MP Information: मध्य प्रदेश में कोविड बाल योजना में शामिल बच्चों को 10 महीने से नहीं मिली किस्त

MP Information: योजनाओं का लाभ लेने वाले बच्चों व केयरटेकरों को करना पड़ रहा इंतजार, प्रदेश में दस हजार से ज्यादा लाभार्थियों पर असर।

By Prashant Pandey

Publish Date: Tue, 13 Feb 2024 08:54 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 13 Feb 2024 09:04 PM (IST)

MP News: मध्य प्रदेश में कोविड बाल योजना में शामिल बच्चों को 10 महीने से नहीं मिली किस्त
योजना में अप्रैल तो किसी में अक्टूबर के बाद से बच्चों को किस्त नहीं मिली है।

HighLights

  1. लेटलतीफी का असर प्रदेश की इन योजनाओं का लाभ ले रहे 10 हजार से ज्यादा लाभार्थियों पर है।
  2. बाल आशीर्वाद योजना में पांच हजार रुपये, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में चार हजार रुपये मासिक दिया जाता है।
  3. योजनाओं के तहत ग्वालियर से करीब 50 हितग्राहियों का चयन किया गया था।

MP Information: वरुण शर्मा, ग्वालियर। आर्थिक तंगहाली का असर योजनाओं पर दिखने लगा है। कोविड के दौरान जिन बच्चों के मां-बाप या इनमें से कोई एक नहीं रहा, उनकी आर्थिक सहायता के लिए आरंभ की गई दो योजनाओं के सामने बजट का संकट है। हालत यह है कि किसी योजना में अप्रैल तो किसी में अक्टूबर के बाद से बच्चों को किस्त नहीं मिली है।

बाल आशीर्वाद योजना में पांच हजार रुपये, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में चार हजार रुपये मासिक और स्पांसरशिप में बेसहारा बच्चों को पालने के लिए चार हजार मासिक दिए जाने का प्रविधान है। इन योजनाओं के तहत ग्वालियर से करीब 50 हितग्राहियों का चयन किया गया था। इस लेटलतीफी का असर प्रदेश की इन योजनाओं का लाभ ले रहे 10 हजार से ज्यादा लाभार्थियों पर है।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौरान कई लोग इसका शिकार हुए थे जिसमें कई परिवार बिखरे तो बच्चों के सिर से माता पिता का साया उठ गया। प्रदेश सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री बाल कोविड योजना शुरू की, जिसमें कोरोना वायरस के कारण अपने माता पिता खो चुके बच्चों को मदद दिए जाने के प्रविधान किए गए।

इस योजना में बच्चों को पांच हजार रुपये की मासिक किस्त और पढ़ाई की निश्शुल्क व्यवस्था के साथ निश्शुल्क खाद्यान्न देना भी शामिल किया गया। इस योजना में प्रदेशभर के ऐसे बच्चों को चिह्नित कर आवेदन लिए गए। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना शुरू की जिसमें कोविड के अलावा भी जो विभिन्न कारणों से बच्चे बेसहारा हुए उन्हें शामिल किया गया। सीएम बाल कोविड में अप्रैल से तो बाल आर्शीवाद में अक्टूबर से किस्त देने के लिए धन नहीं है।

स्पांसरशिप योजना में केंद्र से बजट का इंतजार

naidunia_image

केंद्र सरकार की ओर से स्पांसरशिप योजना के तहत धन दिया जाता है जिसे महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से चलाया जाता है। इस योजना में पहले दो हजार मासिक किस्त दी जाती थी जो अब चार हजार कर दी गई है। इसमें बेसहारा बच्चों की केयर करने वालों को यह राशि मिलती है। जन्म से 18 साल तक की उम्र के लाभार्थी को यह लाभ दिया जाता है।

बाल कोविड और आशीर्वाद योजनाओं में बजट आवंटन का इंतजार है, जल्द बजट मिलेगा। स्पांसरशिप योजना का बजट केंद्र की ओर से दिया जाता है, इसकी राशि अब बढ़ा दी गई है और संख्या भी बढी है। – डीएस जादौन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ग्वालियर।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

IND vs ENG: पूर्व तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड को बताई भारत की कमजोरी, बोला- उठा लो इसका पूरा फायदा

इंग्‍लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमजोरी बताई है। उन्होंने कहा विराट कोहली का ना खेलना मेहमान टीम के लिए बहुत फायदेमंद है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 12 Feb 2024 07:08 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 12 Feb 2024 07:08 PM (IST)

IND vs ENG: पूर्व तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड को बताई भारत की कमजोरी, बोला- उठा लो इसका पूरा फायदा
स्टुअर्ट ने बताई भारत की कमजोरी।

