Valentine Week 2024: इश्क का इजहार होगा… तो बाजार भी गुलजार होगा

Valentine Week 2024: वेलेंटाइन वीक में उपहारों से सजीं दुकानें, डिमांड में हैं हजारों रुपये कीमत वाले टेडी बीयर।

By Sameer Deshpande

Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 12:26 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 12:26 PM (IST)

Valentine Week 2024: इश्क का इजहार होगा... तो बाजार भी गुलजार होगा
इश्क का इजहार होगा

HighLights

  1. वेलेंटाइन वीक की प्रतीक्षा युवा को खूब रहती है। ये इसे किसी त्योहार से कम नहीं समझते।
  2. ये हर दिन की खासियत को उसी अंदाज में मनाते हैं।
  3. उपहार की बढ़ रही इस डिमांड को देखते हुए इंदौर की गिफ्ट शाप भी महंगे और सुंदर उपहारों से सज चुकी हैं।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Valentine Week 2024। वेलेंटाइन वीक की प्रतीक्षा युवा को खूब रहती है। ये इसे किसी त्योहार से कम नहीं समझते। ये हर दिन की खासियत को उसी अंदाज में मनाते हैं। जैसे रोज डे पर गुलाब, तो चाकलेट डे पर चाकलेट और टेडी डे पर टेडी बीयर और सबसे खास दिन वेलेंटाइन डे के लिए पर्सनलाइज्ड और कुछ महंगे उपहार देकर अपने पार्टनर को खुश करते हैं।

उपहार की बढ़ रही इस डिमांड को देखते हुए इंदौर की गिफ्ट शाप भी महंगे और सुंदर उपहारों से सज चुकी हैं। यहां हजारों की कीमत के उपहार लोगों की पसंद बन रहे हैं। गिफ्ट शाप पर 30 से 33 हजार रुपये तक के टेडी बीयर बिक रहे हैं, वहीं चाकलेट शाप पर हजारों की कीमत वाले चाकलेट गिफ्ट हैम्पर्स।

यह सप्ताह बाजार के नजरिये से भी काफी जगमगाया रहता है। महंगे गिफ्ट आइटम महज सात दिनों में दुकान से गायब हो जाते हैं। आइए जानते हैं कि इंदौर में वेलेंटाइन वीक के लिए कौन से गिफ्ट ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।

naidunia_image

ग्राहकों के लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट हैम्पर्स

चाकलेट शाप के संचालक मधुरेंद्र कुमार गौरव ने बताया कि वेलेंटाइन वीक के लिए स्पेशल गिफ्ट हैम्पर्स की डिमांड रहती है। ऐसे में हम कस्टमाइज्ड चाकलेट गिफ्ट हैम्पर्स भी उपलब्ध करवाते हैं। इसमें दिल के आकार व अन्य प्रकार की चाकलेट पैक करके एक गिफ्ट हैम्पर तैयार करते हैं। सभी गिफ्ट हैम्पर की कीमत अलग-अलग होती है, जो दो सौ रुपये से लेकर 2500 रुपये तक पहुंच जाती है। कस्टमर की मांग पर अलग-अलग रेंज के गिफ्ट हैम्पर भी उपलब्ध करवा दिए जाते हैं।

33 हजार का टेडी बीयर

जंजीरवाला चौराहा स्थित एक गिफ्ट शाप के संचालक मुस्तफा जेनिथवाला ने बताया कि वेलेंटाइन वीक में सबसे ज्यादा डिमांड टेडी बीयर की रहती है। इसी के चलते हमने इस बार 33 हजार रुपये का काफी बड़ी साइज का टेडी बीयर बाहर से मंगवाया है। हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग टेडी बियर व अन्य गिफ्ट आइटम लेने के लिए आते हैं। 1000 से 20 हजार रुपये तक के टेडी बीयर ज्यादा बिकते हैं। इस बार कुछ खास तरह के टेडी बीयर लेकर आए हैं। इसके अलावा पर्सनलाइज्ड गिफ्ट भी हैं, जिनमें फोटो फ्रेम, की-रिंग, कार्ड्स व अन्य आइटम हैं। यह सब भी अलग-अलग रेंज में उपलब्ध हैं।

naidunia_image

बजट फ्रेंडली गिफ्ट की बिक्री ज्यादा

विजयनगर स्थित गिफ्ट शाप के संचालक अरविंद दुबे ने बताया कि वेलेंटाइन वीक में हर प्रकार के गिफ्ट डिमांड में रहते हैं। ऐसे में कम कीमत वाले गिफ्ट लोग खूब पसंद करते हैं। इनकी कीमत पांच सौ से लेकर 1500 रुपये के बीच रहती है। इसमें लव बर्ड्स, मूर्ति, फोटो फ्रेम, छोटे टेडी बीयर, सजावट में काम आने वाले गिफ्ट, घड़ी, टेबल लैंप, लड़का-लड़की का स्कल्पचर आदि आइटम खूब पसंद किए जाते हैं। यह सभी की जेब के लिए बजट फ्रेंडली रहते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    : पिछले करीब 15 सालों से नईदुनिया अखबार के लिए खेल की रिपोर्टिंग की है। क्रिकेट विश्व कप, डेविस कप टेनिस सहित कई प्रमुख मौकों पर विशेष भूमिका में रहा। विभिन्न खेलों की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कव