UAE 1st Hindu Temple: यूएई के पहले हिंदू मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, सामने आया सुंदर मूर्तियों का वीडियो

BAPS Abu Dhabi first Hindu Mandir LIVE Updates: मंदिर के दोनों ओर गंगा और यमुना का पवित्र जल बह रहा है, जिसे बड़े-बड़े कंटेनरों में भारत से लाया गया है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 14 Feb 2024 08:03 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 14 Feb 2024 10:01 AM (IST)

UAE 1st Hindu Temple: यूएई के पहले हिंदू मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, सामने आया सुंदर मूर्तियों का वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

HighLights

  1. 27 एकड़ जमीन पर बना है मंदिर
  2. राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर का हुआ इस्तेमाल
  3. 2019 से चल रहा था मंदिर का निर्माण

एजेंसी, अबू धाबी (BAPS Mandir)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात में हैं जहां आज पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन होगा। स्वामी नारायण का यह मंदिर अबू धाबी में बनाया गया है। इस मंदिर को BAPS मंदिर कहा जा रहा है, क्योंकि इसे बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था या बीएपीएस सोसायटी द्वारा तैयार किया गया है।

BAPS Abu Dhabi first Hindu Mandir LIVE Updates

मंदिर के उद्घाटन से पहले प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आकर्षक मूर्तियां दिखाई दे रही हैं।

#WATCH | UAE | Consecration ceremony of BAPS Hindu Mandir, Abu Dhabi being accomplished forward of its inauguration by Prime Minister Narendra Modi, later at present.

(Video: BAPS Swaminarayan Sanstha) pic.twitter.com/qHYUc8ZNhF

— ANI (@ANI) February 14, 2024

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यूएई पहुंचे। यहां भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया और भारत-यूएई संबंधों पर जोर दिया।

पीएम मोदी अपनी यात्री के दूसरे और अंतिम दिन मंदिर का उद्घाटन करेंगे। 27 एकड़ भूमि पर निर्मित यह अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर है, जिसमें भारतीय संस्कृति और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की पहचान का अनूठा मिश्रण नजर आ रहा है।

मंदिर में गंगा-यमुना का पवित्र जल और राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है।

मंदिर के दोनों ओर गंगा और यमुना का पवित्र जल बह रहा है, जिसे बड़े-बड़े कंटेनरों में भारत से लाया गया है। मंदिर के प्रमुख स्वयंसेवी विशाल पटेल ने बताया, इसके पीछे विचार इसे वाराणसी के घाट की तरह दिखाना है जहां लोग बैठ सकें, ध्यान लगा सकें और उनके जहन में भारत में बने घाटों की यादें ताजा हो जाएं।

naidunia_image

इन देवताओं के होंगे दर्शन

  • मंदिर में सात मंदिर हैं, जिनमें से प्रत्येक भारत के उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण भागों के विभिन्न देवताओं को समर्पित हैं।
  • इनमें भगवान राम और सीता, भगवान हनुमान, भगवान शिव-पार्वती और गणेश-कार्तिकेय, भगवान जगन्नाथ, भगवान कृष्ण और राधा, श्री अक्षर पुरुषोत्तम महाराज, भगवान तिरुपति बालाजी और भगवान अयप्पा शामिल हैं।
  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

manushi chhillar varun tej reached Jammu and Kashmir | मानुषी छिल्लर और वरुण तेज पहुंचे जम्मू-कश्मीर: पुलवामा स्मारक स्थल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, फिल्म ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ 1 मार्च को रिलीज होगी

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मानुषी छिल्लर और वरुण तेज अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ को लेकर चर्चा में हैं। आज यानी 14 फरवरी के दिन फिल्म की पूरी टीम लेथपोरा कैंप में पुलवामा स्मारक स्थल का दौरा करने पहुंचीं। बता दें, पुलवामा आतंकी हमले की पांचवीं बरसी पर ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ के एक्टर्स ने जम्मू-कश्मीर में पुलवामा स्मारक स्थल पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुलवामा स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते मानुषी छिल्लर और वरुण तेज।

पुलवामा स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते मानुषी छिल्लर और वरुण तेज।

