Bollywood Celebrities Wig Maker Story; Surendra Pure Hair Studio | कैसे बनते हैं एक्टर्स के नकली बाल-दाढ़ी?: तिरुपति से ₹1.5 लाख प्रति किलो मंगाए जाते हैं बाल; अमिताभ, शाहरुख, रणबीर पहनते हैं इनके बनाए विग
मुंबई18 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी और अभिनव त्रिपाठी
- कॉपी लिंक

इस हफ्ते के रील टू रियल के लिए दैनिक भास्कर की टीम मुंबई के फेमस मलाड एरिया पहुंची। यहां सुरेंद्र हेयर नेचुरल नाम से एक सेंटर है। यहां पिछले दो-तीन दशक से एक्टर्स के लिए हेयर विग बनाए जा रहे हैं। इन्होंने अमिताभ, सलमान, शाहरुख और रणबीर कपूर जैसे बड़े स्टार्स के लिए नकली बाल, दाढ़ी और मूंछों की मेकिंग की है।
फिल्मों में एक्टर्स या एक्ट्रेस जो विग पहनते हैं, वो कहां से बनते हैं। इन्हें बनाने में कितना समय लगता है। खर्च कितना आता है, इसे बनाने में मैनपावर कितना लगता है। इन्हीं सवालों की खोज में हम पहुंचे मुंबई के मलाड एरिया में। वहां सुरेंद्र नेचुरल हेयर नाम से एक सेंटर है, जो पिछले तीन-चार दशकों से इस बिजनेस में सक्रिय है।
यहां के ओनर सुरेंद्र साल्वी ने अमिताभ बच्चन, राजकुमार और देव आनंद के लिए विग बनाने का काम किया है। आज के वक्त में सुरेंद्र और इनके छोटे भाई बाला साल्वी ने सलमान खान, रणबीर कपूर, शाहरुख खान, संजय दत्त, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े सेलिब्रिटी के लिए हेयर विग बनाई है।
रब ने बना दी जोड़ी में शाहरुख के जो चिपके-चिपके बाल देखे

