Jacqueline Fernandez approaches Delhi Police Commissioner in opposition to Sukesh Chandrashekhar| Sukesh is threatening her whereas in jail | जेल में रहकर जैकलीन को धमकी दे रहा है सुकेश: एक्ट्रेस ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, हैरेसमेंट के आरोप भी लगाए
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • Jacqueline Fernandez Approaches Delhi Police Commissioner In opposition to Sukesh Chandrashekhar| Sukesh Is Threatening Her Whereas In Jail

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के पास शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने सुकेश पर आरोप लगाया है कि वो जेल में रहकर उन्हें परेशान कर रहा है और धमकी दे रहा है।

सुकेश हमेशा से ये दावा करता है कि जैकलीन उसके साथ रिलेशनशिप में थीं और उससे शादी करने वाली थीं।

सुकेश हमेशा से ये दावा करता है कि जैकलीन उसके साथ रिलेशनशिप में थीं और उससे शादी करने वाली थीं।

पुलिस की तरफ से मिली सुरक्षा पर चिंता जाहिर की
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन ने कुछ दिन पहले पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा और स्पेशल कमिशनर ऑफ पुलिस को एक मेल किया है। उस मेल में उन्होंने गवाह की प्रोटेक्शन में सिस्टम की तरफ से फेलियर पर चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि वो इस मामले में गवाह हैं, इसके बावजूद उन पर साइकोलॉजिकल दबाव बनाया जा रहा है। उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं।

उन्होंने लेटर में आगे लिखा- मैं एक जिम्मेदार नागरिक हूं। इसके बावजूद एक ऐसे मामले में उलझ रही हूं, जिससे मेरे फ्यूचर खतरे में जा रहा है।

जैकलीन ने FIR की मांग भी की
जैकलीन ने इस मेल के साथ तीन न्यूजपेपर के आर्टिकल भी अटैच किए हैं, जिसमें सुकेश द्वारा लिखे लेटर की तस्वीरें थीं। उन्होंने लिखा कि सुकेश एक ठग है और जेल में है। इसके बावजूद वो सलाखों के पीछे से उन्हें सार्वजनिक तौर पर धमकी दे रहा है। मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित भी कर रहा है।

जैकलीन ने लिखा है कि पुलिस को तुरंत इस मामले में IPC की धाराओं के तहत उसके खिलाफ FIR दर्ज करनी चाहिए। सुकेश का ऐसा करना ना सिर्फ उनके सुरक्षा को खतरे में डाल रहा है बल्कि ये कानून व्यवस्था की छवि को भी धूमिल कर रहा है।

जेल में रहने के दौरान ही सुकेश ने जैकलीन को 52 लाख रुपए का घोड़ा गिफ्ट किया था।

जेल में रहने के दौरान ही सुकेश ने जैकलीन को 52 लाख रुपए का घोड़ा गिफ्ट किया था।

जैकलीन को कई लेटर लिख चुका है सुकेश, पब्लिकली प्यार का इजहार भी किया
सुकेश ने जैकलीन को कई बार खत लिखा है। इन खत के जरिए उसने पब्लिकली अपने प्यार का इजहार भी किया है। उसने जैकलीन के लिए लिखा था- बेबी गर्ल तुम जानती हो कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जाऊंगा। मैं तुम्हें प्यार करता हूं बेबी, मुस्कुराती रहो। तुम अच्छी तरह जानती हो कि तुम मेरे लिए क्या और कितना मायने रखती हो। लव यू माई प्रिंसेज। मेरी बी, मेरी बोम्मा, मेरी प्यार, मेरी जैकी- मैं तुम्हें बहुत मिस करता हूं।

सुकेश ने एक खत में जैकलीन के लिए जानवरों का हॉस्पिटल खोलने की बात कही थी
होली और ईस्टर पर भी सुकेश ने लेटर के जरिए जैकलीन को बधाई दी थी। एक खत में उसने जैकलीन के लिए हॉस्पिटल बनाने की बात कही थी। सुकेश ने लिखा था कि जैकलीन को जानवर बहुत पसंद हैं, इसलिए वो बेंगलुरु में जानवरों के लिए एक बड़ा हॉस्पिटल खोलने जा रहा है।

