअसल, मंगलवार को उनकी मसल्स में खिंचाव आ गया था। खिंचाव के चलते उन्हें काफी तकलीफ हो रही है और ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं। सुबह उठने के बाद उन्हें अपने दादा जी की ये बात याद आई, जिसे उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की। ऋतिक के फैंस उनके लिए अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। कई सेलेब्स भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

फिल्म फाइटर में नजर आए थे ऋतिक

एक्टर के पोस्ट शेयर करने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। उनके चाहने वालों उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली एक्टर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 200 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है।

Indore Crime Information: थाने से रिपोर्ट लिखवा कर निकला ही युवक, गुंडे ने गोली मार दी

Indore Crime Information: पुलिस के अनुसार के मुताबिक लक्ष्मीपुरी निवासी हेमंत बैस और उत्तम बैस का कालोनी में रहने वाले सुमित व दीपक से विवाद हो गया।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 06:43 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 06:43 AM (IST)

Indore Crime News:  थाने से रिपोर्ट लिखवा कर निकला ही युवक, गुंडे ने गोली मार दी

HighLights

  1. मल्हारगंज थाना क्षेत्र में गुंडे ने युवक को गोली मार दी।
  2. घायल युवक कुछ देर पूर्व रिपोर्ट लिखवा कर निकला था।
  3. पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है

इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में गुंडे ने युवक को गोली मार दी। घायल युवक कुछ देर पूर्व रिपोर्ट लिखवा कर निकला था। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया है।

डीसीपी जोन-1 आदित्य मिश्रा के मुताबिक लक्ष्मीपुरी निवासी हेमंत बैस और उत्तम बैस का कालोनी में रहने वाले सुमित व दीपक से विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। सूचना पर डायल-100 की टीम पहुंची और पुलिसकर्मी दोनों पक्षों को थाने लेकर आ गए।

थोड़ी देर बाद दीपक व सुमित का दोस्त करण केवट थाने पहुंचा और विवाद करने लगा। उसने हेमंत व उत्तम को धमकाया। रात में हेमंत एफआइआर दर्ज करवा कर घर जाने लगा तो आरोपित करण ने टाटा स्टील चौराहा पर रोक कर गोली मार दी।

गोली हेमंत के दाएं हाथ में लगी है। पुलिस ने रात में करण व उसके साथ आए साहिल पर प्राणघातक हमले का केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का

Farmers Protest: GT करनाल रोड पर जाम लगने से परेशान लोग, किसानों के ‘दिल्ली चलो’ प्रदर्शन से हाई अलर्ट पर प्रशासन

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर इस समय कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ड पर है। जीटी करनाल रोड पर ट्रैफिक जाम के चलते लोगों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 11 Feb 2024 08:35 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 11 Feb 2024 10:38 PM (IST)

Farmers Protest: GT करनाल रोड पर जाम लगने से परेशान लोग, किसानों के 'दिल्ली चलो' प्रदर्शन से हाई अलर्ट पर प्रशासन
GT करनाल रोड पर भारी जाम।

एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर इस समय कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ड पर है। जीटी करनाल रोड पर ट्रैफिक जाम के चलते लोगों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है। वाहनों की रफ्तार जाम की वजह से थम गई है।

दिल्ली में बॉर्डर को किया सील

किसानों ने एलान कर रखा है कि वह 13 फरवरी को किसान आंदोलन शुरू करने वाले हैं। उन्होंने इसके लिए “दिल्ली चलो” का नारा दिया है। पुलिस प्रशासन ने सिंघु बॉर्डर पर अपनी तैनाती बढ़ा दीहै। रविवार सुबह से बॉर्डर पर कंटीले तार, मिट्टी से भरी बोरियां, सीमेंट व लोहे के बैरिकेड्स व अन्य सामान को लाकर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिया हैं।

पुलिस ने तैयारी की पूरी

जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस किसान आंदोलन को लेकर सतर्क है। आलाधिकारियों के निर्देश पर सारे सुरक्षा इंतेजाम पूरे कर लिए हैं। बॉर्डर के आसपास कुछ सीसीटीवी बंद मिले थे। उनको फिर से सही कर दिया गया है।

16 कंपनियों की होगी तैनाती

दिल्ली पुलिस ने तीन से अधिक मचान बनाए हैं। इन पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए है। यह जवान बॉर्डर पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। सिंघु बॉर्डर पर हालात खराब न हों, इसलिए 16 कंपनियां यहां लगाई जाएंगी। इनमें 2500 से 3000 जवान तैनात दिल्ली पुलिस व अर्ध्द सैनिक बल के होंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

