Asset accounting of three Rajya Sabha candidates of SP Jaya-Amitabh Bachchan owns Rs 1578 crore, jewelery value Rs 40.97 crore, 16 vehicles together with two Mercedes | जया बच्चन के पास 41 करोड़ के गहने: 5 करोड़ की घड़ियां, लखनऊ में खेती की जमीन; सपा के 3 राज्यसभा उम्मीदवारों में सबसे अमीर – Lucknow Information
- Hindi Information
- Native
- Uttar pradesh
- Lucknow
- Asset Accounting Of Three Rajya Sabha Candidates Of SP Jaya Amitabh Bachchan Owns Rs 1578 Crore, Jewelery Price Rs 40.97 Crore, 16 Automobiles Together with Two Mercedes
लखनऊ12 घंटे पहलेलेखक: आदित्य तिवारी
- कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों को लेकर चुनाव हो रहे हैं। 13 फरवरी को सपा की तरफ से 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पांचवीं बार सपा की तरफ से जया बच्चन को राज्यसभा भेजा जा रहा है। इसके अलावा मंगलवार को पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और मुलायम सिंह के करीबी रहे रामजी लाल सुमन का नामांकन अखिलेश-शिवपाल की मौजूदगी में हुआ।
नामांकन पत्र में सपा के 3 राज्यसभा उम्मीदवारों की संपत्ति