सुकेश ने जैकलीन के बर्थडे पर भी लेटर लिखा था
पिछले साल 11 अगस्त को जैकलीन फर्नांडीज ने अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। सुकेश ने एक लेटर के जरिए उन्हें बर्थडे भी विश किया था। हाथ से लिखे लेटर में सुकेश ने कहा था- तुम्हारा जन्मदिन मेरे लिए सबसे खास दिन होता है। तुम्हारा जन्मदिन मेरे जन्मदिन से ज्यादा बड़ा लगता है। हर दिन के साथ तुम और खूबसूरत होती जा रही हो। तुम्हें आइडिया भी नहीं है कि मैं तुम्हें कितना मिस कर रहा हूं।

यह लेटर सुकेश ने जैकलीन के बर्थडे पर लिखा था।

यह लेटर सुकेश ने जैकलीन के बर्थडे पर लिखा था।

कौन है सुकेश और क्यों जेल में बंद है?
सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। कहा जाता है कि उसने लैविश लाइफस्टाइल जीने के लिए 17 साल की उम्र से ही लोगों को ठगना शुरू कर दिया था। बेंगलुरु में ठगी करने के बाद उसने चेन्नई और दूसरे शहरों में भी लोगों को निशाना बनाया। उसके निशाने पर टॉप पॉलिटिशियन, बिजनेसमैन से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज रहे हैं।

2007 में उसने खुद को बड़ा सरकारी अधिकारी बताते हुए बेंगलुरु डेवलपमेंट अथॉरिटी में काम कराने के बदले 100 से ज्यादा लोगों को ठगा था। इस मामले में सुकेश की गिरफ्तारी भी हुई थी। फिलहाल वह मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है।

Ind vs Eng Check Collection: केएल राहुल, रवींद्र जडेजा की इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में वापसी

Ind vs Eng Check Collection: कोहली ने व्यक्तिगत कारणों से इस सीरीज के लिए अनुपलब्धता जताई थी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार किया है।

By Sameer Deshpande

Publish Date: Sat, 10 Feb 2024 12:21 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 10 Feb 2024 02:04 PM (IST)

Ind vs Eng Test Series: केएल राहुल, रवींद्र जडेजा की इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में वापसी
राहुल, जडेजा की इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में वापसी

HighLights

  1. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफअंतिम तीन मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
  2. दोनों ही खिलाड़ी चोट के कारण विशाखापत्तनम में हुए दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे।
  3. श्रेयस अय्यर को विश्राम दिया गया है।

Ind vs Eng Check Collection: इंदौर। मध्यक्रम बल्लेबाज केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ पांच क्रिकेट टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम तीन मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। दोनों ही खिलाड़ी चोट के कारण विशाखापत्तनम में हुए दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे। हालांकि दोनों का खेलना बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा फिटनेस सर्टिफिकेट पर निर्भर करेगा।

बीसीसीआई चयन समिति ने शनिवार दोपहर को शेष तीन मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी। टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस टीम में शामिल नहीं है। कोहली ने व्यक्तिगत कारणों से इस सीरीज के लिए अनुपलब्धता जताई थी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार किया है। टीम में युवा बल्लेबाज सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को भी शामिल किया है। लगातार असफल रहने वाले मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को विश्राम दिया गया है। अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट की पिछली 13 पारियों में नाबाद 29, 4, 12, 0, 26, 31, 6, द, 4, 35, 13, 27 और 29 रन बनाए हैं।

naidunia_image

टीम में तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी शामिल किया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा, जबकि चौथा टेस्ट रांची में 23 फरवरी से शुरू होगा। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट धर्मशाला में सात मार्च से खेला जाएगा।

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

  • ABOUT THE AUTHOR

    : पिछले करीब 15 सालों से नईदुनिया अखबार के लिए खेल की रिपोर्टिंग की है। क्रिकेट विश्व कप, डेविस कप टेनिस सहित कई प्रमुख मौकों पर विशेष भूमिका में रहा। विभिन्न खेलों की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कव

सभी विधायकों व कार्यकर्ताओं से बात करके लिया फैसला, NDA में शामिल होने पर बोले जयंत चौधरी

एनडीए में शामिल होने पर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी का कहा कि मैंने अपनी पार्टी के सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद यह फैसला लिया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 12 Feb 2024 05:22 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 12 Feb 2024 05:24 PM (IST)