CRAKK Star Forged Interview; Vidyut Jammwal, Arjun Rampal, Nora Fatehi | ​​​​​​​क्रैक की शूटिंग के वक्त जख्मी हुए थे विद्युत जामवाल: इलेक्ट्रिक शॉक लेकर शूटिंग करते थे; नोरीं बोलीं- मुझे लीड रोल कभी नहीं मिले

मुंबई52 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन स्टारर फिल्म ‘क्रैक- जीतेगा तो जिएगा’ 23 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म की स्टारकास्ट ने दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत की है। फिल्म की स्टारकास्ट ने बताया कि इस स्पोर्ट्स एक्शन पैक्ड फिल्म की शूटिंग करते वक्त सबको काफी चोटें भी लगी हैं। विद्युत जामवाल अपने हाथों में इलेक्ट्रिक शॉक लेते थे, तब जाकर शूटिंग कर पाते थे। अर्जुन रामपाल को स्लिप डिस्क की शिकायत थी। नोरा भी एक बार चोटिल हो गई थीं।

नोरा ने कहा कि उन्हें पहले लीड रोल के लायक नहीं समझा जाता था। उन्हें सिर्फ सपोर्टिंग रोल्स मिलते थे। हालांकि उन्हें उम्मीद थी कि कभी न कभी उन्हें यह चांस जरूर मिलेगा। आखिरकार क्रैक के जरिए उन्हें यह मौका मिल गया है।

बता दें कि विद्युत जामवाल फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। अर्जुन रामपाल ने कहा कि फिल्म प्रोड्यूस करना आसान नहीं है, इसके लिए वो विद्युत जामवाल को बधाई देते हैं।

अर्जुन लिमिटेड फिल्में करते हैं, जब उन्होंने हामी भरी तो संतुष्टि मिली
विद्युत जामवाल ने कहा- प्रोड्यूसर बनते ही मैंने एक बात सोच ली थी कि मुझे अपनी फिल्म में टैलेंटेड लोगों को लेकर आना है। अब फर्क नहीं पड़ता है कि उनका इंडस्ट्री में नाम है या नहीं। मैं यहां टेक्नीशियंस की बात कर रहा हूं। जरूरी यह भी था कि फिल्म की स्टारकास्ट ऊंचे पैमाने की हो।

यही सोचकर मैंने अर्जुन (अर्जुन रामपाल) से संपर्क किया। जब इन्होंने स्क्रिप्ट सुनकर फिल्म करने की हामी भरी तो मुझे बहुत संतुष्टि मिली, क्योंकि अर्जुन जल्दी किसी फिल्म के लिए तैयार नहीं होते हैं। वे अपनी मर्जी से लिमिटेड फिल्में करने वाले इंसान हैं।

अर्जुन रामपाल फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

अर्जुन रामपाल फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

अर्जुन ने विद्युत से कहा- तुमने बहुत बड़ी जिम्मेदारी ली है
अर्जुन रामपाल ने कहा कि जिस सोच के साथ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मेरे पास आए थे। मैंने उनसे कहा कि जो कॉन्सेप्ट आप लेकर आए हैं, अगर उसका 50% भी बना दें तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। मैंने विद्युत से कहा कि तुमने बहुत बड़ी जिम्मेदारी ले ली है। मैं चूंकि एक फिल्म प्रोड्यूस कर चुका हूं, इसलिए मुझे पता है कि इसमें कितनी मेहनत लगती हैं। फिल्में प्रोड्यूस करना एक बहुत बड़ा टास्क है, इसके लिए विद्युत बधाई के पात्र हैं।

नोरा ने कहा- मुझे लीड रोल देने को कोई तैयार नहीं था
नोरा फतेही को हमने अधिकतर डांस नंबर्स करते हुए देखा है। पहली बार वो किसी फुल फ्लेज्ड फिल्म में काम कर रही है। इसे लेकर उनका क्या कहना है? नोरा ने कहा- मैं अपने आस-पास के लोगों से कहती थीं कि देखना एक दिन आएगा, जब कोई प्रोड्यूसर या डायरेक्टर मेरे ऊपर रिस्क लेगा।

सबको पता है कि मैं डांस बढ़िया करती हूं, सुंदर भी हूं, लेकिन मुझे लीड रोल में लेने को कोई तैयार नहीं था। आखिरकार विद्युत वो शख्स हैं, जिन्हें मेरे अंदर कुछ दिखा और उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए कास्ट किया।

