Kiran Rao reached Lucknow for movie promotion | फिल्म प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचीं किरण राव: बोलीं- ग्रामीण इलाके की देसी कहानी है ‘लापता लेडीज’, एंटरटेनमेंट के साथ स्पेशल मैसेज भी – Lucknow Information
लखनऊ27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फिल्म प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंची किरण राव।
फिल्म प्रमोशन के लिए किरण राव गुरुवार को लखनऊ पहुंचीं। उन्होंने फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होनी वाली है। यह ग्रामीण इलाके की देसी कहानी है, जो एंटरटेनमेंट के साथ-साथ एक स्पेशल मैसेज भी देती है।
उन्होंने कहा, इसमें दो दूल्हों की दुल्हनें ट्रेन में बदल

