LIVE: 56 राज्यसभा सदस्यों के विदाई भाषण में पीएम मोदी ने की मनमोहन सिंह की तारीफ, ब्लैक पेपर को बताया काला टीका
White Paper vs Black Paper: पीएम मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह ने लोकतंत्र को मजबूती दी। वे अपने दायित्व को लेकर सजग रहे।
By Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 10:49 AM (IST)
Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 12:53 PM (IST)

HighLights
- संसद के बजट सत्र के दौरान हंगामे के आसार
- लोकसभा चुनाव से पहले बजट का आखिरी सत्र
- राज्यसभा से रिटायर हुए 56 सदस्य
एजेंसी, नई दिल्ली। राज्यसभा के 56 सदस्यों के लिए सदन में आज आखिरी दिन है। इन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी राज्यसभा पहुंचे और विदाई भाषण दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तारीफ की।
पीएम मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह ने लोकतंत्र को मजबूती दी। वे अपने दायित्व को लेकर सजग रहे। उन्होंने आगे कहा, सांसद भी रिटायर नहीं होता। ये अनमोल विरासत छोड़कर जाते हैं। कुछ साथी कोरोना काल में हमें छोड़कर चले गए।
ब्लैक पेपर को पीएम मोदी ने बताया काला टीका
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस दौरान कुछ साथी कभी काले कपड़े पहनकर भी आए। कांग्रेस द्वारा आज ही लाए गए ब्लैक पेपर पर पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि बच्चा जब नए कपड़े पहनकर, अच्छी तरह तैयार होकर घर से जाता है तो परिवार का कोई बड़ा सदस्य उसे काला टीका लगा देते हैं। इसी तरह कांग्रेस काले कपड़े पहनकर आई है और ब्लैक पेपर भी लाई है। यह देश की प्रगति पर काले टीके की तरह है।
देश की समृद्धि पर कांग्रेस का Black Paper काले टीके के समान है। pic.twitter.com/Cb0SUoY2zl
— Piyush Goyal Workplace (@PiyushGoyalOffc) February 8, 2024
मोदी सरकार के ‘व्हाइट पेपर’ से पहले कांग्रेस लाई ‘ब्लैक पेपर’, खरगे ने लगाए ये आरोप
इस बीच, लोकसभा चुनाव से पहले संसद के आखिरी बजट सत्र में गुरुवार का दिन हंगामेदार होने जा रहा है। यूपीए कार्यकाल के 10 वर्षों की बदहाली देश के सामने लाने के लिए मोदी सरकार ने श्वेत पत्र (White Paper) जारी करने का ऐलान किया है। इसके जवाब में कांग्रेस ब्लैक पेपर लेकर आई है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्लैक पेपर जारी किया। इस पर लिखा था- ’10 साल, अन्याय काल’। खरगे ने आरोप लगाए कि मोदी सरकार अपनी नाकामियां छिपाती हैं। किसानों और युवाओं के लिए कुछ नहीं किया गया।
खरगे ने कहा, ‘हम बेरोजगारी का मुख्य मुद्दा उठा रहे हैं, जिस पर बीजेपी कभी बात नहीं करती। केरल, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे गैर-बीजेपी राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।’
LIVE: Press Briefing by Congress President Shri @kharge in New Delhi.
— Congress (@INCIndia) February 8, 2024




.jpeg)