मुझे आज बहुत गर्व हो रहा है कि मैं एक बड़ी फिल्म का हिस्सा हूं, लेकिन साथ में एक डर भी है। जाहिर सी बात है कि बतौर ली़ड यह मेरी पहली फिल्म है, इसलिए चुनौती है कि क्या ऑडियंस मेरे काम को पसंद करेगी। कई सारे लोग कहते हैं कि हमें आउटसाइडर्स को सपोर्ट करना चाहिए। मैं भी एक आउटसाइडर हूं, मैं चाहूंगी कि मुझे सपोर्ट मिले।

नोरा फतेही पहली बार लीड रोल में दिखाई देंगी।

नोरा फतेही पहली बार लीड रोल में दिखाई देंगी।

अर्जुन ने कहा कि हमें पता नहीं था कि इस पर्टिकुलर रोल के लिए कौन आएगा। पता चला कि नोरा फतेही फाइनल हुई हैं, तो मैं थोड़ा चौंक गया। ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने इन्हें कभी एक्टिंग करते नहीं देखा था। हालांकि जब मैंने इन्हें ट्रेलर में देखा तो सोच में पड़ गया। नोरा ने हर सीन को काफी खूबसूरती से पेश किया है। यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि नोरा डांसर के साथ-साथ एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस भी हैं।

विद्युत ने फिल्म के लिए कई जगहों से एथलीट बुलाए
अर्जुन रामपाल ने सेट का माहौल बताया। उन्होंने कहा- हमारे अलावा फिल्म में और भी कई सारे एक्टर्स हैं। वो सारे के सारे गजब के एथलीट हैं। हम सेट पर बैठे रहते थे, कोई इधर से छलांग लगाता था तो कोई मोटरसाइकिल से कूद जाता था। इसका क्रेडिट पूरी तरह विद्युत को ही जाता है। उन्होंने पता नहीं कहां से ऐसे-ऐसे एथलीट्स बुलाए हैं।

विद्युत का हाथ हुआ था जख्मी, मूवमेंट नहीं हो रहा था
क्रैक एक एक्शन फिल्म है, जाहिर है कि इसकी शूटिंग के दौरान एक्टर्स को इंजरी भी हुई होगी। विद्युत का पूरा हाथ जख्मी हो गया था। उसमें कोई भी मूवमेंट नहीं हो रहा था। शूटिंग से पहले उनके हाथों पर इलेक्ट्रिक शॉक दिए जाते थे। अर्जुन रामपाल को भी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी।

नोरा ने कहा- मुझे एकाध इंजरी हुई थी, लेकिन जब शॉट अच्छा होता था तो वो दर्द भी खत्म हो जाता था। विद्युत ने कहा- सेट पर मेरा और अर्जुन का फेस ऑफ देखने के लिए लोग शांत होकर बैठ जाते थे। कहीं से भी कोई आवाज नहीं निकलती थी। लेकिन जब वहीं नोरा आती थीं तो सेट पर मौजूद सभी लोग हमारा फेस ऑफ छोड़कर नोरा को देखने लगते थे।

फिल्म में विद्युत और अर्जुन का फेस ऑफ देखने को मिलेगा।

फिल्म में विद्युत और अर्जुन का फेस ऑफ देखने को मिलेगा।

काम पर फोकस करना चाहिए, चिल्लाने वाले चिल्लाएंगे- अर्जुन
शुरुआत में जो लोग आपको रिजेक्शन की भावना से देखते थे, क्या आज उन्हें आपका काम समझ में आता होगा। इसके जवाब में अर्जुन रामपाल ने कहा- जब फिल्में चलती हैं तो कुछ लोग आपके ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश करते हैं, वे लोग आपको तेवर दिखाते हैं। वहीं जब फिल्में चल जाती हैं तो वे लोग शांत पड़ जाते हैं।

मेरे हिसाब से ऐसे लोगों की बात ही नहीं सुननी चाहिए। हमें अपने काम पर फोकस करना चाहिए। चिल्लाने वाले तो चिल्लाएंगे ही। अगर आप लोगों के बारे में सोचते रहेंगे तो हमेशा दुखी ही होंगे। मैं मानता हूं कि शुरुआती दौर में ऐसी बातों से हम डिप्रेशन में जरूर होते हैं, लेकिन समय के साथ एहसास होता है कि हमें उन फालतू बातों पर ध्यान ही नहीं देना चाहिए था।