सभी विधायकों व कार्यकर्ताओं से बात करके लिया फैसला, NDA में शामिल होने पर बोले जयंत चौधरी
RLD का NDA के साथ हुआ गठबंधन।

एएनआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोमवार को एनडीए में जाने का एलान कर दिया है। उनके इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन को बहुत बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह फैसला बहुत अल्प समय में लिया है। इस फैसले को लेने से पहले पार्टी के विधायकों व कार्यकर्ताओं से चर्चा की थी।

एनडीए में शामिल होने पर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी का कहा कि मैंने अपनी पार्टी के सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद यह फैसला लिया है। इस फैसले के पीछे कोई बड़ी प्लानिंग नहीं थी। हमें कम समय में ही यह फैसला लेना पड़ा। हम लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं।

#WATCH |Delhi: On becoming a member of NDA, RLD chief Jayant Chaudhary says, “…I took this choice after chatting with all of the MLAs and employees of my occasion. There was no massive planning behind this choice, we needed to take this choice inside a short while due to the state of affairs. We wish to… pic.twitter.com/oCokYUX8gA

— ANI (@ANI) February 12, 2024

हम देश के लिए अच्छा करना चाहते हैं- जयंत

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से मोदी सरकार ने नवाजा है। यह केवल मेरे परिवार का सम्मान हीं है। यह भारत के हर किसान, मजदूर व नौजवान का सम्मान है। हम कुछ देश के लिए अच्छा करना चाहते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Mithun Chakraborty discharged from hospital after remedy, Says PM Modi scold him for not taking good care of his well being | ट्रीटमेंट के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए मिथुन चक्रवर्ती: बोले- सेहत का ख्याल ना रखने पर पीएम मोदी ने डांट लगाई

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

वेटरन एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वो बीते 10 फरवरी की सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे।

सोमवार को 73 वर्षीय एक्टर ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि वो अब बिल्कुल ठीक हैं और जल्द ही काम पर लौट सकते हैं। मिथुन ने यह भी बताया कि उनकी बिगड़ी सेहत के लिए उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी से डांट भी खानी पड़ी।

मिथुन ने मार्च 2021 में BJP जॉइन की थी। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी।

मिथुन ने मार्च 2021 में BJP जॉइन की थी। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी।

पीएम मोदी ने मिथुन को लगाई डांट
सोमवार को अस्पताल से बाहर आने के बाद बंगाली में मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘मुझे कोई समस्या नहीं है। मैं एक दम ठीक हूं। बस अब अपने खाने-पीने पर कंट्रोल करना होगा। मैं जल्द ही काम शुरू करना चाहता हूं और कर भी सकता हूं। शायद कल से ही।’

इसके अलावा मिथुन ने बताया, ‘पीएम मोदी ने रविवार को मेरा हाल-चाल जानने के लिए मुझे कॉल किया था। इस दौरान उन्होंने मेरी डांट लगाई कि मैं अपनी हेल्थ का ध्यान नहीं रखता हूं।’ मिथुन अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर कोलकाता स्थित अपने घर पहुंच चुके हैं।

हॉस्पिटल में मिथुन से चर्चा करते बीजेपी बंगाल के स्टेट प्रेसीडेंट डॉक्टर सुकांत मजूमदार। यह फोटो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

हॉस्पिटल में मिथुन से चर्चा करते बीजेपी बंगाल के स्टेट प्रेसीडेंट डॉक्टर सुकांत मजूमदार। यह फोटो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

हॉस्पिटल मिलने पहुंचे थे डॉ. सुकांत मजूमदार और दिलीप घोष
इससे पहले सोमवार को बीजेपी बंगाल के स्टेट प्रेसीडेंट डॉक्टर सुकांत मजूमदार भी मिथुन से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे। उनके अलावा बीजेपी एमपी दिलीप घोष भी मिथुन से मिलने अस्पताल गए थे। इस मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें मिथुन हॉस्पिटल बेड पर बैठे नजर आ रहे थे। इस मुलाकात के दौरान दिलीप घोष ने मिथुन को गुलाब का फूल भी दिया था, जिसे देखकर मिथुन हंस पड़े थे।

