Rajasthan Kota Suicide: छत्तीसगढ़ के छात्र ने कोटा में की आत्महत्या, JEE की तैयारी कर रहा था
Rajasthan Kota Suicide: कोटा की गिनती देश के सबसे बड़े एजुकेशन हब के रूप में होती है, लेकिन यहां पढ़ाई के तनाव में आकर आत्महत्या करने वाले भी बढ़ रहे हैं।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 13 Feb 2024 11:30 AM (IST)
Up to date Date: Tue, 13 Feb 2024 11:58 AM (IST)

HighLights
- JEE की तैयारी कर रहा था छात्र
- महावीर नगर में की आत्महत्या
- जवाहरनगर पुलिस जांच में जुटी
एजेंसी, कोटा (राजस्थान)। राजस्थान के कोटा में छात्र द्वारा आत्महत्या का एक और केस सामने आया है। यहां JEE की तैयारी कर रहे एक छात्र ने जान दे दी।
घटना महावीर नगर की है। सूचना मिलने पर जवाहर नगर पुलिस पहुंची। अभी छात्रा के बारे में पता लगाया जा रहा है। यह जानकारी भी जुटाई जा रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।
छात्र का नाम शुभ कुमार चौधरी है जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। अब तक की जानकारी के अनुसार, परिजन ने छात्र को फोन लगाया तो उसने उठाया नहीं। इस पर वार्डन को सूचना दी। वार्डन ने जाकर देखा, तो शव पंखे से पटका मिला। सोमवार रात JEE का परिणाम आने के बाद से छात्र तनाव में था।
बता दें, कोटा की गिनती देश के सबसे बड़े एजुकेशन हब के रूप में होती है, लेकिन यहां पढ़ाई के तनाव में आकर आत्महत्या करने वाले भी बढ़ रहे हैं। ताजा मामला इस साल के चौथा है। इसको लेकर कई बार चिंता जताई, लेकिन कुछ समाधान निकलता नहीं दिख रहा है।
(पिछले दिनों एक छात्रा ने आत्महत्या की थी और यह नोट लिखा था।)


