पांनी टंकी से गिरकर हुई युवक की हुई मौत
जनपद पंचायत अंतर्गत लछनपुर में अमृत मिशन जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। पानी टंकी में काम कर रहे मजदूर की गिरने से मौत हो गई। मजदूरों ने ठेकेदार की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कहा ममाले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:14 AM (IST)
Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:14 AM (IST)

HighLights
- अमृत मिशन जल योजना के तहत पानी टंकी का किया जा रहा है निर्माण
- पानी टंकी में काम कर रहे मजदूर की गिरने से मौत हो गई
- मजदूरों ने ठेकेदार की लापरवाही से मौत होने का लगाया आरोप
मुंगेली(नईदुनिया न्यूज)। जनपद पंचायत अंतर्गत लछनपुर में अमृत मिशन जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। पानी टंकी में काम कर रहे मजदूर की गिरने से मौत हो गई। मजदूरों ने ठेकेदार की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कहा ममाले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार लछनपुर में पानी टंकी का निर्माण कार्य में मनोज मुखिया पिता जगो मुखिया (42) निवासी लक्ष्मीपुर जिला सहरसा, बिहार मजदूरी कर रहा था। दोपहर में निर्माण करते हुए पानी टंकी में निर्माण के दौरान पैर फिसलने से नीचे गिरने से मौत हो गई। इस दौरान मजदूरों ने बताया कि निर्माणाधीन पानी टंकी में काम करने वाले मजदूरों के लिए ठेकदार अमन गुप्ता द्वारा किसी प्रकार की सेप्टी व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने ठेकदार से सेप्टी के लिए हेलमेट, सेप्टी बेल्ट व अन्य सेप्टी उपकरण की मांग किया था। इसके बाद भी उन्हें उपकरण नहीं दिया गया। इसके कारण जमीन से नीचे गिरने से मौत हो गई। मजूदर के शव को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव को उसके स्वजन को सौंप दिया गया। मामले में फास्टरपुर पुलिस के थाना प्रभारी सुशील बंछोर ने बताया कि ग्राम पंचायत लछनपुर में निर्माणाधीन पानी टंकी में काम करने वाले मजदूर की गिरने से मौत हो गई है। उसे जिला अस्पताल मुंगेली ले जया गया।
जिला अस्पताल की रिपोट अभी नही आई है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच की जाएगी। मामले में अपर कलेक्टर विरेन्द्र पाटले ने कहा कि उन्हें इस सम्बंध में कोई जानकारी नही है। यदि निर्माणधीन पानी टंकी से गिरने से मौत हुई है तो जांच कराई जाएगी।

