Maharashtra Politics: क्या शरद पवार के गुट वाली NCP का कांग्रेस में हो सकता है विलय? पूर्व गृह मंत्री ने दिया जवाब
महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलों का बाजार काफी गर्म है। इस बात की चर्चाएं तेज हैं कि शरद पवार के गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का विलय कांग्रेस में हो सकता है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Wed, 14 Feb 2024 03:28 PM (IST)
Up to date Date: Wed, 14 Feb 2024 03:32 PM (IST)

HighLights
- शरद पवार को लेकर अटकलों का बाजार काफी गर्म
- शरद पवार गुट वाली एनसीपी का कांग्रेस में हो सकता है विलय
- पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दी सफाई
डिजिटल डेस्क, इंदौर। महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलों का बाजार काफी गर्म है। इस बात की चर्चाएं तेज हैं कि शरद पवार के गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का विलय कांग्रेस में हो सकता है। अब खुद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और शरद पवार के खास अनिल देशमुख ने इस बात पर सफाई दी है।
अनिल देशमुख ने साफ कहा कि यह चर्चाएं पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने कहा कि इन संभावनाओं को मैं पूरी तरह से खारिज करता हूं। हमारे यहां इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है। हमने केवल यह बात रखी है कि हमें जल्द ही अपनी पार्टी के लिए एक चुनाव चिन्ह चाहिए।


