Saif ali khan stated I do not need my youngsters to return in limelight | सैफ बोले- मैं नहीं चाहता मेरे बच्चे लाइमलाइट में आए: कहा- किड्स को स्टारकिड्स लोग बनाते हैं, करीना ने बताया तैमूर एक्टर नहीं बनना चाहते
7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने हाल ही में स्टारकिड्स के ऊपर बात की है। कपल ने अपने बच्चों और बाकी स्टारकिड्स को मिलने वाले अटेंशन के बारे में कहा कि ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि लोग उन्हें देखना चाहते हैं। पब्लिक ही उन्हें किड्स से स्टारकिड्स बनाती है।
सैफ ने ‘द आर्चीज’ का जिक्र करते हुए कहा- उस दौरान फोकस उन बच्चों पर सबसे ज्यादा रहा जो स्टार फैमिली बैकग्राउंड से आते हैं। सबसे ज्यादा बातें लोग उन्हीं के बारे में कर रहे थे। हर जगह उनकी तस्वीरें ली जा रही थी। सोशल मीडिया पर उन्हें सभी फॉलो कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब कल उन किड्स के साथ कोई फिल्म बनाना चाहता है, तो इसमें कौन सा रॉकेट साइंस है। सैफ का मानना है कि आप लोगों को ये तय करना पड़ेगा कि ये अटेंशन उन्हें क्यों मिल रही है, और कहां से मिल रही है।

सैफ नहीं चाहते हैं कि उनके बच्चों को अटेंशन मिले
तैमूर अली खान और जेह को मिल रही अटेंशन के बारे में सैफ ने कहा कि उनके हर मूव पर पैपराजी की नजर होती है। उन्होंने कहा तैमूर के ताइक्वांडो प्रैक्टिस की तस्वीरें कैप्चर होती हैं और फिर ये इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। उन्होंने इसपर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका इंटेंशन ये नहीं होता कि उनके बच्चों को लाइमलाइट मिले। सैफ ने हंसते हुए कहा कि क्योंकि वो तो जन्म से ही स्टारकिड हैं, लेकिन उन्हें स्टार वाला स्टेटस प्रेस, फोटोग्राफर्स और ऑडियंस मिलकर देती है।

तैमूर नहीं बनना चाहते हैं एक्टर
सैफ और करीना ने तैमूर के करियर को लेकर बात की। कपल ने कहा कि तैमूर का इंटरेस्ट एक्टिंग में नहीं है। वो शायद एक्टर नहीं बनेंगे। सैफ ने कहा- अभी वो एक लीड गिटारिस्ट और अर्जेंटीना के फुटबॉल प्लेयर जैसा बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि तैमूर अर्जेंटीना जाकर फुटबॉलर बनना चाहते हैं। करीना ने कहा- तैमूर के दिमाग में लियोनल मेसी घूमते हैं और वो वही बनना चाहते हैं।

बच्चों को स्टारकिड्स तो लोग बनाते हैं- करीना कपूर
करीना ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में स्टार जैसा कुछ नहीं होता है। उन्होंने कहा आपके 40 मिलियन फॉलोवर्स हैं, आपको 30 हजार लाइक्स मिल गए तो इन सबका मतलब ये नहीं होता है कि आप स्टार हैं। उन्होंने कहा आपको ये अपने काम से साबित करना पड़ता है। उन्होंने कहा- इन बच्चों को स्टारकिड तो लोग ही बनाते हैं।