विद्युत ने कहा- हमें बस काम करते जाना है
इसी सवाल के जवाब में विद्युत ने कहा- हम आउटसाइडर्स के पास काम करने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है। हमें अपनी रिलेवेंसी के लिए काम करते जाना है, तभी हम आगे बढ़ पाएंगे। मैं इस मामले में बेहद लकी हूं कि मैंने जिन भी लोगों के साथ काम किया, उन्होंने हर कदम पर मेरी बहुत हेल्प की है।

एमी जैक्सन बोलीं- अलग-अलग लोगों के साथ काम करके बहुत कुछ सीखा
अंत में एमी जैक्सन ने फिल्म क्रैक में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने कहा- यहां अलग-अलग टाइप के लोगों के साथ काम करके बहुत कुछ सीखा। सबको साथ लाने के लिए विद्युत का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। उनके जरिए मुझे क्रिएटिव लोगों के साथ इंटरेक्शन करने का मौका मिला।

रजनीकांत की रोबोट और अक्षय कुमार की सिंह इज ब्लिंग की एक्ट्रेस एमी जैक्सन भी फिल्म में दिखाई देंगी।

रजनीकांत की रोबोट और अक्षय कुमार की सिंह इज ब्लिंग की एक्ट्रेस एमी जैक्सन भी फिल्म में दिखाई देंगी।

विद्युत को लाइफ पार्टनर खुश मिजाज चाहिए
वेलेंटाइन डे आने वाला है, ऐसे में विद्युत ने बताया कि उनकी वेलेंटाइन बनने के लिए किसी लड़की में क्या क्या क्वालिटीज होनी चाहिए। विद्युत ने कहा कि उनकी ज्यादा डिमांड नहीं है। बस सामने वाली खुशमिजाज होनी चाहिए। हर वक्त हंसने वाली होनी चाहिए। बाकी उसकी सुंदरता या और किसी चीज से कोई खास मतलब नहीं है।

तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत, प्रधान पाठक समेत तीन शिक्षक निलंबित

सीपत क्षेत्र के दर्राभाठा में रहने वाले समीर पटेल कक्षा पहली और वंश भट्ट कक्षा दूसरी के छात्र थे। मंगलवार को वे स्कूल गए थे। स्कूल में मध्यान्ह भोजन के बाद वे साथियों के साथ स्कूल के पास स्थित तालाब में नहाने के लिए चले गए। इसकी भनक स्कूल के शिक्षकों को नहीं लगी, साथ गए बच्चे तालाब से लौट आए।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 06:16 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 06:16 AM (IST)

तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत, प्रधान पाठक समेत तीन शिक्षक निलंबित
कूल की प्रधान पाठक और दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

HighLights

  1. मध्यान्ह भोजन के बाद पास के तालाब में नहाने चले गए थे बच्चे
  2. देर रात बच्चों के शव तालाब से निकाला गया।
  3. स्कूल की प्रधान पाठक और दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के दर्राभाठा स्थित प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले दो विद्यार्थी मध्यान्ह भोजन के बाद पास के तालाब में नहाने के लिए चले गए। इस दौरान दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इधर बच्चों के गायब होने की भनक स्कूल के शिक्षकों को नहीं लगी। देर शाम तक बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर उनकी तलाश की गई। देर रात बच्चों के शव तालाब से निकाला गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की प्रधान पाठक और दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

सीपत क्षेत्र के दर्राभाठा में रहने वाले समीर पटेल कक्षा पहली और वंश भट्ट कक्षा दूसरी के छात्र थे। मंगलवार को वे स्कूल गए थे। स्कूल में मध्यान्ह भोजन के बाद वे साथियों के साथ स्कूल के पास स्थित तालाब में नहाने के लिए चले गए। इसकी भनक स्कूल के शिक्षकों को नहीं लगी, साथ गए बच्चे तालाब से लौट आए। वहीं, समीर और वंश तालाब में ही थे। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। शाम को वे स्कूल से नहीं लौटे तो स्वजन तलाश करने लगे। रात करीब नौ बजे पता चला कि दोपहर को दोनों बच्चे साथियों के साथ तालाब गए थे। कुछ देर बाद उनके साथ गए बच्चे लौट आए थे। इस जानकारी के आधार पर गांव के लोगों ने तालाब में उतरकर बच्चों की तलाश की। कुछ ही देर बाद दोनों बच्चों के शव तालाब में मिल गए। घटना की सूचना पर सीपत पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इधर सुबह गांव के लोगों ने स्कूल का घेराव कर दिया। इसकी सूचना पर बीईओ अश्वनी भारद्वाज स्कूल पहुंचे। उन्होंने गांव के लोगों को समझाइश दी। साथ ही बताया कि स्कूल की प्रधान पाठक धनेश्वरी प्रधान, सहायक शिक्षक कंचन नवरंग और संतोष भोई को निलंबित कर दिया गया है।

