Raigarh Accident Information: ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौके पर ही मौत, दूसरा गंभीर

पुसौर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:33 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:33 AM (IST)

Raigarh Accident News: ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौके पर ही मौत, दूसरा गंभीर

HighLights

  1. रायगढ़-सारंगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में दर्दनाक हादसा
  2. घायल को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है
  3. अस्पताल में भर्ती घायल की हालत चिंता जनक बताई जा रही है।

रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक ग्रामीण को गंभीर अवस्था में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सहदेवपाली निवासी भोलाराम निषाद 48 साल अपने साथ पिताम्बर निषाद 58 साल के साथ एक निजी कार्य के सिलसिले में ग्राम सपोस जा रहा था। बाईक सवार दोनों ग्रामीण जब कठली के पास रौनक ढाबा के पास पहुंचे ही थी कि सक्ती जिला चंद्रपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एडब्ल्यू 0263 ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दोनों ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया।

इस हृदय विदारक घटना में ट्रेलर की भारी भरकम पहियों के नीचे आ जाने से भोलाराम निषाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पिताम्बर के सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है।

घटना के बाद से आरोपित वाहन चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुसौर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

तेज रफ्तार सड़क किनारे दीवार से टकराई, दो घायल

राइस मिल गोदाम के सामने एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे मकान से जा टकराई। घटना में वाहन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया है। सिविल लाइन पुलिस थाना रामपुर अंतर्गत यह घटना मंगलवार रात 11 बजे की बताई जा रही है। तेज रफ्तार कार में दो लोग सवार थे, जो शराब के नशे में धुत्त थे। घटना के बाद राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई और वाहन में फंसे व्यक्ति को किसी तरह बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी कि सड़क किनारे एक दीवार को तोड़ते हुए इंडस्ट्रियल एरिया के एक कंपनी में जाकर घुस गई। एयर बैग खुलने की वजह से चालक बच गया। घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल इस हादसे में चालक और एक अन्य साथी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और उपचार के लिए एक व्यक्ति को रायपुर रेफर किया गया है।