खेल डेस्क, इंदौर। इंग्‍लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमजोरी बताई है। उन्होंने कहा विराट कोहली का ना खेलना मेहमान टीम के लिए बहुत फायदेमंद है। ब्रॉड एसए20 में कमेंटेटर पैनल के सदस्य हैं। उन्होंने पीटीआई को बताया कि कोहली निजी कारणों से नहीं खेल रहे हैं, लेकिन भारत व इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैच बहुत ही अच्छे रहे हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है। राजकोट में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 15 फरवरी को उतरेंगी। कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए शुरुआत के दो टेस्ट मैचों से नाम वापस ले लिया, लेकिन अब बीसीसीआई ने बताया है कि वह पूरी सीरीज से ही नदारद रहेंगे।

स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने क्‍या कहा कि इंग्लैंड और भारत के बीच में हुए दो टेस्ट मैच बहुत ही शानदार रहे हैं। यह सीरीज वाकई में अब तक बहुत ही रोमांचकारी रही है। इंग्लैंड के पास बहुत ही शानदार मौका है कि इस सीरीज को अपने नाम करने का, क्योंकि विराट कोहली जैसा बल्लेबाज अभी बाहर है।

युवा के पास साबित का मौका

स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि कोहली के न खेलने से एक बात जरूर है कि भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है। विराट कोहली व इंग्लैंड के गेंदबाजों के बीच की टक्कर बहुत ही शानदार होती है। जेम्स एंडरसन और कोहली को आमने-सामने देखना अद्भुत होता है। उनका इस सीरीज में न खेलना खेल के लिहाज से मन दुखाने वाला है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Delhi Chalo March Farmers Protest 2.0 LIVE updates

LIVE BLOG

Up to date: Tue, 13 Feb 2024 09:36 AM (IST)

Revealed: Tue, 13 Feb 2024 07:37 AM (IST)

LIVE: दिल्ली कूच से पहले बोले किसान, सरकार समाधान नहीं चाहती, हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे
राजधानी दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।

एजेंसी, नई दिल्ली। केंद्र सरकार के साथ वार्ता विफल होने के बाद किसान एक बार फिर आंदोलन पर आमादा हैं। विभिन्न किसान संगठनों ने आज दिल्ली कूच (Delhi Chalo March) का आह्वान किया है। आशंका है कि 2000 से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर आज पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली पहुंचेंगे। इसे देखते हुए दिल्ली में हाई अलर्ट (Delhi Excessive Alert) हैं। हरियाणा और यूपी से सटी बॉर्डर को सील कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। बता दें, किसानों ने कुछ ऐसा ही प्रदर्शन 2020-21 में किया था। किसान संगठन उन्हीं मुद्दों को आगे बढ़ा रहे हैं।

सरकार के साथ पिछले दिनों की बैठक में 2020-21 के हिंसक प्रदर्श के दौरान किसानों पर दर्ज केस वापस लेने समेत कई मांगों पर सहमति बन गई थी, लेकिन एमएसपी की गारंटी देने वाले कानून को लेकर बातचीत अटक गई। केंद्रीय मंत्रियों ने एक कमेटी बनाकर मांगों को हल करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन किसान संगठन इस पर सहमत नहीं हुए।

Delhi Chalo March Farmers Protest 2.0 LIVE updates

13 February 2024

9 : 34 : 52 AM

#FarmersProtest2024: दिल्ली कूच से पहले किसानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • दिल्ली कूच से पहले किसानों की ओर से सरवन सिंह पंढेर ने मीडिया को संबोधित किया
  • पंढेर ने कहा, सरकार हल नहीं चाहती है।
  • हम MSP पर कानून चाहते हैं। 
  • हम सरकार से कोई टकराव नहीं चाहते हैं।
  • हम शांतिपूर्ण प्रदर्श करेंगे, सरकार चाहे जो करें।
  • मीडिया हमें बदनाम न करें। हम किसी पार्टी के नहीं हैं।
  • हमारी नजर में कांग्रेस जितनी दोषी है, भाजपा भी उतनी ही दोषी है।
  • हम किसान और मजदूर की आवाज उठाने वाले हैं। 
  • हम अपने लोगों से अपील करते हैं कि वे साथ आए। 

9 : 28 : 07 AM

Delhi Chalo March Farmers Protest 2.0 LIVE: दिल्ली मार्च से पहले किसान करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • दिल्ली मार्च से पहले किसान प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
  • किसानों ने सुबह 10 बजे तय किया है दिल्ली कूच का समय।
  • सीजेआई को लिखी गई चिट्ठी।
  • बॉर्डर सील करने और इंटरनेट बंद करने के सरकार के फैसलों पर संज्ञान लेने को कहा गया है।

9 : 15 : 31 AM

Farmers Protest: सरकार को उम्मीद, निकलेगा शांति पूर्ण हल

किसानों के साथ बातचीत बहुत अच्छे माहौल में हुई है। किसान संगठनों की अधिकतर मांगों पर सहमति भी बनी, लेकिन कुछ मुद्दों पर हमने किसानों को कमेटी बनाकर उन पर विचार करने का प्रस्ताव दिया जिस पर सहमति नहीं बन पाई। यह देशभर के किसानों और जन मानस से जुड़े मुद्दे हैं और हमें विश्वास है कि किसान संगठन हमारे प्रस्ताव पर विचार करेंगे और हम एक बार फिर बैठकर बातचीत से हर मसले को हल कर लेंगे। – अर्जुन मुंडा

 

9 : 11 : 58 AM

Delhi Chalo March Farmers Protest 2.0 LIVE: शंभू सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई

हरियाणा के अंबाला में किसान आंदोलन का असर देखने को मिल रहा है। ‘दिल्ली चलो’ मार्च से पहले दिल्ली की शंभू सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

9 : 10 : 37 AM

Farmers Protest 2.0 LIVE: हरियाणा में भी भारी पुलिस बल तैनात

किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च से पहले हरियाणाके बहादुरगढ़ में भारी पुलिस तैनाती की गई है। देखिए झज्जर का वीडियो

9 : 08 : 45 AM

Delhi Chalo March LIVE: गाज़ीपुर सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई

किसानों के घोषित दिल्ली मार्च से पहले गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

7 : 46 : 03 AM

Delhi Chalo March: किन मुद्दों पर नहीं बनी बात

 भाकियू सिद्धूपुर के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देना और किसानों की कर्ज माफी था। केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया, जो हमने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि ऐसी कमेटियां तो बार-बार बनती रही हैं। सरकार ने हमारी यह मांग मानने की बात कही थी और अब इसे लागू करने की घोषणा करे। 

7 : 43 : 26 AM

Farmers Protest 2.0 LIVE: रात 11.30 बजे बैठक बेनतीजा खत्म हुई

केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल, कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और किसान संगठनों के बीच चंडीगढ़ में सोमवार रात करीब साढ़े पांच घंटे बैठक चली, लेकिन बात नहीं बनी। रात करीब 11ः30 बजे बैठक से बाहर आकर किसान नेताओं ने मंगलवार को सुबह दस बजे दिल्ली कूच की घोषणा कर दी। 

Amitabh Bachchan confirmed a glimpse of the temple of his residence, jalsa, | अमिताभ बच्चन ने अपने घर के मंदिर की झलक दिखाई: लिखा- दुग्ध अर्पण शिव जी पर, और जल अर्पण तुलसी पर

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमिताभ बच्चन ने अपने घर ‘जलसा’ के अंदर स्थित मंदिर की कुछ मनमोहक तस्वीरों की झलक दिखाई। उन्होंने ये फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की। उन्होंने कैप्शन लिखा- आस्था।

अमिताभ बच्चन ने एक्स अकाउंट पर 4 तस्वीरें शेयर की। एक्टर शिवलिंग पर दूध चढ़ाते नजर आ रहे हैं। शिवलिंग के साथ भगवान राम, लक्ष्मण और मां सीता की मूर्ति भी दिखाई दे रही है। दूसरी फोटो में अमिताभ बच्चन तुलसी पर जल अर्पण करते नजर आ रहे हैं।
फोटोज देखें..

अमिताभ बच्चन दोबारा अयोध्या दर्शन करने पहुंचे
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद अमिताभ बच्चन ने शहर का दोबारा दौरा किया था। उन्होंने 10 फरवरी को भगवान राम मंदिर में पूजा करते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की। फोटो में उन्होंने लिखा- जय श्री राम, आस्था ने मुझे आने के लिए कहा और मैं यहां हूं।

इस समारोह का हिस्सा एक्टर्स, म्यूजिशियन, राजनेता और क्रिकेटर भी बने
22 जनवरी का दिन हम सबके लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा। इस दिन भगवान राम 500 सालों बाद अयोध्या में स्थित राम मंदिर में विराजे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने, रविशंकर प्रसाद और उद्योगपति अनिल अंबानी सहित अन्य लोग शामिल हुए।

इनके अलावा अनुपम खेर, मनोज जोशी, गायक कैलाश खेर और जुबिन नौटियाल, गीतकार प्रसून जोशी, हेमा मालिनी, कंगना रनोट, श्रीश्री रविशंकर, मोरारी बापू, रजनीकांत, पवन कल्याण, मधुर भंडारकर, सुभाष घई, शेफाली शाह, सोनू निगम और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे।

अमिताभ बच्चन के आने वाले प्रोजेक्ट्स
अमिताभ बच्चन जल्द ही डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आएंगे। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म में भगवान विष्णु का कल्कि अवतार दिखाने की कोशिश की गई है।

फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि कैसे दुनिया भर में चारों तरफ अंधेरे का राज कायम हो गया है। लोगों को बंदी बना लिया गया है। बच्चे और बूढ़ों को भूखा रखा जा रहा है। लोगों के पास पीने को पानी नहीं है। लोगों को दिनदहाड़े मौत के घाट उतारा जा रहा है। इस बीच एक शख्स के हाथ में हनुमान जी की छोटी सी मूर्ति दिखाई देती है। लोग जैसे ही भगवान को याद करते हैं, प्रभास मसीहा बन उनकी मदद करने हाजिर हो जाते हैं। इसके अलावा अमिताभ, रजनीकांत के साथ ‘थलाइवर 170’ में भी नजर आएंगे।