Ranveer Singh Daring Care AD Controversy Response; Rashmi Desai | Sudhanshu Pandey | रणवीर के नए एड पर टीवी एक्टर्स का गुस्सा फूटा: रश्मि देसाई ने बताया इसे अपमानजनक, सायंतनी घोष बोलीं, ‘ये पूरी टीवी इंडस्ट्री का अपमान’

19 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

रश्मि देसाई और सुधांशु पांडे समेत कई जाने-माने टीवी एक्टर्स ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के नए एड की आलोचना की है। दरअसल, इस एड को टीवी सीरियल स्टाइल में शूट किया गया है, जिसमें टीवी शोज का मजाक उड़ाया गया है।

टीवी इंडस्ट्री में कई सालों से काम कर रहीं रश्मि ने इस एड को अपमानजनक बताया है। वहीं, प्रोड्यूसर राजन साही ने इसे घटिया कहा है। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान कई टीवी सेलेब्स ने इस एड पर अपनी-अपनी राय दी है। जानिए किसने क्या कहा…

समय आ गया है कि टीवी इंडस्ट्री को सम्मान मिले: सायंतनी घोष
रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ असफल रही। शायद इसलिए उन्हें अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए एक टीवी सीरियल का सीन बनाने के बारे में सोचना पड़ा। सच्चाई ये है कि टीवी की ताकत इतनी मजबूत है कि ये कई सारे लोगों तक पहुंच सकते हैं… और अब समय आ गया है कि टीवी इंडस्ट्री को सम्मान मिले। हम टीवी एक्टर्स भी उतना ही मेहनत करते हैं जितने दूसरे प्लेटफाॅर्म के एक्टर्स करते हैं। इसका मतलब ये नहीं कि कोई भी इसका मजाक उड़ाकर निकल जाए। ये टीवी इंडस्ट्री का अपमान है।

कुछ लोग हमेशा टीवी इंडस्ट्री को ‘इडियट बॉक्स’ और ‘छोटा स्क्रीन’ कहकर छोटा दिखाने की कोशिश में लगे रहते हैं। लेकिन टीवी इंडस्ट्री किसी भी मायने में छोटा नहीं है। बड़े से बड़े बॉलीवुड एक्टर टीवी पर अपने प्रोजेक्ट प्रमोट करने आते हैं। हां, कुछ शोज में काफी ड्रामा दिखाया जाता है लेकिन वो तो फिल्मों में भी होता है।

इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री को बहुत खराब तरीके से पेश किया गया: सुधांशु पांडे

मैंने इस एड को देखा। दुर्भाग्यवश, इसका कॉन्सेप्ट बहुत ही खराब था। इस एड में एक अमेरिकन पोर्न स्टार भी हैं। ऐसा लगता है जैसे कोई गंभीरता ही नहीं है। वास्तव में स्वास्थ्य समस्या या पुरुषों के यौन स्वास्थ्य एक गंभीर मुद्दा है। इस मुद्दे पर जागरूकता पैदा करने की जरूरत है लेकिन सही तरीके से।

इस तरह से पूरे विषय का मजाक उड़ाना और इंडियन टीवी शो पर एक स्पूफ बनाना बहुत ही गलत बात है। इस एड में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री को बहुत खराब तरीके से पेश किया गया है। यह बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना तरीका है। पूरा एड ही एकदम बकवास है।

बहुत अश्लील और घटिया विज्ञापन था: राजन शाही

मेरे हिसाब से ये बहुत अश्लील और घटिया विज्ञापन था। इस तरह के गंभीर मुद्दों का मजाक बनाना बिलकुल गलत है। मुझे लगता है कि मेकर्स का लक्ष्य इसे अश्लील बनाकर लोगों का ध्यान आकर्षित करना ही था। अब समय आ गया है कि गरिमापूर्ण तरीके से बातें कहने पर ध्यान दिया जाए, ना कि इस तरह के कांसेप्ट का इस्तेमाल करके।

अपमानजनक लगा, टीवी एक्टर्स को हमेशा छोटा समझा जाता है: रश्मि देसाई

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने लिखा – मैंने अपना काम रीजनल फिल्म इंडस्ट्री से शुरू किया था और फिर टीवी इंडस्ट्री में भी खूब काम किया है। कुछ लोग इसे छोटा परदा कहते हैं। जहां नाॅर्मल लोग शोज के साथ-साथ न्यूज, क्रिकेट सहित तमाम बॉलीवुड फिल्मों के अलावा बहुत कुछ देखते हैं। ये एड देखने के बाद मुझे पूरी टीवी इंडस्ट्री के लिए और वो लोग जो टीवी के लिए काम करते हैं, यह अपमानजनक लगा। क्योंकि हमें हमेशा छोटा समझा जाता है। एक्टर्स भी बड़ी स्क्रीन पर काम करना चाहते हैं। हमें हमेशा ऐसे ही ट्रीट किया जाता है।

टीवी शोज में कभी कुछ गलत नहीं दिखाया जाता। मगर मेरे हिसाब से ये टीवी इंडस्ट्री के लिए एक रियलिटी चेक है। या सही शब्दों में कहूं तो यह एक थप्पड़ जैसा है। हो सकता है कि मैं ओवर-रिएक्ट कर रही हूं लेकिन हम ऑडियंस को प्यार और कल्चर दिखाते हैं। मैं हर्ट हूं क्योंकि टीवी में मेरी जर्नी सम्मानजनक रही है। उम्मीद है आप मेरे इमोशंस समझेंगे।

दिव्यांका त्रिपाठी समेत कुछ एक्टर्स ने की तारीफ

वहीं दूसरी तरफ दिव्यांका त्रिपाठी और हिबा नवाब जैसे एक्टर्स ने इस एड को फनी बताया। दिव्यांका ने कहा, ‘यह वास्तव में टीवी ड्रामा पर हास्यपूर्ण प्रभाव डालने वाला एक मजेदार विज्ञापन है।’ वहीं हिबा कहती हैं, ‘देखिए, मैं टीवी इंडस्ट्री से पिछले 7 सालों से जुड़ी हुई हूं। इसके बावजूद मुझे ये विज्ञापन ‘कूल’ लगा।’

इसके अलावा करण कुंद्रा, नकुल मेहता और करण टैकर जैसे कुछ टीवी एक्टर्स ने भी सोशल मीडिया पर इस एड की सराहना की।