IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने वाले तेज गेंदबाज को मिला इनाम, LSG ने 3 करोड़ देकर टीम में किया शामिल

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने वाले तेज गेंदबाज को मिला इनाम, LSG ने 3 करोड़ देकर टीम में किया शामिल

Shamar Joseph: लखनऊ सुपर जायंट्स ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज शमर जोसेफ को टीम में शामिल किया। वहीं, इंग्लैंड के मार्क वुड को बाहर कर दिया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Sat, 10 Feb 2024 06:18 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 10 Feb 2024 06:21 PM (IST)

शमर जोसेफ (फाइल फोटो)

HighLights

  1. लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए शमर जोसेफ।
  2. लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्क वुड को रिप्लेस किया।
  3. शमर जोसेफ पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024, Shamer Joseph: आईपीएल 2024 के आगामी सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ा कदम उठाया है। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम में एक बड़ा बदवाव हुआ है। ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट में गाबा का घमंड तोड़ने वाले वेस्टइंडीज के गेंदबाज शमर जोसेफ को टीम में शामिल किया। वहीं, इंग्लैंड के मार्क वुड को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने शमर को किया शामिल

आईपीएल की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, लखनऊ सुपर जायंट्स ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को इंग्लैंड के मार्क वुड से रिप्लेस किया है। जोसेफ को 3 करोड़ देकर टीम में शामिल किया गया है। वह पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। मार्क वुड ने आईपीएल में अब तक 5 मैच खेले हैं। जिसमें 11 विकेट झटके हैं।

🚨 NEWS 🚨: Lucknow Tremendous Giants title Shamar Joseph as alternative for Mark Wooden. #TATAIPL

Particulars 🔽https://t.co/RDdWYxk2Vp

— IndianPremierLeague (@IPL) February 10, 2024

शमर जोसेफ ने टेस्ट में कहर बरपाया था

24 वर्षीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मैच में धमाल मचा दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली बॉल पर स्टीव स्मिथ को आउट किया। पहली पारी में पांच विकेट लिए। शमर जोसेफ ने गाबा में पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान दूसरी पारी में 68 रन देकर 7 विकेट चटकाएं। जिसमें वेस्टइंडीज ने 8 रन से जीत दर्ज की थी। यह ऑस्ट्रेलिया की पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में पहली हार थी। जोसेफ के नाम दो टेस्ट मैचों में 13 विकेट है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह