Nitish Bhardwaj: महाभारत में कृष्ण का पात्र निभाने वाले नितीश भारद्वाज ने अपनी जुड़वा बेटियों के लिए मांगी सुरक्षा
Bhopal Police Commissioner महाभारत में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता नितीश भारद्वाज ने अपनी जुड़वा बेटियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा मांगी है। भोपाल पुलिस 2009 में मध्य प्रदेश कैडर की आइएएस अधिकारी स्मिता भारद्वाज के साथ उनका विवाह हुआ था। इसके बाद उनकी दो जुड़वा बेटियां हुईं थीं, जो अभी साढ़े ग्यारह वर्ष की हो चुकी हैं।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Wed, 14 Feb 2024 10:37 PM (IST)
Up to date Date: Wed, 14 Feb 2024 11:17 PM (IST)
.jpg)
HighLights
- नितीश भारद्वाज ने अपनी जुड़वा बेटियों के लिए मांगी सुरक्षा
- नितीश भारद्वाज ने महाभारत में निभाया था भगवान कृष्ण का पात्र
- पुलिस कमिश्नर ने महिला एडिशनल डीसीपी को सौंपी मामले की जांच
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। महाभारत में भगवान कृष्ण का पात्र निभाने वाले अभिनेता और राजनेता नितीश भारद्वाज ने अपनी जुड़वा बेटियों की सुरक्षा के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायणाचारी मिश्र से सहायता मांगी है। नितीश भारद्वाज ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को मेल से पत्र भेजकर अपनी पत्नी मध्य प्रदेश कैडर की आइएएस अधिकारी के विरुद्ध शिकायत की है।
पुलिस कमिश्नर ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि नितीश भारद्वाज एवं उनकी पत्नी के बीच कुटुंब न्यायालय में मामला लंबित है। पुलिस कमिश्नर ने महिला एडिशनल डीसीपी को मामले की जांच सौंप दी है।
टूटने की कगार पर वैवाहिक जीवन
शिकायती आवेदन में बताया गया है कि 2009 में मध्य प्रदेश कैडर की आइएएस अधिकारी स्मिता भारद्वाज के साथ उनका विवाह हुआ था। इसके बाद उनकी दो जुड़वा बेटियां हुईं थीं, जो अभी साढ़े ग्यारह वर्ष की हो चुकी हैं। पत्नी के अप्रिय व्यवहार एवं आचरण के कारण उनके समस्त प्रयासों के बावजूद वैवाहिक जीवन टूटने की कगार पर है। जिसकी कानूनी कार्रवाई योग्य न्यायालय में चल रही है। पत्नी वर्तमान में भोपाल में पदस्थ हैं एवं पिता को उनकी बेटियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। नितीश भारद्वाज ने अपने पत्र में भोपाल पुलिस कमिश्नर से बेटियों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने एवं अन्य कानूनी सहायता मांगी है। इस मामले में नितीश भारद्वाज से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।


