Arbaaz Khan defends age distinction between him and spouse Shura, says {couples} with giant age-gaps ‘have increased success fee’ | 16 साल छोटी लड़की से शादी पर अरबाज का रिएक्शन: बोले- जिन कपल्स के बीच एज गैप ज्यादा, उनका रिश्ता ज्यादा टिकता है

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

अरबाज खान ने कहा कि वो अपनी वाइफ शुरा को दो साल से डेट कर रहे थे। हालांकि उन्होंने इसकी भनक दुनिया वालों को नहीं लगने दी। जब लगा कि सब कन्फर्म है, तब उन्होंने डायरेक्ट शादी करके दुनिया को चौंका दिया। अरबाज और शुरा को बीच 16 साल का एज गैप है।

इसे लेकर ट्रोलिंग भी हुई थी। अब अरबाज ने इन ट्रोलर्स को जवाब दिया है। अरबाज ने कहा कि जिन कपल्स के बीच एज गैप ज्यादा होता है, उनका रिश्ता ज्यादा टिकता है। वरना आज कल तो एक साल में ही रिश्ते खत्म हो जाते हैं।

शादी का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया
अरबाज खान ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा- ऐसा नहीं है कि मेरी वाइफ 16 साल की है। उन्हें पता है कि उनकी लाइफ में क्या सही है क्या गलत। हम दोनों ने पिछले एक साल में एक दूसरे को काफी अच्छे से जाना है। शादी वाला डिसीजन किसी जल्दबाजी में नहीं लिया गया था। हम लोगों पहले एक दूसरे को अच्छे से जाना और समझा। जब लगा कि सब कुछ सही है, तब जाकर शादी करने का फैसला किया।

अरबाज और शुरा की मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी।

अरबाज और शुरा की मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी।

फैमिली को पता नहीं था, अरबाज शादी करेंगे
अरबाज ने कहा कि उनके पिता सलीम खान और भाई सलमान सहित फैमिली के किसी मेंबर को पता नहीं था कि वे शादी करने जा रहे हैं। उन्हें बस इतना पता था कि वो किसी लड़की के टच में हैं। हालांकि जब खान फैमिली को यह बात पता चली तो वे लोग काफी ज्यादा खुश हुए।

शादी को बिल्कुल प्राइवेट रखा गया था।

शादी को बिल्कुल प्राइवेट रखा गया था।

पिछले साल दिसंबर में हुई शादी
बता दें, पिछले साल 24 दिसंबर को अरबाज खान ने बहन अर्पिता के घर में शुरा खान के साथ निकाह पढ़ा। ये फंक्शन बिल्कुल प्राइवेट रखा गया था। सिर्फ फैमिली मेंबर्स और कुछ करीबी दोस्त ही इस पार्टी में शरीक हुए। अरबाज की पत्नी शुरा खान 41 साल की हैं। वो रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट हैं।

अरबाज पढ़े-लिखे और समझदार इंसान हैं- सलीम
बेटे की शादी पर कुछ दिन पहले पिता सलीम खान ने भी रिएक्शन दिया था। उन्होंने News18 Showsha से कहा- अरबाज ने शादी करने का निर्णय किया। मेरे हिसाब से यह कोई गुनाह नहीं है। अरबाज को अपनी दूसरी शादी के लिए फैमिली मेंबर्स से राय लेने की जरूरत नहीं थी।

वो पढ़े-लिखे और समझदार व्यक्ति हैं। अभी यंग भी हैं, उन्हें मेरे या किसी की परमिशन की जरूरत नहीं है। अरबाज अपनी लाइफ में खुश रहें, हमें इससे अधिक क्या चाहिए।

अगर आपका खाता Paytm Financial institution में है तो बड़ी खबर, EPFO ने लिया ये फैसला

EPFO Ban Paytm Information: पेटीएम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कंपनी को तीन झटके लगे हैं। ईपीएफओ ने पेटीएम पेमेंट बैंक में क्रिकेट करने और क्लेम सेटलमेंट पर रोक लगा दी है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 04:12 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 04:19 PM (IST)

अगर आपका खाता Paytm Bank में है तो बड़ी खबर, EPFO ने लिया ये फैसला
ईपीएफओ अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक से आए क्लेम को एक्सेप्ट नहीं करेगा।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Paytm Information Replace: रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर पाबंदी लगा दिया है। जिसके बाद से पेटीएम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कंपनी को तीन झटके लगे हैं। ईपीएफओ ने पेटीएम पेमेंट बैंक में क्रिकेट करने और क्लेम सेटलमेंट पर रोक लगा दी है। वहीं, शुक्रवार को पेटीएम के शेयरों में जोरदार गिरावट देखी गई। गुरुवार को पेटीएम की इंडिपेंडेंट निर्देशक मंजू अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया।

ईपीएफओ ने लगाई पेटीएम पर रोक (EPFO BAN Paytm)

ईपीएफओ ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में कस्टमर्स के खातों की जमा और क्रेडिट लेनदेन को बैन कर देगा। ईपीएफओ ने गुरुवार को एक परिपत्र में फील्ड कार्यालयों से 23 फरवरी 2024 से पेटीएम बैंक से जुड़े दावों को स्वीकार नहीं करने को कहा है।

मंजू अग्रवाल ने इस्तीफा दिया

पेटीएम से स्वतंत्र डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने पद छोड़ दिया है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार, मंजू मई 2021 से बोर्ड में कार्यरत थे। उन्होंने 1 फरवरी को तत्काल प्रभाव से पद से इस्तीफा दे दिया।

पेटीएम के शेयरों में गिरावट

शुक्रवार को शेयर मार्केट खुलते ही पेटीएम के शेयरों में गिरावट हुई। पेटीएम के शेयर 7.52 प्रतिशत गिरकर 413.05 रुपये पर थे। बीते दो दिनों में 17 फीसदी शेयर गिर चुके हैं। एक महीने में 39.76 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Bharat Ratna: मायावती की मांग कांशीराम को भी मिले भारत रत्न, कहा- दलित हस्तियों का तिस्कार उचित नहीं

केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की है। इस बीच बसपा प्रमुख मायावती ने भी मांग कर दी कि कांशीराम को भी भारत रत्न देना चाहिए।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 04:03 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 04:07 PM (IST)

Bharat Ratna: मायावती की मांग कांशीराम को भी मिले भारत रत्न, कहा- दलित हस्तियों का तिस्कार उचित नहीं
कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की है। उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी जा रही है। इस बीच बसपा प्रमुख मायावती ने भी मांग कर दी कि कांशीराम को भी भारत रत्न देना चाहिए।

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया है उसका स्वागत है, लेकिन इस मामले में खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार और उपेक्षा करना कतई उचित नहीं है। सरकार को इस ओर भी जरूर ध्यान देना चाहिए।

1. वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया गया हैै उसका स्वागत है, लेकिन इस मामले में ख़ासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नहीं। सरकार इस ओर भी ज़रूर ध्यान दे।

— Mayawati (@Mayawati) February 9, 2024

दलितों के हितों के लिए किया संघर्ष

बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को लम्बे इंतजार के बाद वी पी सिंह की सरकार ने भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया था। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा कांशीराम का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं है। उन्हें भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए।

यह मेरे लिए भावुक कर देना पल- जयंत सिंह

जयंत सिंह ने कहा कि यह फैसला आज तक कोई भी सरकार नहीं कर पाई है। यह फैसला पीएम मोदी के विजन से ही पूरा हुआ है। इस भावुक पल में चौधरी अजीत सिंह को भी मैं याद करता हूं। यह उनका सपना था, जो उनके रहते हुए अधूरा ही रहा। मैं इसलिए पीएम मोदी को दिल से धन्यवाद करता हूं। आपने इस फैसले से हमारे अधूरे सपने को पूरा किया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

The Immortal Ashwatthama was not made resulting from lack of VFX | VFX की कमी के कारण नहीं बनी द इम्मोर्टल अश्वत्थामा: आदित्य धर बोले- इंडियन सिनेमा के लिहाज से फिल्म का बजट ज्यादा था

