Jacqueline withdrew the grievance filed towards the thug Sukesh | जैकलीन ने महाठग सुकेश के खिलाफ दर्ज शिकायत वापस ली: एक्ट्रेस ने धमकी देने का लगाया था आरोप, लव लेटर भेजकर करता था परेशान

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जैकलीन फर्नांडिस ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ अपनी याचिका को वापस ले लिया है। 200 करोड़ की ठगी मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ जैकलीन ने मामला दर्ज कराया था। एक्ट्रेस ने सुकेश पर आरोप लगाए थे कि वो मीडिया हाउस के जरिए एक्ट्रेस को धमकी दे रहे हैं।

जैकलीन की याचिका को लेकर एडीशनल सेशन जज चंदर जीत सिंह ने आदेश में कहा कि एक्ट्रेस की तरफ से जो आवेदन किया गया था उसे वापस ले लिया गया है, अदालत ये मामला खत्म करती है।

जैकलीन के इस फैसले से उनके फैंस काफी शॉक्ड हैं। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस सुकेश से डर गईं।

सुकेश जेल में रहकर करता था जैकलीन को मैसेज

जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश ने जेल में रहते हुए व्‍हाट्सअप पर विदेशी नंबर से कई मैसेज क‍िए थे, ज‍िनकी चैट कुछ महीने पहले सामने आई थी। किए गए मैसेज को पढ़कर पता चलता है कि सुकेश चाहता था कि कोर्ट में पेशी के दौरान जैकलीन ब्लैक ड्रेस पहनकर आएं। लेकिन जैकलीन सुकेश की बात नहीं मानती हैं। इस बात से सुकेश दुखी हुआ था। उसने एक्ट्रेस को ये मैसेज 30 जून, 2023 को किया था।

200 करोड़ की ‌वसूली का है यह मामला

यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में सुकेश और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली को लेकर दर्ज FIR पर आधारित है। ED ने छापेमारी के बाद अपने बयान में कहा था, “सुकेश चंद्रशेखर इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड है। वह 17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया का हिस्सा रहा है। ईडी ने 24 अगस्त को सुकेश के चेन्नई में सी-फेसिंग बंगले को सीज किया था। उसके बंग्ले से 82.5 लाख रुपए नगद, 2 किलोग्राम सोना और एक दर्जन से अधिक लग्जरी कारों को जब्त किया गया था। ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जैकलीन का बयान भी दर्ज कर चुकी है।”

जैकलीन पर क्या हैं आरोप?

ED के मुताबिक, जैकलीन से दोस्ती हो जाने के बाद सुकेश ने उनके ऊपर 7 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए थे। सुकेश ने जैकलीन को ये चीजें गिफ्ट की थीं…

  • महंगी ज्वैलरी- चार पर्शियन बिल्लियां
  • 57 लाख रुपए का एक घोड़ा
  • बहरीन में रह रहे जैकलीन के पेरेंट्स को 1.89 करोड़ की दो गाड़ियां (पोर्श और मसेराटी)
  • जैकलीन के भाई को SUV
  • जैकलीन की बहन को सवा करोड़ की BMW कार

हालांकि, जैकलीन का कहना है कि उन्हें सुकेश के बारे में पता नहीं था कि वो कौन है और क्या करता है। उसने खुद को बड़ा कारोबारी बताया था। जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल का कहना है कि इस मामले में जैकलीन खुद एक पीड़ित हैं।