हॉस्पिटल में मिथुन से मिलने पहुंचे BJP MP दिलीप घोष ने मिथुन को गुलाब का फूल दिया था।

हॉस्पिटल में मिथुन से मिलने पहुंचे BJP MP दिलीप घोष ने मिथुन को गुलाब का फूल दिया था।

मिथुन को आया था ब्रेन स्ट्रोक
इससे पहले खबरें थीं कि मिथुन को ब्रेन स्ट्रोक आया था। इस बात की जानकारी हॉस्पिटल ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए दी थी। हॉस्पिटल ने कहा था कि शुरुआती इन्वेस्टिगेशन और ब्रेन MRI के बाद पता चला कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक (इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट) आया था।

वहीं मीडिया से बात करते हुए मिथुन के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती और बहू मदालसा ने कहा था कि मिथुन सिर्फ रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल गए थे।

हॉस्पिटल से मिथुन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में मिथुन हॉस्पिटल बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। कई लोग उनके आस-पास खड़े हुए थे।

हॉस्पिटल से मिथुन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में मिथुन हॉस्पिटल बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। कई लोग उनके आस-पास खड़े हुए थे।

हाल ही में मिला पद्म भूषण पुरस्कार
हाल ही में मिथुन का नाम फिर से चर्चा में तब आया था जब पिछले महीने घाेषणा हुई थी उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मिथुन के अलावा सिंगर ऊषा उत्थुप और एक्टर विजयकांत काे भी यह अवॉर्ड देने की घोषणा की गई थी।

मिथुन की आखिरी रिलीज फिल्म 'काबुलीवाला' है। इसने थिएटर्स में 50 दिन पूरे किए थे।

मिथुन की आखिरी रिलीज फिल्म ‘काबुलीवाला’ है। इसने थिएटर्स में 50 दिन पूरे किए थे।

वर्कफ्रंट पर मिथुन आखिरी बार बंगाली फिल्म ‘काबुलीवाला’ थी। यह दिसंबर 2023 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी और यह 50 दिन से ज्यादा वक्त तक थिएटर्स में लगी रही। वहीं मिथुन की आखिरी हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ थी।

Umaria Information: उमरिया में मिर्च वाले कंडे हाथियों से बचाएंगे रबी की फसल को

Umaria Information: मिर्च वाली मशाल और तम्बाकू के क्षार से होगी रक्षा, गांव में चल रही तैयारी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 03:00 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 03:00 AM (IST)

Umaria News: उमरिया में मिर्च वाले कंडे हाथियों से बचाएंगे रबी की फसल को
इस तरह बनाए गए मिर्च वाले कंडे।

HighLights

  1. मिर्च वाले कंडे, मशाल और तंबाकू की क्षार बनाने का काम हाथी मित्र दल के सदस्य कर रहे हैं।
  2. हाथी प्रभावित एरिया में पांच सदस्यीय हाथी मित्र दल का गठन किया गया है।
  3. जैसे ही फसल बढ़ना और पकना शुरू होती है, वैसे ही जंगली हाथियों का उत्पात शुरू हो जाता है।

Umaria Information: संजय कुमार शर्मा, उमरिया। होली के पहले गांवों में अक्सर लोगों को गोबर के खिलौने बनाते तो सबने देखा होगा] लेकिन गोबर से मिर्च वाले कंडे बनाते शायद ही किसी ने देखा हो। उमरिया जिले के बांधवगढ़ के जंगल के आसपास बसे गांवों में इन दिनों मिर्ची वाले कंडे बनाए जा रहे हैं। मिर्च वाले यह कंडे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर और पनपथा रेंज के कई गांवों में बन रहे हैं।

दरअसल यही मिर्च वाले कंडे जंगली हाथियों से रबी की फसल को बचाएंगे। सिर्फ मिर्च वाले कंडे ही नहीं मिर्च वाली मशाल और तम्बाकू के क्षार फसल की रक्षा होगी जिसकी गांव में तैयारी चल रही है।

हाथी मित्र दल कर रहे काम

मिर्च वाले कंडे, मशाल और तंबाकू की क्षार बनाने का काम हाथी मित्र दल के सदस्य कर रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट आफ इंडिया के कंसल्टेंट पुष्पेंद्र नाथ द्विवेदी ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सबसे ज्यादा हाथी प्रभावित एरिया में पांच सदस्यीय हाथी मित्र दल का गठन किया गया है।