5 साल पहले हुआ था पुलवामा अटैक

आज ही के दिन 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आत्मघाती हमलावर ने आईईडी से भरी बस के साथ सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था। इस आतंकी घटना में 40 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। इस घटना को आज 5 साल हो चुके हैं। इसी के चलते ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ की टीम ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

1 मार्च को रिलीज होगी फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन'।

1 मार्च को रिलीज होगी फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’।

फिल्म की कहानी क्या होगी

हाल ही में फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ का टीजर रिलीज किया गया था। फिल्म की कहानी भारत के सबसे बड़े एयरस्ट्राइक पर बेस्ड होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो, पुलवामा में वैलेंटाइन्स डे के दिन, सैनिकों पर हुए आत्मघाती हमले का बदला लेने के लिए भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक किया था। ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ का डायरेक्शन शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा ने किया है।

जवानों के साथ तस्वीर क्लिक करवाते एक्टर वरुण तेज।

जवानों के साथ तस्वीर क्लिक करवाते एक्टर वरुण तेज।

फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ में वरुण तेज ने अर्जुन देव की भूमिका निभाई है। वहीं, मानुषी छिल्लर एक रडार ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म से शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म दो भाषा हिंदी और तेलुगु में रिलीज की जाएगी।

जवान से हाथ मिलाते वरुण तेज।

जवान से हाथ मिलाते वरुण तेज।

खबरों की मानें तो पहले फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, अब 1 मार्च को रिलीज होगी।

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने वाले तेज गेंदबाज को मिला इनाम, LSG ने 3 करोड़ देकर टीम में किया शामिल

Shamar Joseph: लखनऊ सुपर जायंट्स ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज शमर जोसेफ को टीम में शामिल किया। वहीं, इंग्लैंड के मार्क वुड को बाहर कर दिया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Sat, 10 Feb 2024 06:18 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 10 Feb 2024 06:21 PM (IST)

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने वाले तेज गेंदबाज को मिला इनाम, LSG ने 3 करोड़ देकर टीम में किया शामिल
शमर जोसेफ (फाइल फोटो)

HighLights

  1. लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए शमर जोसेफ।
  2. लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्क वुड को रिप्लेस किया।
  3. शमर जोसेफ पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024, Shamer Joseph: आईपीएल 2024 के आगामी सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ा कदम उठाया है। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम में एक बड़ा बदवाव हुआ है। ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट में गाबा का घमंड तोड़ने वाले वेस्टइंडीज के गेंदबाज शमर जोसेफ को टीम में शामिल किया। वहीं, इंग्लैंड के मार्क वुड को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने शमर को किया शामिल

आईपीएल की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, लखनऊ सुपर जायंट्स ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को इंग्लैंड के मार्क वुड से रिप्लेस किया है। जोसेफ को 3 करोड़ देकर टीम में शामिल किया गया है। वह पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। मार्क वुड ने आईपीएल में अब तक 5 मैच खेले हैं। जिसमें 11 विकेट झटके हैं।

🚨 NEWS 🚨: Lucknow Tremendous Giants title Shamar Joseph as alternative for Mark Wooden. #TATAIPL

Particulars 🔽https://t.co/RDdWYxk2Vp

— IndianPremierLeague (@IPL) February 10, 2024

शमर जोसेफ ने टेस्ट में कहर बरपाया था

24 वर्षीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मैच में धमाल मचा दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली बॉल पर स्टीव स्मिथ को आउट किया। पहली पारी में पांच विकेट लिए। शमर जोसेफ ने गाबा में पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान दूसरी पारी में 68 रन देकर 7 विकेट चटकाएं। जिसमें वेस्टइंडीज ने 8 रन से जीत दर्ज की थी। यह ऑस्ट्रेलिया की पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में पहली हार थी। जोसेफ के नाम दो टेस्ट मैचों में 13 विकेट है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

PM Modi In UAE LIVE: यूएई के पहले हिंदू मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, पूजा-अर्चना में हुए शामिल

एएनआई, अबू धाबी। PM Modi UAE Go to LIVE: अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का आज (बुधवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर दिया। वह इस दौरान विशेष पूजा-अर्चना में शामिल हुए। उन्होंने मंदिर पहुंचकर सबसे पहले बड़ी ही आत्मीयता के साथ पुजारी को गले लगाया। इस मंदिर के निर्माण के लिए राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर का उपयोग किया है। इस मंदिर के लिए 27 एकड़ जमीन सरकार ने दी थी। इसकी ऊंचाई 108 फीट है। मंदिर के उद्घाटन का समारोह 6 बजे से शुरू होगा।

