Gauri Khan opened her first restaurant ‘Tori’, Shahrukh khan seen at airport | गौरी खान ने खोला अपना पहला रेस्टोरेंट ‘टोरी’: दोस्तों के साथ जश्न मनाती नजर आईं, शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस से हाथ मिलाते दिखे
11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने हाल ही में अपना पहला रेस्टोरेंट ‘टोरी’ खोला है। ये रेस्टोरेंट मुंबई में बांद्रा के पाली हिल एरिया में लोकेटेड है। इस मौके पर गौरी खान अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करती नजर आईं।

गौरी खान का पहला रेस्टोरेंट
गौरी खान एक फिल्म प्रोड्यूसर और शानदार इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने साल 2002 में पति शाहरुख खान के साथ मिलकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था। इसके अलावा गौरी कई सेलिब्रिटीज के घर को भी डिजाइन कर चुकी हैं। इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर गौरी खान ने मुकेश अंबानी, करण जौहर, आलिया भट्ट और राल्फ लॉरेन जैसी हस्तियों के घर को डिजाइन किया है। अब गौरी ने अपना पहला रेस्टोरेंट ‘टोरी’ भी खोल लिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘टोरी’ की झलक दिखाई है। गौरी ने कैप्शन लिखा- मेरा पहला रेस्टोरेंट ‘टोरी’ मुंबई में आप लोगों के लिए खुल चुका है।

गौरी खान ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।

‘टोरी’ रेस्टोरेंट के इंटीरियर की तस्वीर।
गौरी ने दोस्तों के साथ मनाया जश्न
रेस्टोरेंट की ओपनिंग में गौरी खान ब्लू एंड ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों को भी देखा गया। गौरी की दोस्त महीप कपूर, भावना पांडे, सीमा सजदेह, नीलम कोठारी और करण जौहर भी शामिल हुए।
फोटोज देखें..

गौरी खान शिमर ब्लू एंड ब्लैक आउटफिट पहने दिखीं।

फिल्म मेकर करण जौहर नजर आए। गौरी खान ने करण जौहर के घर के भी इंटीरियर डिजाइन किए हैं।

संजय कपूर वाइफ महीप कपूर के साथ स्पॉट हुए।

सुजैन बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ इस मौके पर पहुंचीं।

नीलाम कोठारी ब्लैक आउटफिट में दिखीं।

चंकी पांडे भी पोज देते नजर आए।

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर भी दिखाई दिए।
शाहरुख खान ने फैंस को ग्रीट किया
बीती रात शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। एक्टर कंधे पर बैग लिए कैजुअल लुक में स्पॉट हुए। शाहरुख ने वहां मौजूद पैपराजी और फैंस से हाथ मिलाया और मुस्कराकर ग्रीट भी किया। वे अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ एयरपोर्ट के अंदर जाते दिखे।

जल्द ही बेटी के साथ नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख खान हाल ही में ‘डंकी’ में नजर आए थे। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। शाहरुख जल्द ही बेटी सुहाना के साथ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘किंग’ में कैमियो करते नजर आएंगे। इस फिल्म में सुहाना एक जासूस का किरदार निभाती दिखेंगी। सुजॉय घोष इस फिल्म के डायरेक्टर होंगे।

सुहाना ने पिछले साल ‘द आर्चीज’ से अपना डेब्यू किया था।