गांव के लोगों ने लापरवाही का लगाया आरोप

घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोग आक्रोशित थे। बुधवार की सुबह बड़ी संख्या में लोगों ने स्कूल का घेराव कर दिया। गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि बच्चों ने अपना बैग स्कूल में ही छोड़ दिया था। छुट्टी के बाद भी उनका बैग में स्कूल में ही था। इसके बाद भी स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों की जानकारी लेना उचित नहीं समझा। इसके अलावा बच्चे जब तालाब गए तब भी शिक्षकों ने ध्यान नहीं दिया। इसके कारण बड़ा हादसा हो गया। हंगामे के बीच पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है।

शव पहुंचते ही फूटा लोगों का गुस्सा

बच्चों के शव को पुलिस ने रात को चीरघर में रखवा दिया था। बुधवार की सुबह पीएम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। स्वजन शव लेकर गांव पहुंचे तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इधर गांव में पुलिस की टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने गांव के लोगों को समझाइश दी। इसका भीड़ पर कोई असर नहीं हुआ। लोगों ने दोनों बच्चों के शव को सांस्कृतिक भवन के पास रखकर हंगामा किया। इस पर अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा और शिक्षकों को निलंबित करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए।

माता-पिता को खबर ही नहीं कि अब नहीं रहा उनका लाल

जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में रहने वाले रामकुमार पटेल रोजी-मजदूरी करते हैं। वे अपनी पत्नी को लेकर मजदूरी करने के लिए जम्मू-कश्मीर गए हुए हैं। उनका बेटा समीर दर्राभाठा में रहने वाली अपनी बुआ के घर पर रहकर पढ़ाई करता था। घटना की जानकारी रामकुमार को नहीं दी गई है। उन्हें जरूरी काम बताकर घर वापस बुलाया गया है।

BJP ने राज्यसभा उम्मीदवार किए घोषित, सुधांशु त्रिवेदी को उत्तर प्रदेश से उतारा

भाजपा ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 11 Feb 2024 08:05 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 11 Feb 2024 10:38 PM (IST)

BJP ने राज्यसभा उम्मीदवार किए घोषित, सुधांशु त्रिवेदी को उत्तर प्रदेश से उतारा
BJP ने घोषित किए राज्यसभा उम्मीदवार।

एएनआई, नई दिल्ली। भाजपा ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रमुख सुभाष बराला को हरियाणा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।

इस सूची में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें किसी भी केंद्रीय मंत्री का नाम नहीं है। ऐसे में संभावना यह जताई जा रही है कि उन्हें लोकसभा का टिकट दिया जाएगा। पार्टी अभी कई नामों की घोषणा करने वाली है।

BJP declares its candidates from Bihar, Chhattisgarh, Haryana, Karnataka, Uttar Pradesh, Uttarakhand and West Bengal for the forthcoming Rajya Sabha elections.

Sudhanshu Trivedi, RPN Singh from Uttar Pradesh.

Former Haryana BJP chief Subhash Barala introduced because the get together’s… pic.twitter.com/jIuoBoQOys

— ANI (@ANI) February 11, 2024

लिस्ट में नहीं केंद्रीय मंत्री का नाम

राज्यसभा में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाले केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया गया है। उनके साथ ही उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य व भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी का भी नाम इस लिस्ट में नहीं दिया गया। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दोनों ही नेता लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

सुशील कुमार मोदी का भी नाम नहीं शामिल

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का भी नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। बिहार में अभी छह सीटें खाली हैं। एनडीए व विपक्षी दल के संख्या बल के हिसाब से अपने तीन-तीन नेताओं को राज्यसभा भेज सकते हैं। एक सीट पर जदयू अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Surprised’ Nawazuddin Siddiqui reveals daughter Shora purchased a bag’ in Dubai for Rs 2.5 lakh | नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी ने बैग खरीदने को कहा: एक्टर को लगा 20-25 हजार का होगा; उसकी कीमत 2.5 लाख निकली

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी ने जिद किया कि उन्हें एक बैग चाहिए। नवाज को लगा कि वो बैग छोटा सा है, ज्यादा से ज्यादा 20-25 हजार का होगा। हालांकि नवाज ने जब इसका रेट पूछा तो उनके होश उड़ गए। उस लूई वीटॉन बैग की कीमत ढाई लाख रुपए थी। अब नवाज क्या करते, बेटी की खुशी के लिए उन्हें वो महंगा बैग खरीदना पड़ा।

