Teaser of ‘Khushiyon Bataro Lo’ out, Ajay Devgan, R madhvan, Jyotika, Shaitaan | ‘शैतान’ के गाने का टीजर आउट हुआ: ‘खुशियां बटोर लो’ में अजय देवगन और ज्योतिका बच्चों के साथ फैमिली टाइम स्पेंड करते दिखे
8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आज अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘शैतान’ का पहला गाना ‘खुशियां बटोर लो’ का टीजर आउट हो गया है। अजय देवगन ने इस टीजर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ये सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

‘शैतान’ फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल हैं।
टीजर में हंसता- खेलता परिवार नजर आया
गाने के इस 18 सेकंड के टीजर में अजय देवगन और ज्योतिका अपने दोनों बच्चों के साथ फैमिली टाइम एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। जहां दोनों कभी पूल में बच्चों के साथ समय बिताते, तो कभी गाड़ी में ड्राइव का मजा लेते दिखाई दे रहे हैं। मेकर्स ने इस टीजर को आउट करते वक्त लिखा- हालांकि प्यार हमारे सामने कई रूपों में आता है। लेकिन परिवार का प्यार सबसे खास होता है!

‘शैतान’ फिल्म का प्रमोशन करने के लिए अजय देवगन और माधवन ‘बिग बॉस’ के फिनाले पर भी गए थे।
फैंस को भी ये टीजर काफी पसंद आ रहा है
जैसे ही ‘खुशियां बटोर लो’ का टीजर आउट हुआ, फैंस भी अपनी खुशी जाहिर करने लगे। जहां एक यूजर ने लिखा- एक और टैलेंटेड साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका की बॉलीवुड में एंट्री हुई। वहीं दूसरे यूजर ने अजय देवगन की तारीफ की।

फैंस को भी टीजर पसंद आ रहा है।
फिल्म के टीजर में माधवन ने अपनी शैतानी हंसी से अजय और ज्योतिका को डराया
कुछ दिन पहले मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर आउट किया था। फिल्म के टीजर की शुरुआत माधवन के वॉइस ओवर से हुई थी। वो कहते हैं- ये दुनिया पूरी बहरी है.. पर सुनते सब मेरी हैं.. काले से भी काल मैं.. बहकाली का प्याला मैं.. तंत्र से लेकर श्लोक का.. मालिक हूं मैं 9 लोक का..

‘शैतान’ फिल्म के पोस्टर में वूडू गुड़ियां नजर आईं। आमतौर पर इन गुड़ियों का इस्तेमाल काला जादू या जादुई चीजों के लिए किया जाता है।
गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक है ‘शैतान’
‘शैतान’, पिछले साल फरवरी में रिलीज हुई गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक है। इस फिल्म की कहानी अच्छाई और बुराई के बीच हुई लड़ाई पर बेस्ड है। अजय पिछले साल जून में इस फिल्म से जुड़े थे। शुरुआत में उन्होंने इसे प्रोड्यूस करने का फैसला किया था पर बाद में वो इससे बतौर एक्टर भी जुड़ गए।

फिल्म ‘वश’ में गुजराती एक्ट्रेस जानकी बोड़ीवाला ने लीड रोल प्ले किया था।
27 साल बाद बॉलीवुड कमबैक करेंगी साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका
इस फिल्म से साउथ की फेमस एक्ट्रेस ज्योतिका बॉलीवुड में 27 साल बाद कमबैक करेंगी। ज्योतिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में बॉलीवुड फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ से की थी। इसके बाद वो साउथ चली गईं और कभी कोई और बॉलीवुड फिल्म नहीं की। हिंदी ऑडियंस उन्हें नागार्जुन स्टारर ‘मास: मेरी जंग वन मैन आर्मी’ और ‘मैडम गीता रानी’ जैसी फिल्मों के लिए पहचानती है।