इन हाथी मित्र दलों की संख्या बीस है जिन्हें जंगली हाथियों से सुरक्षा के साथ हाथियों की सुरक्षा की भी ट्रेनिंग दी गई है। यही हाथी दल अलग-अलग गांव में जंगली हाथियों से रबी की फसल और लोगों की जान की सुरक्षा के लिए तैयारी करवा रहे हैं।

naidunia_image

मिर्च वाले कंडे बनाते हाथी मित्र दल के सदस्य।

खींचती है फसल की महक

जैसे ही फसल बढ़ना और पकना शुरू होती है, वैसे ही जंगली हाथियों का उत्पात शुरू हो जाता है। दरअसल जंगली हाथियों को फसल की महक अपनी तरफ आकर्षित करती है, जिससे न सिर्फ किसानों की फसलों पर बल्कि किसानों के जीवन पर भी संकट के बादल मंडराने लगते हैं।

पतौर के ललन सिंह, उमेश भूरतिया, संतोष यादव व ब्रजभान सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि हाथियों के झुंड को खेतों की तरफ बढ़ने से रोकना आसान काम नहीं है। यही कारण है कि पहले से तैयारी रखना जरूरी हो जाता है।

ऐसे होगी रक्षा

उमरिया में जंगली हाथियों से फसल और किसानों के जीवन की रक्षा के लिए योजनाबद्ध ढंग से पूरा काम होता है। सभी बीस हाथी दलों के सदस्यों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया है। इस ग्रुप से वन विभाग के लोग भी जुड़े हुए हैं। इस ग्रुप में हाथी दल की लोकेशन की पल-पल की जानकारी अपडेट की जाती है।

अगर हाथी दल किसी गांव की तरफ बढ़ने लगते हैं तो वहां हाथियों के रास्ते पर मिर्च वाले कंडे सुलगा दिए जाते हैं और मशालें जला दी जाती हैं। इसके साथ ही तंबाकू के क्षार का उपयोग भी किया जाता है। इससे हाथी अपना रास्ता बदल लेते हैं।

साठ से ज्यादा हाथी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में साठ से ज्यादा जंगली हाथी हैं जो जंगल के अलग-अलग क्षेत्रों में झुंडों में बंटे हुए हैं। ये हाथी यहां अक्टूबर 2018 से आना शुरू हुए थे और इसके बाद यहीं बस गए। शुरुआत में एक-दो बार हाथी यहां से वापस भी गए, लेकिन बाद में वे यहीं बसकर रह गए। वन्य जीवन की जानकारी रखने वालों का मानना है कि बांधवगढ़ में जैव विविधता और यहां के अनुकूल परिवेश के कारण हाथी यहां बस गए हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Bollywood Celebrities Wig Maker Story; Surendra Pure Hair Studio | कैसे बनते हैं एक्टर्स के नकली बाल-दाढ़ी?: तिरुपति से ₹1.5 लाख प्रति किलो मंगाए जाते हैं बाल; अमिताभ, शाहरुख, रणबीर पहनते हैं इनके बनाए विग

मुंबई18 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी और अभिनव त्रिपाठी

  • कॉपी लिंक
इस हफ्ते के रील टू रियल के लिए दैनिक भास्कर की टीम मुंबई के फेमस मलाड एरिया पहुंची। यहां सुरेंद्र हेयर नेचुरल नाम से एक सेंटर है। यहां पिछले दो-तीन दशक से एक्टर्स के लिए हेयर विग बनाए जा रहे हैं। इन्होंने अमिताभ, सलमान, शाहरुख और रणबीर कपूर जैसे बड़े स्टार्स के लिए नकली बाल, दाढ़ी और मूंछों की मेकिंग की है। - Dainik Bhaskar

इस हफ्ते के रील टू रियल के लिए दैनिक भास्कर की टीम मुंबई के फेमस मलाड एरिया पहुंची। यहां सुरेंद्र हेयर नेचुरल नाम से एक सेंटर है। यहां पिछले दो-तीन दशक से एक्टर्स के लिए हेयर विग बनाए जा रहे हैं। इन्होंने अमिताभ, सलमान, शाहरुख और रणबीर कपूर जैसे बड़े स्टार्स के लिए नकली बाल, दाढ़ी और मूंछों की मेकिंग की है।