नवाजुद्दीन ने कहा- बेटी के लिए कुछ भी कर सकता हूं
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अनफिल्टर्ड समदीश को कुछ दिन पहले इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने एक दिलचस्प बात बताई। नवाज से सवाल किया गया कि वो कौन सा शख्स है, जिसकी गोद में सर रखकर वो लास्ट टाइम सोए थे।

जवाब में नवाजुद्दीन ने अपनी बेटी शोरा का नाम लिया। उन्होंने कहा- मैं अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर सकता हूं। अभी कुछ दिन पहले हम दुबई मॉल गए थे। वहां बेटी को एक छोटा सा बैग पसंद आया। उसने कहा कि पापा, मुझे वो बैग चाहिए। मैंने कहा कि ठीक है, ले लो।

नवाजुद्दीन अपनी बेटी शोरा (बीच में) और एक्स वाइफ आलिया के साथ।

नवाजुद्दीन अपनी बेटी शोरा (बीच में) और एक्स वाइफ आलिया के साथ।

बैग की कीमत जान चौंके नवाज
तब तक नवाजुद्दीन को इस बैग की कीमत पता नहीं थी। उन्होंने कहा- मुझे लगा कि कोई 20-25 हजार का बैग होगा, लेकिन जब बेटी ने रेट बताया तो मैं चौंक गया। वो लुई वीटॉन का बहुत महंगा बैग था। उसकी कीमत तकरीबन 2.5 लाख थी।

पत्नी से है विवाद, बेटियों की कस्टडी मां के पास
बता दें नवाजुद्दीन की दो बेटियां हैं, शोरा और यानी। नवाजुद्दीन का उनकी एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी से विवाद है, इसलिए बेटियां मां के पास ही रहती हैं। दोनों का विवाद कोर्ट तक भी गया था। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कोर्ट ने दोनों को सेटलमेंट का ऑफर भी दिया था।

नवाजुद्दीन की दो बेटियां हैं।

नवाजुद्दीन की दो बेटियां हैं।

आलिया सिद्दीकी बिग बॉस OTT में भी नजर आ चुकी हैं। वहां से निकलने के बाद उन्होंने सलमान खान पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। आलिया ने कहा कि सलमान उनकी साथी कंटेस्टेंट पूजा भट्ट को जरूरत से ज्यादा सपोर्ट करते हैं। दरअसल बिग बॉस के घर में सलमान ने आलिया को फटकार लगाई थी। आलिया ने अपने और नवाजुद्दीन के खराब रिश्ते पर साथी कंटेस्टेंट से डिस्कशन किया था, जो सलमान को रास नहीं आया था।

Korba Sprts Information: नेशनल में छत्तीसगढ का प्रतिनिधित्व करने चुने गए 50 खिलाड़ी

प्रतियोगिता के तकनीकी अधिकारियों की टीम में चीफ रेफरी प्रताप भट्टाचार्य, अंपायर आदित्य, नरेंद्र पटेल, घनश्याम सोनी, दिव्यानी, रोहित, गुरदीप ने अहम योगदान प्रदान किया।

By Pradeep Barmaiya

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:11 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:11 AM (IST)

Korba Sprts News: नेशनल में छत्तीसगढ का प्रतिनिधित्व करने चुने गए 50 खिलाड़ी

HighLights

  1. 46वीं इंडियन मास्टर्स (वेटरंस) नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023-24 में होंगे शामिल
  2. 70 वर्ष की आयु पार कर चुके 25 ईवेंट में खिलाड़ी शामिल होंगे।
  3. पंचकुला (हरियाणा) में अगले माह 16 से 23 मार्च के बीच होने वाली नेशनल स्पर्धा

नईदुनिया न्यूज कोरबा । जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में आयोजित योनेक्स सनराइज 22 वीं छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता चुन लिए गए हैं। इस प्रतियोगिता में प्रदेश से कुल 50 खिलाड़ी 46 वीं इंडियन मास्टर्स (वेटरंस) नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023-24 में भाग लेते हुए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

