AUS vs PAK U19 World Cup: पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहजेब खान ने 30 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए। 9 ओवर तक 4 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद 9.5 ओवर में कैलम विडलर की गेंद पर ह्यू को कैच थमा बैठे।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 05:19 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 05:20 PM (IST)
खेल डेस्क, नई दिल्ली। AUS vs PAK U19 World Cup: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अंडर 10 विश्व कप 2024 का सेमीफाइनल गुरुवार को खेला गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा। कंगारू ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। मैन इन ग्रीन की शुरुआत बेहद खराब रही। जो बल्लेबाज टूर्नामेंट में टीम का संकटमोचक था, उसका बैट खामोश रहा। उसने सेमीफाइनल में टीम की लुटिया डुबा दी।
पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहजेब खान ने 30 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए। 9 ओवर तक 4 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद 9.5 ओवर में कैलम विडलर की गेंद पर ह्यू वेइब्गेन को कैच थमा बैठे। पाकिस्तान को 10 ओवर में 27 रन पर दो झटके लग गए थे। उनके आउट होते ही टीम की लय बिगड़ गई। कप्तान साद बेग (3), अहमद हसन (4) और हारून अरशद (8) रन बनाकर आउट हो गए। टीम के लिए अजान अवैस (52) और अराफात मिन्हास (52) अर्धशतक जड़ा। अजान टॉम स्ट्राकर की गेंद पर रयान हिक्स को कैच दे बैठे। वहीं, अराफात का कैच टॉम कैंपबेल की गेंद पर ओलिवर पीक ने लपका। पाकिस्तान टीम 48.5 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई।
शाहजेब खान ने दो बार दिलाई जीत
शाहजेब खान ने विश्व कप में दो बाद टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला और जीत दिलाई थी। सेमीफाइनल में उनका बल्ला नहीं चला। न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ 106 रन ठोके थे।
ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 प्लेइंग 11
हैरी डिक्सन, सैम कोनस्टास, ह्यू वेइब्गेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैंपबेल, ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर
पाकिस्तान अंडर 19 प्लेइंग 11
शमील हुसैन, शाहज़ेब खान, अजान अवैस, साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), अहमद हसन, हारून अरशद, अराफात मिन्हास, नवीद अहमद खान, उबैद शाह, मोहम्मद जीशान, अली रजा