#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Bochasanwasi Akshar Purushottam Swaminarayan Sanstha (BAPS) Mandir in Abu Dhabi. pic.twitter.com/2J5kQ1NjMu

— ANI (@ANI) February 14, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन कर दिया है।

बीएपीएस मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी यूएई के अबू धाबी में बीएपीएस मंदिर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस दौरान गुलाबी कलर की कुर्ता-धोती पहली है। उन्होंने इसके ऊपर हाफ जैकेट भी पहनी हुई है।

अक्षय कुमार पहुंचे बीएपीएस मंदिर

अभिनेता अक्षय कुमार आज अबू धाबी के बीएपीएस मंदिर पहुंचे हैं। इस मंदिर का पीएम मोदी उद्घाटन किए करने वाले हैं।

यह जीवन का ऐतिहासिक क्षण- शंकर महादेवन

अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर बीएपीएस मंदिर पर गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने कहा कि यह भारत और दुनिया भर के सभी भारतीयों के लिए बेहद खुशी का क्षण है। यह हमारे जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण है जिसके हम गवाह बनने जा रहे हैं। एक मंदिर जो अबू धाबी जैसी भूमि पर बहुत भव्य और आध्यात्मिक है। केवल हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही इसे क्रियान्वित कर सकते हैं।

यह भारतीय समुदाय के लिए बढ़ा दिन- पूर्व राजदूत

संयुक्त अरब अमीरात में पूर्व भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह भारतीय समुदाय के लिए, संयुक्त अरब अमीरात में मौजूद विशाल भारतीय प्रवासियों के लिए एक बहुत ही बड़ा दिन है। कई वर्षों से यह उनके लिए एक आध्यात्मिक आवश्यकता, एक धार्मिक आवश्यकता रही है।

  • उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि 2015 में जब प्रधानमंत्री पहली बार यहां आए थे, तो उन्होंने अबू धाबी के तत्कालीन राजकुमार शेख मोहम्मद बिन जायद से अनुरोध किया था कि अगर मंदिर के लिए कुछ जमीन दी जा सके तो अच्छा होगा। जल्द ही इसके बाद मैं एक राजदूत के रूप में यहां आया और वास्तव में जमीन प्राप्त करने का काम शुरू कर दिया। हमें शुरुआत में साढ़े 13 एकड़ जमीन मिली। उसके बाद हमें पार्किंग के लिए और साढ़े 13 एकड़ जमीन मिली।
  • उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब हम अबू धाबी में अद्भुत हिंदू मंदिर का जश्न मनाते हैं, तो हम इसके निर्माण में बापस्वामीरन संप्रदाय के काम, ऊर्जा और संगठन का जश्न मना रहे हैं। यूएई वास्तव में कार्यों के माध्यम से निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने की कोशिश कर रहा है। इस देश में रहने वाले कई अलग-अलग समुदायों के बीच धार्मिक सद्भाव है।
  • भारत-यूएई संबंधों उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की संयुक्त अरब अमीरात की 7वीं यात्रा है। यह हमारे सबसे गतिशील संबंधों में से एक होने का एक उदाहरण है। मुझे वास्तव में लगता है कि इस तरह के व्यक्तिगत संबंध, जिस तरह का विश्वास स्थापित हुआ है, जिस तरह की गर्मजोशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद के बीच स्थापित हुई हैं। वह इस रिश्ते को आगे बढ़ा रही है।

Emraan Hashmi praised South movie makers | साउथ फिल्म मेकर्स की इमरान हाशमी ने की तारीफ: बोले- वे हमसे कहीं अधिक अनुशासित हैं, बाॅलीवुड में गलत चीजों में पैसा लगाया जाता है

32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाॅलीवुड एक्टर इमरान हाशमी जल्द ही तेलुगु फिल्म ओजी में नजर आएंगे। इस फिल्म में वो पवन कल्याण के साथ निगेटिव रोल में दिखेंगे। हाल में एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि उन्होंने कभी साउथ इंडस्ट्री में काम करने के बारे में सोचा नहीं था, विलेन बनने की बात तो दूर की है।

इमरान लंबे अरसे से बाॅलीवुड में एक्टिव हैं। उन्होंने कई ब्लाॅकबस्टर फिल्मों में काम भी किया है। उनका कहना है कि साउथ फिल्म मेकर्स का काम करने का तरीका अलग है। वो बाॅलीवुड फिल्म मेकर्स से कहीं ज्यादा अनुशासित हैं। उनकी फिल्मों में खर्च हुआ एक-एक पैसा नजर आता है।

बाॅलीवुड को साउथ फिल्म मेकर्स से सीखने की जरूरत है
इमरान का कहना है कि बाॅलीवुड में गलत डिपार्टमेंट में पैसा बर्बाद किया जाता है। वो स्क्रीन पर कहीं दिखता भी नहीं है। साउथ की फिल्मों में सुंदरता होती है। बाॅलीवुड को साउथ की फिल्मों और फिल्म मेकर्स से बहुत कुछ सीखना है।

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत के बारे में इमरान ने एक बार कहा था- मैं ओजी के साथ नई जर्नी शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं। फिल्म की स्क्रिप्ट कसी हुई और एंटरटेनिंग है। मैं पवन कल्याण सर, सुजीत, दानय्या सर और टीम के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं। मुझे विश्वास है कि हम दर्शकों के लिए एक यादगार सिनेमाई एक्सपीरिएंस बनाएंगे।

सैफ अली खान, वरुण धवन भी साउथ की फिल्मों में दिखेंगे
बॉलीवुड के कई हीरो साउथ में काम करके अपना दायरा बढ़ा रहे हैं। इमरान के अलावा, सैफ अली खान भी एनटीआर जूनियर की देवरा पार्ट 1 के साथ अपना तेलुगु डेब्यू करेंगे, जिसमें जान्हवी कपूर भी होंगी।

बॉबी देओल सूर्या की तमिल फिल्म कंगुवा में नजर आएंगे। शिल्पा शेट्टी केडी उर्फ ​​किंग्डम से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं।

वहीं, वरुण धवन शाहरुख खान के नक्शे कदम पर चलते हुए डायरेक्टर कालीस के साथ हिंदी-तमिल फिल्म बेबी जॉन कर रहे हैं। ऐसी अफवाह है कि इमरान आदिवासी शेष की जी2 के लिए भी बातचीत कर रहे हैं, जो 2018 की ब्लॉकबस्टर गुडाचारी की सीक्वल है। हालांकि, फिल्म में उनकी कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

इमरान हाशमी को अंतिम बार फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था, जिसमें वो सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ दिखे थे। फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया था। 300 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर 466.63 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके अलावा इमरान ऐ वतन मेरे वतन में भी नजर आ सकते हैं।

ICC U-19 WC 2024: बालाजी की शरण में कप्तान उदय सहारन के माता-पिता, देश भी कर रहा प्रार्थना, देखिए वीडियो

ICC U-19 WC 2024: क्रिकेटर नमन तिवारी के पिता सूर्यनाथ तिवारी ने लखनऊ में कहा, ‘जिस तरह से लड़के खेल रहे हैं, हमें उम्मीद है कि वे जीतेंगे।

By Arvind Dubey

Publish Date: Solar, 11 Feb 2024 12:31 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 11 Feb 2024 12:31 PM (IST)

ICC U-19 WC 2024: बालाजी की शरण में कप्तान उदय सहारन के माता-पिता, देश भी कर रहा प्रार्थना, देखिए वीडियो
कप्तान उदय सहारन के माता-पिता राजस्थान के श्रीगंगानगर में रहते हैं।

HighLights

  1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा फाइनल
  2. दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में विलोमूर पार्क मेंं खेला जाएगा मुकाबला
  3. U-19 विश्व कप में कंगारुओं से कभी नहीं हारी है टीम इंडिया

एजेंसी, नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 विश्व कप वनडे क्रिकेट के फाइनल खेला जाना है। इससे पहले भारत में प्रार्थनाओं का दौर जारी है। यदि टीम इंडिया कंगारुओं के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप में अपना अपराजेय रहना का रिकॉर्ड कायम रखती है तो 2023 विश्व कप में अहमदाबाद फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया जाएगा।

कप्तान के माता-पिता ने गंगानगर के मंदिर में की प्रार्थना

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन के माता-पिता ने बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। पिता ने समाचार एजेंसी ANI से चर्चा में कहा, ‘हम भगवान बालाजी को नमन करते हैं और आशीर्वाद मांगते हैं कि भारतीय टीम आज जीते। हमारे लिए भारत का विश्व कप विजेता बनने से से बड़ी कोई खुशी नहीं होगी और वह भी अपने बेटे की कप्तानी में।

#WATCH | Ganganagar, Rajasthan: Forward of the ICC Beneath-19 Cricket World Cup remaining in opposition to Australia, mother and father of the Indian staff captain Uday Saharan supply prayers at Balaji temple, they are saying, “We bow to lord Balaji and search blessings that they (Indian staff) win in the present day. For us,… pic.twitter.com/EUmIGxsmkU

— ANI (@ANI) February 11, 2024

इसी तरह, क्रिकेटर नमन तिवारी के पिता सूर्यनाथ तिवारी ने लखनऊ में कहा, ‘जिस तरह से लड़के खेल रहे हैं और जिस तरह से सपोर्टिंग स्टाफ ने उन्हें प्रशिक्षित किया है, हमें उम्मीद है कि वे जीतेंगे। पूरे देश में उत्साह और खुशी है, लेकिन थोड़ा तनाव भी है। हम उनके इस विश्व कप जीतने को लेकर 100% आश्वस्त हैं। मैं भगवान बजरंगबली से प्रार्थना करता हूं कि टीम आज जीते।”

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

PM Modi UAE Go to: आज हर धड़कन कह रही है, भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद, भारतीयों के बीच बोले पीएम मोदी

PM Modi UAE Go to: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह अपने दौरे के पहले दिन अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में Ahlan Modi कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दस सालों में यूएई की मेरी 7वीं यात्र है। राष्ट्रपति नाहयाज मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए थे। उनका अपनापन वहीं था। यही बात उन्हें खास बनाती है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 13 Feb 2024 07:08 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 13 Feb 2024 10:37 PM (IST)

PM Modi UAE Visit: आज हर धड़कन कह रही है, भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद, भारतीयों के बीच बोले पीएम मोदी
अबू धाबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

HighLights

  1. पीएम मोदी बोले 10 साल में मेरी सातवीं UAE यात्रा।
  2. मेरा सम्मान हर भारतीय का सम्मान- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
  3. PM: यूएई से रिश्ता मजबूत होते जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, अबू धाबी। PM Modi UAE Go to: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह अपने दौरे के पहले दिन अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में Ahlan Modi कार्यक्रम को संबोधित किया। उनके संबोधन से पहले भारत और यूएई का राष्ट्रीय गान गाया है। पीएम मोदी के मंच पर पहुंचते ही जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आज अबू धाबी में आप लोगों ने नया इतिहास रच दिया। आज हर धड़कन कह रही है भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद।

PM Modi UAE Go to Reside Replace:

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा?

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा रिश्ता प्रतिभा, नवाचार और संस्कृति का है। आज यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। 7वां सबसे बड़ा निवेशक है। ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दोनों देश सहयोग कर रहे हैं।
  • अहलान मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि यूएई ने मुझे अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार द ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया। ये सम्मान आप सभी का है। उन्होंने कहा, ‘2015 में मैंने शेख मोहम्मद बिन जायद को अबू धाबी में एक मंदिर बनाने का प्रस्ताव दिया था, तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कर दी। अब इस भव्य मंदिर का उद्घाटन करने का समय आ गया है।’
  • पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे 2015 में पहली यूएई यात्रा याद है। जब मुझे केंद्र में आए कुछ समय हुआ था। कूटनीति की दुनिया मेरे लिए नई थी। उस समय हवाईअड्डे पर मेरा स्वागत तत्कालीन युवराज और आज के राष्ट्रपति ने अपने भाइयों के साथ किया था। वह स्वागत अकेले मेरे लिए नहीं 140 करोड़ भारतीयों के लिए था।’
  • मैं अपने परिवार वालों से मिलने आया हूं। जहां आपका जन्म हुआ, उसकी मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं। 140 करोड़ लोगों का संदेश लेकर आया हूं। भारत को आप पर गर्व है।
  • पीएम मोदी जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे

    पीएम मोदी अबू धाबी में आईआईटी दिल्ली कैंपस के छात्रों से मिले

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी कैंपस के पहले बैंच के छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग एक नया अध्याय शुरू करता है, बल्कि युवाओं को भी एक साथ लाता है। बता दें फरवरी 2022 में आबू धाबी में आईआईटी दिल्ली ने अपना कैंपस खोला था।

    इस आयोजन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है

    यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरा निमंत्रण स्वीकार करने और वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के लिए मेरे गृह राज्य आने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा, ‘इस आयोजन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। इसकी प्रतिष्ठा विश्व में बढ़ी है।’

    पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति ने यूपीआई रुपे कार्ड सेवा शुरू की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने यूपीआई रुपे कार्ड सेवा शुरू की। वहीं, दोनों देशों के बीच एमओयू का आदान-प्रदान हुआ।

    भारतीयों ने लगाए भारत माता की जय के नारे

    • ABOUT THE AUTHOR

      माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

    Deepika Padukone will develop into a presenter at BAFTA Awards 2024 | बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में प्रजेंटर बनेंगी दीपिका पादुकोण: डेविड बेकहम-दुआ लीपा के साथ प्रेजेंट करेंगी अवाॅर्ड, सोशल मीडिया के जरिए खुद दी जानकारी

    3 घंटे पहले

    • कॉपी लिंक

    18 फरवरी यानी रविवार को बाफ्टा अवॉर्ड्स सेरेमनी होने वाली है। यह सेरेमनी लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित की जाएगी। इस अवाॅर्ड सेरेमनी में दीपिका पादुकोण बतौर प्रजेंटर नजर आएंगी। वो डेविड बेकहम और दुआ लीपा के साथ अवॉर्ड प्रजेंट करेंगी। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।

    दीपिका किस कैटेगरी के लिए अवाॅर्ड प्रजेंट करेंगी, इससे जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। दीपिका के साथ एडजोआ एंडोह, ह्यूग ग्रांट, एमिली इन पेरिस फेम लिली कोलिन्स, एम्मा कोरिन, गिलियन एंडरसन, हिमेश पटेल और इदरीस एल्बा जैसे सितारे शामिल होंगे।

    वैरायटी के रिपोर्ट्स के मुताबिक, फार्मर विनर्स एम्मा मैके और जैक ओ’कोनेल ‘द राइजिंग स्टार’ अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगे। इस सेरेमनी के दौरान हन्ना वाडिंगहैम एक स्पेशल कवर साॅन्ग परफाॅर्म करेंगी। वहीं, सोफी एलिस बेक्सटर गाना “मर्डर ऑन द डांस फ्लोर” गाएंगी, जिसे रिलीज के दौरान दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।

    नॉमिनेशन लिस्ट में ओपेनहाइमर आगे

    ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन में ओपेनहाइमर को कुल 13 नॉमिनेशन मिले हैं। वहीं, पुअर थिंग्स को 11, किलर ऑफ द फ्लावर मून और द जोन ऑफ इंट्रेस्ट को 9 और बार्बी को कुल 5 नॉमिनेशन मिले हैं। सबसे कम नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म मिशन इम्पॉसिबल है, जिसे सिर्फ 2 नॉमिनेशन मिले हैं।

    उम्मीद जताई जा रही है कि ज्यादा कैटेगरी में ओपेनहाइमर बाजी मार सकती है।

    ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी बतौर प्रजेंटर शामिल हुई थीं

    पिछले साल ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में भी दीपिका बतौर प्रजेंटर शामिल हुई थीं। वो वहां यहां RRR के सॉन्ग परफॉर्मेन्स के लिए बतौर प्रजेंटर मौजूद थीं।

    हाल में दीपिका को फिल्म फाइटर में देखा गया है। आने वाले समय में वो कल्कि 2898 AD में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास, कमल हसन और अमिताभ बच्चन जैसे सेलेब्स दिखाई देंगे। इसके अलावा दीपिका को फिल्म सिंघम अगेन में भी देखा जाएगा। फिल्म में वो अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।