पंचकुला (हरियाणा) में अगले माह 16 से 23 मार्च के बीच होने वाली नेशनल स्पर्धा में सभी विनर्स और रनरअप समेत 35 प्लस से लेकर 70 वर्ष की आयु पार कर चुके 25 ईवेंट में खिलाड़ी शामिल होंगे। इसमें सर्वाधिक 30 खिलाड़ी कोरबा से हैं, जो स्टेट चैंपियनशिप के विजेता-उपविजेता का खिताब जीतकर चुने हैं। संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा व सचिव गोपाल शर्मा, सुधीर रेगे, डा संजय अग्रवाल, डा शिरीन लाखे, मधु पांडेय, डा बीबी बोर्डे, मनीष गुप्ता, महेश गुप्ता, डा राजीव सिंह, स्वाति रेगे, डा दिनेश सोनी, अनुराग डे, सोनल फेलिक्स, डा संजय तिवारी, विपिन मिश्रा, भूषण उरांव, लीलाधर पटेल, सुधांशु शर्मा, डीके पैकरा, ओम प्रकाश, डा प्रशांत पाणिग्रही, डॉ ज्योति श्रीवास्तव, अवधेश सिंह यादव, जोगेश सामंता, सत्येंद्र सिंह, संघ के मीडिया प्रभारी विकास पांडेय समेत सभी सदस्यों ने अगली चुनौती में उम्दा प्रदर्शन कर लौटने की कामना की है। इस प्रतियोगिता के तकनीकी अधिकारियों की टीम में चीफ रेफरी प्रताप भट्टाचार्य, अंपायर आदित्य, नरेंद्र पटेल, घनश्याम सोनी, दिव्यानी, रोहित, गुरदीप ने अहम योगदान प्रदान किया।

अगले लेवल की नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने जा रहे खिलाड़ियों में मेंन सिंगल्स 70 प्लस के विजेता खड़ग बहादुर सिंह यूसीआर व उपविजेता कोरबा से एसपी रेगे, मेंस डबल 65 प्लस के विजेता जे सामंता व साइमन विलियम (कोरबा-दुर्ग) की जोड़ी रही, जबकि उपविजेता में नागेश चंद्र गौरहा व टी वेंकट रमन (कोरबा-यूसीआर), वुमेंस सिंगल 65 प्लस में इरा पंथ रायपुर विजेता व उपविजेता मधु पांडेय कोरबा, मेंस सिंगल 65 प्लस में साइमन विलियम दुर्ग विजेता व उपविजेता टी वेंकटरमन यूसीआर, मेंस डबल 60 प्लस के विजेता बीएन बक्शी व सुनील खेदूलकर (यूसीआर-बस्तर), उपविजेता जेएस ठाकुर व रमेश अग्रवाल (कोरबा-बिलासपुर), वुमेंस सिंगल 60 प्लस में विजेता स्वाति रेगे कोरबा व उपविजेता शालिनी टोप्पो रायपुर, मेंस सिंगल 60 प्लस के विजेता शिवकुमार देवांगन दुर्ग व उपविजेता ललित कुमार देवांगन रायपुर, मेंस डबल्स 55 प्लस के विजेता राजीव सिंह व सूर्यनारायण केशरी (कोरबा), उपविजेता गिरधारी लाल खड़िया व हरजिंदर सिंह धोट (कोरबा), मेंस सिंगल 55 प्लस में विजेता गिरधारी लाल खड़िया कोरबा, उपविजेता शिवकुमार साहू कोरबा, मिक्स्ड डबल 50 प्लस डा संजय अग्रवाल व डा मंजुला साहू की जोड़ी विजेता, कोरबा के ही भूषण उरांव व डा ज्योति श्रीवास्तव की जोड़ी उपविजेता, मेंस डबल 50 प्लस के विनर अलान अजीत जीलकर व दलजीत सिंह भाटिया कोरबा, मेंस सिंगल्स 50 प्लस में भूषण उरांव विजेता व उपविजेता डॉ संजय अग्रवाल कोरबा रहे।

