Indore Information: कानपुर में ब्रिज पर कार छोड़कर इंदौर आ गया TI का बेटा, जाने क्या था कारण

मंगलवार को उनका बेटा कार (स्कार्पियो) कानपुर में कालपी नदी के ब्रिज पर लावारिस खड़ी करके निजी ट्रेवल की बस से इंदौर आ गया था। स्वजन की शिकायत पर लखनऊ और कानपुर पुलिस तलाश कर रही थी।

By Paras Pandey

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:54 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:54 AM (IST)

Indore News: कानपुर में ब्रिज पर कार छोड़कर इंदौर आ गया TI का बेटा, जाने क्या था कारण
कानपुर में ब्रिज पर कार छोड़कर इंदौर आ गया टीआई का बेटा

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। लखनऊ में पदस्थ टीआई अनुद्दीन का लापता बेटा ताहा मध्य प्रदेश के इंदौर में मिला है। स्वजन से नाराज युवक कार को लावारिस छोड़कर बस से इंदौर आ गया था। तुकोगंज पुलिस ने लखनऊ और कानपुर पुलिस को सूचना दे दी है। टीआई जितेंद्र सिंह यादव के मुताबिक, टीआइ अनुद्दीन एनडीआरएफ लखनऊ में कार्यरत हैं।

मंगलवार को उनका बेटा कार (स्कार्पियो) कानपुर में कालपी नदी के ब्रिज पर लावारिस खड़ी करके निजी ट्रेवल की बस से इंदौर आ गया था। स्वजन की शिकायत पर लखनऊ और कानपुर पुलिस तलाश कर रही थी।

बुधवार को मोबाइल लोकेशन से पता चला कि टीआइ का बेटा इंदौर पहुंच चुका है। पुलिस ने कानपुर से आने वाली बसों की जानकारी निकालकर युवक को ढक्कन वाला कुआं क्षेत्र से बरामद कर लिया।