PM Modi UAE Go to: आज हर धड़कन कह रही है, भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद, भारतीयों के बीच बोले पीएम मोदी

PM Modi UAE Go to: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह अपने दौरे के पहले दिन अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में Ahlan Modi कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दस सालों में यूएई की मेरी 7वीं यात्र है। राष्ट्रपति नाहयाज मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए थे। उनका अपनापन वहीं था। यही बात उन्हें खास बनाती है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 13 Feb 2024 07:08 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 13 Feb 2024 10:37 PM (IST)

PM Modi UAE Visit: आज हर धड़कन कह रही है, भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद, भारतीयों के बीच बोले पीएम मोदी
अबू धाबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

HighLights

  1. पीएम मोदी बोले 10 साल में मेरी सातवीं UAE यात्रा।
  2. मेरा सम्मान हर भारतीय का सम्मान- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
  3. PM: यूएई से रिश्ता मजबूत होते जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, अबू धाबी। PM Modi UAE Go to: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह अपने दौरे के पहले दिन अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में Ahlan Modi कार्यक्रम को संबोधित किया। उनके संबोधन से पहले भारत और यूएई का राष्ट्रीय गान गाया है। पीएम मोदी के मंच पर पहुंचते ही जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आज अबू धाबी में आप लोगों ने नया इतिहास रच दिया। आज हर धड़कन कह रही है भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद।

PM Modi UAE Go to Reside Replace:

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा?

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा रिश्ता प्रतिभा, नवाचार और संस्कृति का है। आज यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। 7वां सबसे बड़ा निवेशक है। ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दोनों देश सहयोग कर रहे हैं।
  • अहलान मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि यूएई ने मुझे अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार द ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया। ये सम्मान आप सभी का है। उन्होंने कहा, ‘2015 में मैंने शेख मोहम्मद बिन जायद को अबू धाबी में एक मंदिर बनाने का प्रस्ताव दिया था, तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कर दी। अब इस भव्य मंदिर का उद्घाटन करने का समय आ गया है।’
  • पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे 2015 में पहली यूएई यात्रा याद है। जब मुझे केंद्र में आए कुछ समय हुआ था। कूटनीति की दुनिया मेरे लिए नई थी। उस समय हवाईअड्डे पर मेरा स्वागत तत्कालीन युवराज और आज के राष्ट्रपति ने अपने भाइयों के साथ किया था। वह स्वागत अकेले मेरे लिए नहीं 140 करोड़ भारतीयों के लिए था।’
  • मैं अपने परिवार वालों से मिलने आया हूं। जहां आपका जन्म हुआ, उसकी मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं। 140 करोड़ लोगों का संदेश लेकर आया हूं। भारत को आप पर गर्व है।
  • पीएम मोदी जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे

    पीएम मोदी अबू धाबी में आईआईटी दिल्ली कैंपस के छात्रों से मिले

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी कैंपस के पहले बैंच के छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग एक नया अध्याय शुरू करता है, बल्कि युवाओं को भी एक साथ लाता है। बता दें फरवरी 2022 में आबू धाबी में आईआईटी दिल्ली ने अपना कैंपस खोला था।

    इस आयोजन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है

    यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरा निमंत्रण स्वीकार करने और वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के लिए मेरे गृह राज्य आने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा, ‘इस आयोजन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। इसकी प्रतिष्ठा विश्व में बढ़ी है।’

    पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति ने यूपीआई रुपे कार्ड सेवा शुरू की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने यूपीआई रुपे कार्ड सेवा शुरू की। वहीं, दोनों देशों के बीच एमओयू का आदान-प्रदान हुआ।

    भारतीयों ने लगाए भारत माता की जय के नारे

    • ABOUT THE AUTHOR

      माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह