18 घंटे पहलेलेखक: तस्वीर तिवारी
लैला-मजनू के दौर से इस जमाने तक लोग बदले और समय भी बदला, लेकिन प्यार आज भी वही है। ये जरूरी तो नहीं कि हर लव स्टोरी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो। कुछ खूबसूरत कहानियां हमारे आस-पास रोज बुनी जाती हैं। परदे पर तो आपने अपने पसंदीदा एक्टर्स की लव स्टोरीज तो देखी ही होगी। आइए जानते हैं कि असल जिंदगी में इन एक्टर्स की लव स्टोरीज कितनी रोमांचक रही।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी: रील लाइफ से रियल लाइफ तक की लव स्टोरी
ऐसा माना जाता है कि ‘शेरशाह’ की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ और कियारा की नजदीकियां बढ़ी थीं, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। इनकी पहली मुलाकात 2018 में फिल्म ‘लस्ट स्टोरी’ की रैपअप पार्टी में हुई थी। सिद्धार्थ यहां करण जौहर के बुलावे पर पहुंचे थे, जबकि कियारा इस फिल्म की हीरोइन थीं।
पहली ही मुलाकात के बाद दोनों पार्टी क्रैश करके वहां से निकल गए थे। इसके बाद दोनों को कई बार साथ में देखा गया। हालांकि दोनों अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती ही बताते थे। इसी बीच फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग भी शुरू हुई जिससे दोनों और करीब आ गए। एक बार कियारा आडवाणी ने कॉफी विद करण में अपने रिश्ते पर बात की थी। उन्होंने कहा- मैं वो पहली मुलाकात कभी नहीं भूल सकती। उनकी नजदीकियां तब बढ़ीं जब दोनों फिल्म शेरशाह में साथ नजर आए।
कपल ने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो कहते हैं ना, इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते। बता दें कि दोनों 2019 में न्यू ईयर मनाने साथ साउथ अफ्रीका गए थे। सोशल मीडिया के जमाने में भला कौन अपने रिश्ते को छिपा पाया है। ऐसे में दोनों को एक ही समय पर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से उनके रिलेशनशिप की चर्चा तेजी से फैलने लगी, लेकिन तब तक भी दोनों ने किसी तरह की अनाउंसमेंट नहीं की थी। लगभग दो साल तक रिश्ते में रहने के बाद 2021 में सिद्धार्थ ने कियारा को अपने पेरेंट्स से मिलवाया था।
कियारा ने 2021 में बहुत कम और खास लोगों की मौजूदगी में अपना जन्मदिन मनाया था। ऐसे में कियारा आडवाणी की बर्थडे पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा उनके पास पहुंचे थे। इतना ही नहीं, सिद्धार्थ ने उनका बर्थडे भी होस्ट किया था। एक बार की बात है, जब सिद्धार्थ ने कॉफी विद करण में खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी लेडी लव कियारा का फोन नंबर ‘Ki’ नाम से सेव किया हुआ है।
जब अक्षय कुमार ने खोल दी थी पोल
एक बार अक्षय कुमार ने द कपिल शर्मा शो में दोनों के रिश्ते का हिंट दिया था। दरअसल, उस समय अक्षय फिल्म लक्ष्मी का प्रमोशन कर रहे थे। अक्षय, कियारा को सिद्धार्थ के नाम पर टीज कर रहे थे। शो में जब कियारा से पूछा गया था कि क्या उन्होंने प्यार के लिए डेट रिजर्व रखी है या उनका बॉयफ्रेंड नहीं है। जवाब में कियारा आडवाणी ने कहा था कि वो इस बारे में तभी बताएंगी जब एक बार शादी की डेट फिक्स हो जाएगी। इस पर अक्षय कुमार ने कहा था- बड़े सिद्धांतों वाली लड़की है। इतना हिंट मिलने के बाद तो फैंस अपना काम कर ही लेते हैं। लोगों ने तभी कड़ियां जोड़नीं शुरू कर दी थी।
ये तस्वीर फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान की है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कॉफी विद करण में एक बार खुलासा किया था कि केवल कियारा आडवाणी से मिलने के लिए वो बॉलीवुड की पार्टियों में जाया करते थे, जहां किसी को उन पर शक न हो। एक बार तो सिद्धार्थ बुरी तरह बीमार थे, लेकिन फिर भी वो एक पार्टी में गए, क्योंकि वहां कियारा आडवाणी आने वाली थीं। बीमार होने के बाद भी पार्टी में आने की वजह से कियारा उनसे नाराज भी हो गई थीं। दोनों में इस बात को लेकर लड़ाई भी हुई, लेकिन इसके दो घंटे बाद कियारा उन्हें अपने हाथों से खाना खिला रही थीं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दुबई के एक इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे।
करण के मुताबिक, दोनों की इस बॉन्डिंग को देखकर ही वो समझ गए थे कि इनकी शादी हो जाएगी। कॉफी विद करण-8 में कियारा ने बताया था कि सिड ने उन्हें इटली में प्रपोज किया था।
शेरशाह का डायलॉग बोलकर कियारा को प्रपोज किया था
एक्टर ने अपनी लेडी लव को शेरशाह का डायलॉग- दिल्ली का सीधा- साधा लौंडा हूं, बोलते हुए प्रपोज किया। इतना सुनते ही कियारा हंस पड़ीं और तुरंत सिद्धार्थ का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया। आखिरकार सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान में शादी कर ली।
कियारा ने अपनी एनिवर्सरी पर ये तस्वीर शेयर की थी।
शादी के बाद 70 करोड़ के अपार्टमेंट में हुए शिफ्ट
शादी के बाद कियारा, सिद्धार्थ मुंबई के जुहू में सी-फेसिंग अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए थे। इस घर का इंटीरियर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। इसकी कीमत 70 करोड़ रुपए बताई जाती है। इसके अलावा सिद्धार्थ का मुंबई के पाली हिल इलाके में एक लग्जरी बैचलर पैड भी है जहां वो शादी से पहले रहा करते थे। इस 3 BHK अपार्टमेंट को भी गौरी खान ने ही डिजाइन किया था।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल: आउटफिट्स की अदला-बदली से पकड़ी गई लव स्टोरी
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद बातचीत का सिलसिला भी निकल पड़ा और दोनों की दोस्ती हो गई। साथ समय बिताते हुए दोनों को एक-दूसरे से मोहब्बत हुई और दोनों सीक्रेट रिलेशनशिप में आ गए। दोनों हमेशा से लाइमलाइट में रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना रिश्ता प्राइवेट रखने की काफी कोशिशें कीं। दोनों रिलेशनशिप में रहने के बावजूद करीब डेढ़ सालों तक एक दूसरे के साथ कभी नजर नहीं आए, ना ही दोनों ने कभी साथ तस्वीरें पोस्ट कीं। बता दें कि कपल 2019 से रिलेशनशिप में था।
18 अप्रैल 2020 को पहली बार अथिया ने केएल राहुल को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी थी। अथिया ने पहली बार दोनों की एक क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे माय पर्सन। वहीं इसके बाद के एल राहुल ने भी अथिया के लिए पोस्ट शेयर किया। ये सिलसिला फिर यूं ही लगातार चलता रहा।
एक तस्वीर से हुआ रिश्ते का खुलासा
केएल राहुल और अथिया शेट्टी के रिलेशनशिप की अफवाहें अप्रैल 2021 में तब बढ़ गईं, जब अथिया ने दूसरी बार मजेदार अंदाज में राहुल को जन्मदिन की बधाई दी। 18 अप्रैल 2021 को अथिया ने राहुल के साथ क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- तुम्हारे होने के लिए शुक्रगुजार हूं। अथिया की इस तस्वीर पर उनके पिता सुनील शेट्टी ने कमेंट करते हुए लिखा था, बेशक।
3 जून 2021 को केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए साउथैम्प्टन, इंग्लैंड गए थे, जहां उनका मैच एजेस बाउल स्टेडियम में होना था। इंग्लैंड से केएल राहुल ने कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिनका बैकग्राउंड अथिया शेट्टी द्वारा शेयर की गईं तस्वीरों से हूबहू मिलता था।
अथिया ने जून 2021 में अपने इंस्टाग्राम पर लेवेंडर फूलों की तस्वीरें शेयर की थीं। कुछ समय बाद राहुल ने भी उन्हीं फूलों के साथ फोटो शेयर की थी।
अथिया ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी, जिसके बैकग्राउंड में सफेद रेलिंग नजर आई थी। इसी समय राहुल ने भी उसी बैकग्राउंड के साथ तस्वीर शेयर की।
कई मौकों पर केएल राहुल और अथिया शेट्टी को एक ही कपड़ों में अलग-अलग मौकों पर स्पॉट किया गया। कपल गोल्स सेट करते हुए कई बार अथिया को राहुल की हुडी और टी-शर्ट पहने देखा गया था।
16 जून 2021 को शेयर किया था पहला ग्लैमरस फोटोशूट
कपल का पहला प्रोफेशनल फोटोशूट न्यूमी ब्रांड के लिए था, जिसकी तस्वीर अथिया शेट्टी ने 16 जून को शेयर की थीं। रिश्ते की अफवाहों के बीच राहुल ने 5 नवंबर 2021 को अथिया को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जन्मदिन की बधाई दी थी। उन्होंने एक रोमांटिक तस्वीर के साथ लिखा था, हैप्पी बर्थडे मेरे प्यार।
केएल राहुल-अथिया की पहली पब्लिक अपीयरेंस
रूमर्ड रिलेशनशिप के दौरान केएल राहुल की कई तस्वीरें सामने आईं। कभी अथिया मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं तो कभी दोनों कई बार एक दूसरे के साथ वेकेशन में भी स्पॉट हुए। इन सबके बावजूद कभी दोनों ने पब्लिकली अपीयरेंस नहीं दी थी। दोनों पहली बार अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी की फिल्म तड़प के प्रीमियर में नजर आए थे। इस दौरान सुनील शेट्टी भी उनके साथ पहुंचे थे।
आखिर में कपल ने 23 जनवरी 2023 में सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस में सात फेरे लिए।
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी: एक ही बिल्डिंग में रहकर भी बरसों बात नहीं की, लॉकडाउन में शुरू हुई लव स्टोरी
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। कपल 21 फरवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के लिए गोवा में शादी करना बहुत खास है, क्योंकि गोवा से ही उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी।
शादी के लिए गोवा को चुनना उनके लिए एक इमोशनल फैसला है। इतना ही नहीं, ये भी कहा जा रहा है कि दोनों बहुत साधारण और शांत तरीके से शादी करना चाहते हैं।
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में रकुल ने खुलासा किया था कि रकुल और जैकी एक ही बिल्डिंग में रहते थे। दोनों कहने को तो पड़ोसी थे, लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच कभी बात नहीं हुई थी।
एक्ट्रेस ने बताया कि जैकी और रकुल की बात पहली बार लॉकडाउन के समय हुई थी। इसके बाद उनकी मुलाकातें होने लगी थीं। ऐसे ही दोनों ने लगभग 3 से 4 महीने तक दोस्ती वाला बॉन्ड भी शेयर किया। रकुल ने कहा था कि वो जैकी के साथ बहुत कंफर्टेबल महसूस करती थीं।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में एक इवेंट के दौरान पहुंचे थे।
दोस्ती में कुछ महीनों के बाद दोनों को एहसास हुआ कि वो एक दूसरे को लाइक करते हैं। इसके बाद ही दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा। आखिर में दोनों रिलेशनशिप में आ गए।
रकुल और जैकी करीब 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ वेकेशन पर जाते रहते हैं। रकुल ने 2022 में अपने बर्थडे पर जैकी के साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट कर अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया था। उन्होंने जैकी को उस साल का ‘सबसे बड़ा गिफ्ट’ बताया था। एक दूसरे को डेट करने के बाद ये कपल अब फाइनली शादी करने जा रहा है।
