21 yr previous Anushka Sen purchased a second home | 21 साल की अनुष्का सेन ने खरीदा दूसरा घर: बोलीं-55वें फ्लोर से दिखता है मुंबई का बेहतरीन नजारा, चाबियां मिलीं तो मम्मी-पापा भावुक हो गए थे
19 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक

21 साल की टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने हाल ही में मुंबई में एक नया घर खरीदा जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। अनुष्का ने इससे पहले भी मुंबई में एक घर अपने नाम किया हुआ है। अनुष्का की मानें तो इस 3 BHK घर में रहकर, वे पूरा मुंबई देख सकती हैं, जिसका सपना वे कभी देखा करती थीं।
हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत में अनुष्का ने अपने नए घर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

इस सपने को साकार होने में 13 साल लग गए
मैं 8 साल की थी जब से मैं काम कर रही हूं और ये मेरा दूसरा घर है। मुंबई जैसे शहर में खुद का घर होना किसी सपने से कम नहीं। शुरुआत में हम किराए पर रहते थे। पहले घर में तकरीबन 3 साल बिताने के बाद, हमने उसे खरीद लिया था। हालांकि, ये जो दूसरा घर है वो मेरे लिए ‘ड्रीम होम’ है।
मैं हमेशा चाहती थी की मेरी बिल्डिंग बहुत ऊंची हो, मेरे घर से बहुत खूबसूरत नजारा देखने मिलें। जैसा चाहिए था बिलकुल वैसा ही मिला। पुराना घर 9वें मंजिल पर था और नया वाला 55 वीं मंजिल पर। अपनी बालकनी से पहाड़ों को देखना, पूरी मुंबई सिटी देख पाना, ये बहुत सुंदर एहसास है।
इस सपने को साकार होने में 13 साल लग गए। लेकिन अच्छा लग रहा है ये देखकर कि इतनी कम उम्र में भी ये सपना पूरा हुआ। मुझे पता है कि इसकी अहमियत कितनी है। कइयों का सपना होता है कि मुंबई में उनका एक घर हो, मुझ पर तो भगवान का आशीर्वाद है।

55वीं मंजिल से मेरा घर मुझे आसमान के बहुत करीब लगता है
ये बहुत बड़ा घर है। इसमें तीन बेड रूम्स हैं। डेकोरेट करने के लिए हमारे पास बहुत जगह है। मैं चाहती हूं कि इंटीरियर डिजाइनर हमारे खुद के आइडिया के साथ कोलैबोरेट करके, कुछ यूनिक डिजाइन करें। ‘मॉडर्न मिनिमलिस्टिक’ का आज कल ट्रेंड चल रहा है। जिसमें आप छोटी-छोटी चीजें अपने डिजाइन में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, मैं वार्म लाइट का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहती हूं क्योंकि हमारे घर में बाहर की लाइट बहुत ज्यादा है।
सच कहूं तो 55 वीं मंजिल से मेरा घर मुझे आसमान के बहुत करीब लगता है। कुल मिलाकर , जब आप घर आए तो सुकून महसूस होना चाहिए। मैं चाहती हूं कि जल्द से जल्द काम शुरू हो जाए। मेरा टारगेट है कि मैं अपने बर्थडे (4 अगस्त)के पहले वहां रहने के लिए चली जाऊं।

जब घर की चाबियां मिली तो माता-पिता बहुत भावुक हो गए थे
मैं और मेरे माता-पिता तकरीबन एक साल तक बड़े घर की तलाश कर रहे थे। हमें हाइराइज अपार्टमेंट चाहिए था। 2 साल पहले हमने इस घर को बुक किया था। आखिरकार अब 2 साल इंतजार करने के बाद हमें ये घर मिला। मेरे माता-पिता बहुत खुश है क्योंकि वो मेरे इस जर्नी का हिस्सा रहे है। 13 साल से वो भी इस जर्नी को देख रहे हैं।
जब हमें घर की चाबियां मिली वो वे बहुत भावुक हो गए थे। सबसे पहला कॉल मैंने अपने नाना-नानी को किया जो कि जमशेदपुर में हैं। उन्हें अपना घर दिखाया और वे भी बहुत खुश हुए।

बड़ी हुई तो समझ आया कि दुनिया में अपनी जगह बनाना मुश्किल है
मेरी ये जर्नी बहुत ही खूबसूरत है, इससे बहुत सीखा। जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी आए, जहा मुझे लगा है कि अरे ये कैसे करूंगी? जितना लोगों को लगता है उतना हमारा काम आसान नहीं होता। मैं जिस परिवार से आती हूं,उसमें कोई एक्टर नहीं है। मेरे लिए भी बहुत नया था। जब छोटी थी तो ज्यादा समझ नहीं थी।
जैसे-जैसे बड़ी हुई तो समझ आया कि ये बहुत बड़ी दुनिया है, इसमें अपनी जगह बनाना कितना मुश्किल है।आज जब मैं पीछे देखती हूं, तो गर्व महसूस होता है। मुझे मेरे देश को बहुत आगे लेकर जाना है। अपने करियर में बहुत कुछ अचीव करना चाहती हूं, ये तो बस शुरुआत है।

प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान की जर्नी से प्रेरित हूं
प्रियंका चोपड़ा को अपना आइडल मानती हूं। मैं बचपन से उन्हें फॉलो करती आ रही हूं। उन्होंने जो काम किया है मुझे बहुत अच्छा लगता है। उनकी जर्नी से बहुत सीखने को मिलता है।शाहरुख खान भी हैं जिनकी बातें सुनकर मुझे बहुत मोटिवेशन फील होता है। वो एक ऐसे इंसान हैं जिन्होंने टीवी से बड़े परदे तक, हर फील्ड में अपना नाम किया।