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

23 फरवरी को आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म आर्टिकल 370 रिलीज होने वाली है। बीते गुरुवार फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। ट्रेलर रिलीज इवेंट के दौरान आदित्य ने फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा के बारे में बात की, जो बनने से पहले ही ठंडे बस्ते में जा गिरी।

आदित्य ने उरी: द सर्किल स्ट्राइक की सफलता के बाद इस फिल्म की घोषणा कर दी थी। उन्होंने बताया कि यह इंडियन सिनेमा से लिहाज से बहुत बड़ी फिल्म थी। कोई भी कंपनी इसके VFX पर काम करने के लिए तैयार नहीं हुई थी। नतीजतन, फिल्म बन नहीं पाई।

फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आ सकते थे।

फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आ सकते थे।

डिमांड के हिसाब में कोई VFX बनाने के लिए तैयार नहीं था

आदित्य ने कहा- यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। मैं सच कहूंगा कि हमारा जिस तरह का विजन इस फिल्म के लिए था, उसका बजट इंडियन सिनेमा के लिहाज से बहुत ज्यादा था। जिस तरह के VFX हम चाह रहे थे, उसके लिए यहां किसी ने भी प्रयास नहीं किया।

ऐसी फिल्मों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा

फिल्ममेकर ने बताया कि जब तक यहां टेक्नोलॉजी सस्ती नहीं हो जाती या देश में सिनेमा हॉल नहीं बढ़ जाते, ताकि अधिक लोग फिल्में देख सकें, तब तक सबको ऐसी फिल्मों का इंतजार करना होगा। इस पर उन्होंने आगे कहा- जेम्स कैमरून ने 27 साल पहले अवतार के बारे में सोचा था, लेकिन उन्होंने मार्केट का दायरा बढ़ने का इंतजार किया।

फिल्म के हिसाब से जब टेक्नोलॉजी आ जाएगी, तब हम इस फिल्म पर काम कर सकेंगे। मैं इसे यूं ही नहीं बना सकता। भले ही इसमें मेरे प्राइम टाइम के पांच साल लग जाएं, लेकिन फिल्म शानदार होनी चाहिए।

आदित्य और यामी जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।

आदित्य और यामी जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।

सिर्फ पैसे के लिए फिल्में नहीं बनाता- आदित्य

आदित्य ने कहा कि एक बार जब कोई फिल्म बन जाती है तो वह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बनी रहती है। फिल्म बनाना कोई नॉर्मल चीज नहीं है। सिर्फ पैसे कमाने के इरादे से फिल्म कभी नहीं बनाता। मैं मानता हूं कि बतौर फिल्ममेकर हमारे ऊपर देश को सही तरीके से रिप्रजेंट करने की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है।

23 फरवरी को फिल्म आर्टिकल 370 रिलीज होगी।

23 फरवरी को फिल्म आर्टिकल 370 रिलीज होगी।

23 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म आर्टिकल 370

फिल्म आर्टिकल 370 का डायरेक्शन आदित्य सुहास संभाले ने किया है। फिल्म में यामी गौतम और प्रियामणि जैसे सेलेब्स साथ दिखेंगे। फिल्म में अरुण गोविल को प्रधानमंत्री के रोल में देखा गया है। फिल्म का प्रोडक्शन ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और उनके भाई लोकेश धर ने किया है। यह 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Ravindra Jadeja Household Dispute: ससुर ने रिवाबा पर लगाए संगीन आरोप, छोड़ा घर, पढ़िए रविंद्र जडेजा की प्रतिक्रिया

Ravindra Jadeja Household Dispute: अनिरुद्ध सिंह ने अपने बेटे की पत्नी पर कई आरोप लगाए हैं। इस बीच रवींद्र जडेजा ने पूरे विवाद पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि इंटरव्यू में छापी गई बातें बेबुनियाद हैं।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 03:14 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 03:14 PM (IST)