फिल्मों में एक्टर्स या एक्ट्रेस जो विग पहनते हैं, वो कहां से बनते हैं। इन्हें बनाने में कितना समय लगता है। खर्च कितना आता है, इसे बनाने में मैनपावर कितना लगता है। इन्हीं सवालों की खोज में हम पहुंचे मुंबई के मलाड एरिया में। वहां सुरेंद्र नेचुरल हेयर नाम से एक सेंटर है, जो पिछले तीन-चार दशकों से इस बिजनेस में सक्रिय है।

यहां के ओनर सुरेंद्र साल्वी ने अमिताभ बच्चन, राजकुमार और देव आनंद के लिए विग बनाने का काम किया है। आज के वक्त में सुरेंद्र और इनके छोटे भाई बाला साल्वी ने सलमान खान, रणबीर कपूर, शाहरुख खान, संजय दत्त, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े सेलिब्रिटी के लिए हेयर विग बनाई है।

रब ने बना दी जोड़ी में शाहरुख के जो चिपके-चिपके बाल देखे

Sach Ke Sathi Seniors: दिल्‍ली में देंगे Deepfake और फैक्‍ट चेकिंग की ट्रेनिंग, एक्‍सपर्ट लोगों से होंगे रूबरू

इस अभियान के तहत राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में सेमिनार और वेबिनार का आयोजन हो चुका है। गूगल न्यूज इनिशिएटिव (जीएनआई) के सहयोग से संचालित हो रहे इस कार्यक्रम का अकादमिक भागीदार माइका (मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस, अहमदाबाद) है।

By Paras Pandey

Publish Date: Mon, 12 Feb 2024 05:27 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 12 Feb 2024 05:40 PM (IST)

Sach Ke Sathi Seniors: दिल्‍ली में देंगे Deepfake और फैक्‍ट चेकिंग की ट्रेनिंग, एक्‍सपर्ट लोगों से होंगे रूबरू
: दिल्‍ली के वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए फैक्‍ट चेकिंग की ट्रेनिंग

नई दिल्‍ली, नईदुनिया प्रतिनिधि। देश सबसे बड़ी फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की ओर से आगामी 13 फरवरी को दिल्ली में एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को एक खास ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत ‘सच के साथी-सीनियर्स’ अभियान चलाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में विश्वास न्‍यूज के एक्‍सपर्ट वरिष्ठ नागरिकों से रूबरू हो कर उन्हें फैक्ट चेकिंग के तरीके के बारे में बताएं, साथ ही उसे कैसे रोका जा सकता है इस बारे में कई तरीकों से अवगत कराएंगे।

जागरण न्‍यू मीडिया के इस मीडिया साक्षरता अभियान में विश्‍वास न्‍यूज के एक्‍सपर्ट डीपफेक को पहचानने के अलावा फैक्‍ट चेकिंग के बुनियादी टूल्‍स के जरिए संदिग्ध सूचनाओं की पड़ताल करने की ट्रेनिंग देंगे। मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन होगा।

इन जागाहों पर हो चुका है आयोन

इस अभियान के तहत राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में सेमिनार और वेबिनार का आयोजन हो चुका है। गूगल न्यूज इनिशिएटिव (जीएनआई) के सहयोग से संचालित हो रहे इस कार्यक्रम का अकादमिक भागीदार माइका (मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस, अहमदाबाद) है।

जानिए क्या है पूरा मामला

‘सच के साथी सीनियर्स’ भारत में तेजी से बढ़ रही फेक और भ्रामक सूचनाओं के मुद्दे को उठाने वाला मीडिया साक्षरता अभियान है। कार्यक्रम का उद्देश्य 15 राज्यों के 50 शहरों में सेमिनार और वेबिनार की श्रृंखला के माध्यम से स्रोतों का विश्लेषण करने, विश्वसनीय और अविश्वसनीय जानकारी के बीच अंतर करते हुए वरिष्ठ नागरिकों को तार्किक निर्णय लेने में मदद करना है। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए www.vishvasnews.com/sach-ke-sathi-seniors/ पर क्लिक करें।