19-20 फरवरी को गोवा में होगा फंक्शन
बता दें कि 19 और 20 फरवरी को गोवा में प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे। इसके बाद 21 फरवरी को जैकी के साथ रकुल शादी के बंधन में बंध जाएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, कपल शादी की डेट और फंक्शन को प्राइवेट रखना चाहते हैं। डिजाइनर्स से लेकर फोटोग्राफर तक, किसी को भी तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि रकुल या जैकी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
प्राइवेट सेरेमनी में होगी नो फोन पॉलिसी
कुछ समय पहले हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट ने खुलासा किया था कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी शादी को प्राइवेट रखने की तैयारी में हैं। ऐसे में शादी में नो फोन पॉलिसी होगी। शादी की कोई तस्वीर लीक न हो, इसलिए शादी में आए गेस्ट अपने पास फोन नहीं रख पाएंगे।
सोहेल कथूरिया और हंसिका मोटवानी: पति की पहली शादी में दोस्त बनकर हुई थीं शामिल, सोहेल का तलाक होने पर हुआ लव
हंसिका मोटवानी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ‘शाका लाका बुम बुम’ से पहचान बना ली थी। इतना ही नहीं, हंसिका मोटवानी ने 15 साल की कम उम्र से ही साउथ की फिल्मों में करना शुरू कर दिया था। हिमेश रेशमिया के अपोजिट ‘आप का सुरूर’ फिल्म में नजर आईं, जिसमें अचानक से एक्ट्रेस को देखकर उनके चाहने वाले हैरान रह गए। इस दौरान वो नेशनल क्रश बन चुकी थीं। हंसिका मोटवानी की लाइफ शुरू से ही काफी फिल्मी रही है।
हंसिका के बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया ने पेरिस में एफिल टावर के सामने हंसिका को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था। इसके जवाब में हंसिका ने ‘हां’ में सिर हिलाकर एक इमोशनल भरी स्माइल के साथ उन्हें मंजूरी दी थी।
इस खास मोमेंट की तस्वीरें हंसिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की थीं। इसके बाद काफी लंबे समय से लगातार कपल की शादी की चर्चा चल रही थी। उन्होंने 4 दिसंबर 2022 को जयपुर के मुंदोता पैलेस में शादी की थी।
सोहेल और हंसिका की लव स्टोरी में ट्विस्ट
इनकी लव स्टोरी का जो सबसे बड़ा ट्विस्ट है वो ये कि सोहेल की ये दूसरी शादी है। वो पहले से शादीशुदा थे। सोहेल की पहली शादी 2016 में रिंकी बजाज के साथ हुई थी। उनकी शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चली। कुछ ही सालों बाद दोनों ने तलाक ले लिया।
रिंकी से अलग होने के बाद सोहेल ने हंसिका को प्रपोज किया था। सोहेल की पहली शादी में हंसिका भी शामिल हुई थीं। उनकी पहली शादी की कुछ तस्वीरों में हंसिका और सोहेल की पहली पत्नी रिंकी बजाज साथ में पोज देती नजर आई हैं।
शुरुआत में हंसिका और सोहेल करीब 8 साल तक अच्छे दोस्त रहे। दोनों ने साल 2019 में एक साथ बिजनेस भी शुरू किया था। दोनों लंबे समय से दोस्त होने के कारण काफी क्लोज थे। बाद में सोहेल और हंसिका की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं।
सोहेल के बारे में बात करें, तो वो मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। हंसिका और सोहेल एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में बिजनेस पार्टनर भी हैं। सोहेल का इसके अलावा टेक्सटाइल का भी बिजनेस है।