पीएम आवास के 50 से ज्यादा मकानों में मुस्लिमों का कब्जा

साल 2013 में हाउसिंग बोर्ड ने ऐसे लोग जो मकानविहीन हैं, उनके लिए 400 मकान बनवाए। उनमें से 335 मकान पात्र हितग्राहियों को आवंटित किया गया और बचे 65 मकानों पर ताला लगा दिया गया। इसके कुछ महीने बाद आसपास के कुछ मुस्लिम परिवार ताला तोड़कर मकानों में घुसकर रहने लगे।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 05:10 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 05:10 AM (IST)

पीएम आवास के 50 से ज्यादा मकानों में मुस्लिमों का कब्जा
दो मकानों में अवैध निर्माण कराते हुए उसे मजारनुमा शक्ल दे दिया गया है।

HighLights

  1. दो मकानों में नियम विरुद्ध मजारनुमा स्थल निर्माण करा कर रहे झाड़-फूंक
  2. देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड कालोनी का मामला, कुछ मकान बन चुके हैं जुआ, शराब के अड्डे
  3. शिकायत मिलने पर निगम ने ताला तोड़कर मकान में घुसने वाले 125 लोगों को खाली करने का दिया नोटिस

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। हाउसिंग बोर्ड कालोनी देवरीखुर्द के वार्ड 23 में हाउसिंग बोर्ड ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 400 मकान बनाए हैं। यहां लोगों ने 125 मकानों पर कब्जा कर लिया है। उनमें से 50 से ज्यादा मुस्लिम परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने ताला तोड़कर मकानों पर कब्जा जमाया है। साथ ही दो मकानों में अवैध निर्माण कराते हुए उसे मजारनुमा शक्ल दे दिया गया है। वहां पर झाड़-फूंक आदि किया जा रहा है। वहीं कुछ अन्य मकान भी बदमाश युवकों का अड्डा बन गया है, जहां पर 24 घंटे शराब, गांजा, जुआ के साथ अन्य प्रकार की असामाजिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इससे आसपास के रहवासी दहशत में हैं। इसी को लेकर इसकी शिकायत नगर निगम प्रबंधन से की गई है, जहां शिकायत में मकान पर कब्जा करने की पुष्टि होने पर जबरदस्ती घुसे 125 परिवारों को मकान खाली करने का नोटिस थमाया गया है।

साल 2013 में हाउसिंग बोर्ड ने ऐसे लोग जो मकानविहीन हैं, उनके लिए 400 मकान बनवाए। उनमें से 335 मकान पात्र हितग्राहियों को आवंटित किया गया और बचे 65 मकानों पर ताला लगा दिया गया। इसके कुछ महीने बाद आसपास के कुछ मुस्लिम परिवार ताला तोड़कर मकानों में घुसकर रहने लगे। धीरे-धीरे शहर के तालापारा व अन्य क्षेत्र के मुस्लिम भी मकान का ताला तोड़कर यहां रहने लगे। देखते ही देखते 50 से ज्यादा मुस्लिम परिवारों का इन मकानों पर कब्जा हो गया। इसी तरह आसपास रहने वालों ने भी मकान के पात्र हितग्राहियों को डराकर मकान से भगा दिया और उस पर कब्जा कर लिया। मौजूदा स्थिति में 125 मकानों पर कब्जा है। इन सब के बीच अवैध कब्जाधारी लोग यहां पर आतंक फैलाने लगे हैं। वही मकान नंबर 199 और 200 में जाकिर खान का कब्जा है। उसने इस मकान पर अतिरिक्त निर्माण कराते हुए एक मजारनुमा स्थल बनवाते हुए झाड़-फूंक कर रहा है। वहीं आसपास के रहवासियों का कहना है कि अन्य मकानों में रहने वाले भी असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। इससे क्षेत्र का माहौल खराब हो गया है। वहीं अब इस प्रकार की दिक्कतों को देखते हुए रहवासियों ने इसकी शिकायत नगर निगम से की है। जहां इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और तत्काल कब्जा करने वालों को नोटिस जारी करते हुए मकान खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।

बांग्लादेशी भी पकड़ा चुके हैं

आशंका यह भी है कि कुछ कब्जा किए गए मकानों में बांग्लादेशी भी रहते हैं, क्योंकि आज से करीब तीन साल पहले तोरवा पुलिस की जांच में यहां रहने वाले चार मुस्लिम परिवार पकड़ में आए थे। जांच में उनके बांग्लादेशी होने की पुष्टि भी हुई थी। ऐसे में कब्जे वाले कई अन्य मकानों को भी संदिग्ध माना जा रहा है। मौजूदा स्थिति में जबरदस्ती ताला तोड़कर रहने वाले ज्यादातर लोगों का वेरीफिकेशन तक नहीं हो सका है।

हो चुका है लव जेहाद का मामला

कुछ दिन पहले ही यहां पर लव जेहाद का मामला सामने आया था। इसमें उत्तरप्रदेश से आया इमरान नाम का युवक मजारनुमा निर्माण वाले घर के बाजू में ही रहता था। उसने इसी क्षेत्र में रहने वाली एक 13 साल की बच्ची को प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे उत्तर प्रदेश ले गया था। मामला पुलिस में आया तो टीम ने कुछ दिन पहले ही बच्ची को उत्तर प्रदेश से बरामद किया और युवक के खिलाफ कार्रवाई की थी।

मोहल्ले के लोग रहते हैं दहशत में

लगातार असामाजिक गतिविधियां बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे में रहवासी दहशत में रहते हैं। हर समय कब्जा किए गए मकानों में कुछ न कुछ संदिग्ध गतिविधियां चलती ही रहती हैं। हर समय आठ से 10 आटो खड़ी रहती हैं और युवक शराबखोरी करने के साथ सड़क पर गाली-गलौज करते हैं। इससे रहने वालों का आना-जाना भी दूभर हो गया है।

जबरदस्ती मकान पर कब्जा कर क्षेत्र की बिगाड़ रहे शांति व्यवस्था

नगर निगम को शिकायत करने वाले हाउसिंग बोर्ड कालोनी के अध्यक्ष बीपी सिंह ने बताया कि पीएम आवास में जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है और ज्यादातर मकानों में अतिरिक्त निर्माण करा दिया गया है। यह नियम के विरुद्ध है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए निगम से इसकी शिकायत की गई है। इनकी वजह से क्षेत्र की शांति व्यवस्था खराब हो गई है।

वर्जन

शिकायत है मिली है कि मकान का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया गया है और उस पर अतिरिक्त निर्माण करा लिया गया है। ऐसे लोगों को मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है। मकान खाली नहीं करने की दशा में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सुरेश बरुआ, कार्यपालक अभियंता, नगर निगम