Korba Court docket Information: अपहरण कर फिरौती मांगने वाले चार युवकों को आजीवन कारावास

पृथक-पृथक रूप से चारों आरोपितों को धारा 365 में सात वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये का अर्थदंड लगाया गया है।

By Pradeep Barmaiya

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:24 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:24 AM (IST)

Korba Court News: अपहरण कर फिरौती मांगने वाले चार युवकों को आजीवन कारावास

HighLights

  1. मारपीट कर मांगा था एक लाख रुपये
  2. घटना के बाद तेजप्रकाश के नाना भागवत प्रसाद यादव को मोबाइल में धमकी दी थी
  3. इस पर भागवत यादव ने घटना की सूचना कुसमुंडा में दी थी

नईदुनिया प्रतिनिधि कोरबा । ढाई वर्ष पहले एक युवक का अपहरण कर जर्जर मकान में बंद रख उसके साथ मारपीट की गई। बाद में युवक के स्वजनों से एक लाख रूपये की फिरौती मांगी गई। मामले में चार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायालय ने चारों आरोपितों को आजीवन कारावास सुनाने के साथ ही जुर्माना लगाया है।

ग्राम बेलटिकरी बसाहट दीपका निवासी तेजप्रकाश यादव 22 वर्ष 11 जून 2021 को कुसमुंडा थाना अंतर्गत गेवरा बस्ती में एक परिचित से मिल कर वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में गेवरावस्ती निवासी दिवाली दास 24 वर्ष, जगमोहन उर्फ नान्हू श्रीवास 21 वर्ष, करण मिरी 26 वर्ष तथा मेलू बिंझवार 20 वर्ष उसे मिले। चारों ने तेजप्रकाश को अगवा कर मारपीट की और बाइक में बैठाकर गेवरावस्ती पुराना तालाब के पास ले गए, वहां जर्जर व खंडर मकान में आम के पेड़ में बांध कर रात भर रखा। बाद में चारों युवकों ने तेज प्रकाश के स्वजनों को धमकाते हुए एक लाख रूपये की मांग की तथा रूपये नहीं देने पर तेजप्रकाश को जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद तेजप्रकाश के नाना भागवत प्रसाद यादव को मोबाइल में धमकी दी गई। इस पर भागवत यादव ने घटना की सूचना कुसमुंडा में दी।

विवेचना के उपरांत पुलिस ने पतासाजी कर चारों आरोपितों को धारा 342, 364 ए, 365, 34 के तहत गिरफ्तार किया और विवेचना पश्चात अंतिम अभियोग पत्र प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कटघोरा के समक्ष प्रस्तुत किया। विधिवत् सुनवाई के लिए न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा को विचारण हेतु प्राप्त हुआ। अतिरिक्त शासकीय लोक अभियोजक अशोक कुमार आनंद ने बताया कि न्यायालय द्वारा आरोपितों के विरूद्ध आरोप तय कर विचारण पश्चात पाया गया कि आरोपितों ने तेजप्रकाश को अपहरण कर बेल्ट, हाथ, मुक्का से मारपीट किया। साथ ही उसे छोड़ने के एवज में फिरौती के रूप में एक लाख रूपये की मांग की। प्रकरण में न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध पाने पर प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश के पीठासीन अधिकारी वेन्सेस्लास टोप्पो ने पृथक-पृथक रूप से चारों आरोपितों को धारा 365 में सात वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये का अर्थदंड, धारा 364 क में आजीवन कारावास एवं दो हजार रूपये अर्थदंड एवं धारा 342 में एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये अर्थदंड से दंडित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से अभियोजन पक्ष को मजबूती से न्यायालय के समक्ष रखने का कार्य अतिरिक्त शासकीय लोक अभियोजक अशोक कुमार आनंद ने की।

MP Information: 10वीं की छात्रा से शिक्षक ने की छेड़छाड़, केस दर्ज

स्कूल से छात्रा की तबीयत की जानकारी पिता को मिली और जब छात्रा को घर लाया गया, तब उसने पूरा घटनाक्रम सुनाया। जौरा पुलिस ने आरोपित शिक्षक पर पास्को एक्ट व छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है।

By Paras Pandey

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:25 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:25 AM (IST)

MP News: 10वीं की छात्रा से शिक्षक ने की छेड़छाड़, केस दर्ज
पास्को एक्ट व छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है।