मिक्स डबल्स 45 प्लस में विनर स्वर्णपाल सिंह चावला व रश्मि देशलहरे (यूसीआर-रायपुर), उपविजेता मनीष कुमार व साजी नायर, मेंस डबल्स में विनर दीपक जायसवाल व शशिकांत शर्मा (रायपुर-बिलासपुर), उपविजेता घनश्याम सोनी व रवींद्र सिंह गुरुदत्त (महासमुंद), वुमेंस सिंगल्स 45 प्लस के विनर रश्मि देशलहरे रायपुर व उपविजेता अजीत कुमारी कुजूर रायपुर, मेंस सिंगल्स में विनर डीके पैकरा कोरबा व उपविजेता एन ईश्वर राव दंतेवाड़ा, मिक्स्ड डबल्स 40 प्लस में विनर सोमेश सिंह लामा व मनीषी सिंह (सूरजपुर-कोरबा), उपविजेता राजेश कुमार ठाकुर व प्रिया राव (कोरबा-रायपुर), मेंस डबल्स 40 प्लस के विजेता शक्तिश्री मिश्रा व सोमेश सिंह लामा (रायपुर-सूरजपुर), उपविजेता मनोज वर्मा व नूतेंद्र साहू (यूसीआर), वुनेंस सिंगल्स 40 प्लस में कोरबा की मनीषी सिंह विजेता रही, जबकि कोरबा की ही खिलाड़ी अनीता सिंह उपविजेता रही। मेंस सिंगल्स 40 प्लस के विजेता सोमेश सिंह लामा सूरजपुर, उपविजेता ओमप्रकाश साहू कोरबा रहे। मेंस डबल्स 35 प्लस में मनीष गुप्ता व सुधीर सोवानी विजेता (रायपुर-कोरबा), उपविजेता आशीष अग्रवाल व बृजकिशोर यादस (कोरबा) रहे। वुमेंस सिंगल्स 35 प्लस में जुवेना अग्नेश गोम्स दुर्ग विजेता रहे और भावना देशमुख कोरबा उपविजेता रही। मेंस सिंगल्स में मनीष गुप्ता रायपुर विजेता व मिथिलेश सिंह कोरबा उपविजेता रहे।

माशिमं की मनीषी सिंह ने जीते दो गोल्ड

जिला बैडमिंटन संघ कोरबा द्वारा आयोजित 22वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में 40 प्लस आयु वर्ग में रायपुर जिले की मनीषी सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सिंगल्स मुकाबले में कोरबा की अनीता सिंह को 21-8, 21-8 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं मिक्स डबल्स के मुकाबले में सूरजपुर के सोमेश सिंह लामा के साथ कोरबा की ही जोड़ी राजेश पाठक व साथी प्रिया राव को 21-17,22-20 हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। दो गोल्ड मेडल हासिल करने के साथ ही मनीषी सिंह का चयन मार्च में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हो गया है।

पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए JDU के चार विधायक, नीतीश कुमार ने कहा- सोमवार को सदन में दिखाएं सक्रियता

जदयू के वरिष्ठ नेता व मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर विधायक दल की बैठक हुई। रविवार देर शाम हुई बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। उन्होंने विधायकों से कहा कि हम विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 11 Feb 2024 10:19 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 11 Feb 2024 10:38 PM (IST)

पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए JDU के चार विधायक, नीतीश कुमार ने कहा- सोमवार को सदन में दिखाएं सक्रियता
JDU की बैठक में नहीं पहुंचे चार विधायक।

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के वरिष्ठ नेता व मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर विधायक दल की बैठक हुई। रविवार देर शाम हुई बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। उन्होंने विधायकों से कहा कि हम विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे। इस बैठक में जदयू के चार विधायक नहीं पहुंचे, इसलिए इसकी चर्चा भी बहुत हो रही है।

बैठक में जदयू के चार विधायक डॉ. संजीव, बीमा भारती, दिलीप राय और सुदर्शन नहीं पहुंचे। विजय चौधरी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सभी विधायकों ने अपने न आने का कारण पहले ही बता दिया था। वह पार्टी के समर्थन में फ्लोर टेस्ट के समय मौजूद रहेंगे।

हमने कभी नहीं किया परिवारवाद

जदयू की विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने परिवारवाद का मुद्दा उठाकर राजद पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हमारे पास सत्ता रही, लेकिन उसका इस्तेमाल परिवार के लिए न कर विकास के लिए किया। कुछ लोग परिवार से ऊपर कभी भी सोच नहीं पाए। उनको जब भी मौका मिला तो परिवार के ही बारे में सोचा। हमारे विकास ही सबसे जरूरी रहा है। आज बिहार में कोई यह नहीं बोल सकता है कि उनके लिए हमारी सरकार ने कुछ नहीं किया है।

राजद के साथ काम करना सहज नहीं था

मुख्यमंत्री ने एनडीए के साथ जाने को लेकर विधायकों से बात की। उन्होंने कहा कि राजद के साथ काम करना बहुत मुश्किल हो रहा था। वह ऐसे काम कर रहे थे कि उनके साथ संभव नहीं था। उनके कामों के बारे में विस्तार से लोकसभा चुनाव में जनता के सामने बात करेंगे। सभी की सहमति थी, इसलिए एनडीए के साथ जाना ठीक समझा।

आपलोग सदन में मौजूद रहिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोग फ्लोर टेस्ट के समय सदन में मौजूद रहें। आपकी पूरी मुस्तैदी सदन में दिखनी चाहिए।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन