Parliament: विपक्षी सांसदों को PM मोदी ने कहा- चलिए आप लोगों को सजा देनी है, फिर किया साथ में लंच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र के दौरान भाजपा व विपक्ष के सांसदों के साथ लंच पार्टी की। उनके साथ सासंद हीना गावित, एस, फांगनोन कोन्याक, बसपा सांसद रितेश पांडे, टीडीपी सांसद राममोहन नायडू और बीजद सांसद सस्मिता पात्रा ने लंच किया।
By Anurag Mishra
Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 05:38 PM (IST)
Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 05:38 PM (IST)

एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र के दौरान भाजपा व विपक्ष के सांसदों के साथ लंच पार्टी की। उनके साथ सासंद हीना गावित, एस, फांगनोन कोन्याक, बसपा सांसद रितेश पांडे, टीडीपी सांसद राममोहन नायडू और बीजद सांसद सस्मिता पात्रा ने लंच किया। पीएम मोदी ने सभी को लंच पर ले जाने से पहले कहा कि चलिए, आप सभी को एक सजा देनी है।
संसद भवन की कैंटीन में किया लंच
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी जब सभी सांसदों से मिले तो उन्होंने कहा कि चलिए, आप सभी को सजा देनी है। उसके बाद वह सभी को अपने साथ कैंटीन लेकर पहुंचे। यहां सभी ने पीएम मोदी के साथ दोपहर का खाना खाया। उन्होंने इस दौरान खाने में शाकाहारी खाना ही खाया।