जौरा, नईदुनिया प्रतिनिधि। न्यूज़ वैलेंटाइन-डे का खुमार एक शिक्षक के सिर ऐसा चढ़ा कि, उसने शिक्षक और छात्रा के बीच के रिश्ते की मर्यादा ही तार-तार कर दी। मनचले शिक्षक ने छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। शिक्षक की इस करतूत से डरी छात्रा की तबीयत स्कूल में ही बिगड़ गई, तब जाकर स्वजनों को पता लगा और फिर मामला थाने तक पहुंचा।

10वीं की छात्रा अपने पिता व भाई के साथ थाने पहुंची और बताया, कि मंगलवार को वह स्कूल में थी, तभी स्कूल का शिक्षक यथार्थ अग्रवाल उसका हाथ पकड़कर पहली मंजिल पर ले गया, जहां छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए जबरन गले लगा लिया। छात्रा धक्का देकर वहां से भागी और स्कूल की प्रिंसिपल को पूरी बात बताई, लेकिन प्रिंसिपल व आरोपित शिक्षक ने छात्रा को चुप रहने की सलाह दी। इससे डरी छात्रा की स्कूल में ही तबियत खराब हो गई।

स्कूल से छात्रा की तबीयत की जानकारी पिता को मिली और जब छात्रा को घर लाया गया, तब उसने पूरा घटनाक्रम सुनाया। जौरा पुलिस ने आरोपित शिक्षक पर पास्को एक्ट व छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है।

13 फरवरी को दिल्ली की सीमाओं पर किसान करेंगे प्रदर्शन, जाम से बचने के लिए पढ़ें पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी

13 फरवरी को किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा की है। हरियाणा के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य की सीमाओं पर पर्याप्त बल तैनात किया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 12 Feb 2024 07:48 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 12 Feb 2024 07:57 PM (IST)

13 फरवरी को दिल्ली की सीमाओं पर किसान करेंगे प्रदर्शन, जाम से बचने के लिए पढ़ें पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी
किसानों का प्रदर्शन।

एएनआई, सिरसा। 13 फरवरी को किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा की है। मंगलवार को प्रदर्शन के चलते जाम की समस्या हो सकती है, इसलिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस बीच हरियाणा के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने सुरक्षा के इंतजामों को लेकर बताया कि राज्य की सीमाओं पर पर्याप्त बल तैनात किया है। पिछली बार की घटनाओं से सीख कर इस बात मजबूत व्यवस्था की है।

किसानों के विरोध के कारण सुरक्षा तैनाती पर राज्य के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने कहा कि हरियाणा की सीमाएं राजस्थान और पंजाब से लगती हैं। पंजाब की ओर दोनों सीमा बिंदुओं पर उचित व्यवस्था की है। पर्याप्त बल तैनात किया है। पिछली बार की घटनाओं को ध्यान में रख इस बार मजबूत व्यवस्था की है। हम राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों के डीसी और एसपी के संपर्क में हैं। 2 अस्थायी जेलें बनाई हैं। एम्बुलेंस के लिए वैकल्पिक मार्ग खोले हैं। 11 अतिरिक्त कंपनियों तैनात किया है।

— ANI (@ANI) February 12, 2024

सिरसा में लगाई धारा 144

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सिरसा में रणनीतिक रूप से 40 चेकपोस्ट स्थापित किए हैं। खासकर हमारे पड़ोसी राज्यों से आने वाले मार्गों पर इस बात का ध्यान रखा गया है। स्थानीय पुलिस के अलावा 11 अर्धसैनिक कंपनियों को तैनात किया है। धारा 144 को सिरसा में लगा दिया है।

सड़क को अस्थायी रूप से किया सील

उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए विभिन्न स्थानों पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड तैनात किए हैं। बठिंडा से आने वाली सड़क को अस्थायी रूप से सील कर दिया है। कल तक 8-10 सबसे महत्वपूर्ण चेकपोस्ट सील कर दिए जाएंगे। यातायात बंद कर दिया है। आम लोगों को वैकल्पिक मार्ग देने के लिए NH-9 के कई बिंदुओं पर डायवर्जन किया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई जिलों में तीन दिनों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन