Korba Crime Information: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के रेस्ट हाउस के बाथरूम में मिली कोरबा के व्यक्ति की लाश

पुलिस मृतक प्रतीक के स्वजनों की तलाश कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि प्रतीक कोरबा में किस क्षेत्र में निवासरत था।

By Pradeep Barmaiya

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:14 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:14 AM (IST)

Korba Crime News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के रेस्ट हाउस के बाथरूम में मिली कोरबा के व्यक्ति की लाश

HighLights

  1. दरवाजा तोड़ा गया तो बाथरूम में प्रतीक की लाश पड़ी हुई थी।
  2. वह पिछले तीन- चार दिनों से रायल रेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था।
  3. पुलिस ने उसके पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के एक रेस्ट हाउस में मिली पर्यटक की लाश की शिनाख्त कोरबा निवासी प्रतीक कुमार पंत के रूप में की गई। वह पिछले तीन- चार दिनों से रायल रेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था। पुलिस ने उसके पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पंत ने जहर पीकर आत्महत्या की है। प्रतीक कुमार को बुधवार की सुबह वापस जाना था, लेकिन उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला। दोपहर तक भी दरवाजा नहीं खुलने पर रेस्ट हाउस के संचालक ने दरवाजा पीटा तब भी कोई जवाब नहीं मिला।

अनहोनी होने की आशंका प्रबल होने पर दरवाजा तोड़ा गया तो बाथरूम में प्रतीक की लाश पड़ी हुई थी। पुलिस का कहना है कि प्रतीक ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है जिससे उसकी मृत्यु हुई है। पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने की बात कही, पर स्पष्ट नहीं किया कि सुसाइड नोट में क्या लिखा हुआ है। प्रतीक ने आखिर उमरिया में जाकर आत्महत्या क्यों की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उमरिया पुलिस ने घटना की सूचना कोरबा पुलिस दी गई है। इसके आधार पर पुलिस मृतक प्रतीक के स्वजनों की तलाश कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि प्रतीक कोरबा में किस क्षेत्र में निवासरत था।

तेज रफ्तार सड़क किनारे दीवार से टकराई, दो घायल

कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राइस मिल गोदाम के सामने एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे मकान से जा टकराई। घटना में वाहन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया है। सिविल लाइन पुलिस थाना रामपुर अंतर्गत यह घटना मंगलवार रात 11 बजे की बताई जा रही है। तेज रफ्तार कार में दो लोग सवार थे, जो शराब के नशे में धुत्त थे। घटना के बाद राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई और वाहन में फंसे व्यक्ति को किसी तरह बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी कि सड़क किनारे एक दीवार को तोड़ते हुए इंडस्ट्रियल एरिया के एक कंपनी में जाकर घुस गई। एयर बैग खुलने की वजह से चालक बच गया। घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल इस हादसे में चालक और एक अन्य साथी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और उपचार के लिए एक व्यक्ति को रायपुर रेफर किया गया है।