फारूक अब्दुल्ला ने INDIA गठबंधन को दिया झटका, जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का किया एलान
इंडी गठबंधन को जम्मू और कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने झटका दे दिया है। उन्होंने एलान किया है कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर की सभी 5 सीटों पर अकेले लड़ेगी।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 04:39 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 04:39 PM (IST)

डिजिटल डेस्क, इंदौर। इंडी गठबंधन को जम्मू और कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने झटका दे दिया है। उन्होंने एलान किया है कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर की सभी 5 सीटों पर अकेले लड़ेगी। बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार, यूपी में जयंत चौधरी व पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पहले ही इंडी गठबंधन से अलग हो चुके हैं।
फारूक अब्दुल्ला के इस फैसले के बाद इंडी गठबंधन के बाकी साथी बहुत ही हैरान हैं। वह इस गठबंधन के साथ शुरुआत से जुड़े थे। वह विपक्ष के लिए भाजपा के खिलाफ सबसे भरोसेमंद साथी थे, लेकिन उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर गठबंधन को एक और झटका दे दिया है।
पंजाब में आप व कांग्रेस का गठबंधन टूटा
पंजाब में आप और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर बात नहीं बन पाई। इंडी गठबंधन की सभी मीटिंग्स में साथ दिखे आप और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 को अकेले लड़ने की घोषणा कर दी है, क्यों कि दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता इस गठबंधन को लेकर राजी नहीं थे। अब दिल्ली में दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बिगड़ती दिख रही है, क्योंकि आप कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने के पक्ष में नहीं है।
दिल्ली में कांग्रेस को एक सीट देने को तैयार आप
आप ने दिल्ली में सीट शेयरिंग के प्रस्ताव की घोषणा की। इस दौरान आप के सांसद पाठक ने कहा कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं। इनमें आम आदमी पार्टी छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हम एक सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने को तैयार हैं।