Ravindra Jadeja Family Dispute: ससुर ने रिवाबा पर लगाए संगीन आरोप, छोड़ा घर, पढ़िए रविंद्र जडेजा की प्रतिक्रिया
रवींद्र जडेजा (फाइल फोटो)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ravindra Jadeja Household Dispute: भारतीय टीम के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने रवींद्र और बहू रिवाबा से अलग रहने पर बात की। उन्होंने अपने बेटे की पत्नी पर कई आरोप लगाए हैं। इस बीच रवींद्र जडेजा ने पूरे विवाद पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि इंटरव्यू में छापी गई बातें बेबुनियाद हैं।

बेटे और बहू से नहीं किसी तरह का संबंध

रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह का एक इंटरव्यू दैनिक भास्कर में पब्लिश हुआ है। इसमें अनिरुद्ध ने रिवाबा जडेजा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनका बेटे रवींद्र और बहू से किसी तरह का संबंध नहीं है। वे अलग रहते हैं। इंटरव्यू में कई बड़ी बातें लिखी गई हैं। इसमें रिवाबा पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर भारतीय ऑलराउंडर ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर सफाई पेश की है।

Let’s ignore what’s stated in scripted interviews 🙏 pic.twitter.com/y3LtW7ZbiC

— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) February 9, 2024

जडेजा ने एक्स हैंडल पर लिखा

रवींद्र जडेजा ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने गुजराती भाषा में लिखा कि इंटरव्यू में लिखी गई सभी बातें झूठी हैं। मेरे और मेरे पत्नी की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। मुझे काफी कुछ कहना है। मैं सब कुछ सार्वजनिक रूप से नहीं कहूंगा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

FiNext Convention: दुबई में आयोजित होने जा रही है छठी FiNext कांफ्रेंस, फाइनेंस और टेक्नॉलॉजी पर रहेगा जोर, JNM है मीडिया पार्टनर

इनोवेशन, नेटवर्किंग और प्रतिभा प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए यह सम्मेलन डिजाइन किए गए हैं। इंटरनेटशाइन टेक्नोलाॅजीज के सीईओ और सह-संस्थापक, अनस जावेद ने इस सम्मेलन को लेकर कुछ बातें कही।

By Ekta Sharma

Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 12:55 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 12:55 PM (IST)

FiNext Conference: दुबई में आयोजित होने जा रही है छठी FiNext कांफ्रेंस, फाइनेंस और टेक्नॉलॉजी पर रहेगा जोर, JNM है मीडिया पार्टनर
FiNext Convention

HighLights

  1. यह सम्मेलन इंटरनेटशाइन टेक्नोलाॅजीजी यूएसए द्वारा आयोजित है।
  2. इस शानदार आयोजन में उद्योग जगत के कई दिग्गज शामिल होंगे।
  3. यह CoorB द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। FiNext Convention: इंटरनेटशाइन टेक्नोलाॅजीजी अपने फाइनेक्स सम्मेलन का छठा संस्करण करने जा रहा है। यह दुबई में आयोजित किया जाएगा। इंटरनेटशाइन टेक्नोलाॅजीजी यूएसए द्वारा आयोजित यह सम्मेलन, CoorB द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। 28 और 29 फरवरी को यह कार्यक्रम क्राउन प्लाजा दुबई के डीरा में आयोजित हो रहा है। इस शानदार आयोजन में उद्योग जगत के कई दिग्गज शामिल होंगे। सम्मेलन में ट्रेडिशनल फाइनेंस और फिनटेक दोनों संस्थाओं और इससे जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

naidunia_image

इनोवेशन, नेटवर्किंग और प्रतिभा प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए यह सम्मेलन डिजाइन किए गए हैं। इंटरनेटशाइन टेक्नोलाॅजीज के सीईओ और सह-संस्थापक, अनस जावेद ने इस सम्मेलन को लेकर कुछ बातें कही। उन्होंने कहा, सहयोग और तकनीकी इनोवेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमेशा रहेगा। फाइनैन्शल सेक्टर में क्रांति लाने के लिए समर्पित वैश्विक समुदाय के निर्माण में FiNext सम्मेलन को एक शक्ति के रूप में पेश करते हैं। बता दें कि इस सम्मेलन का मीडिया पार्टनर जागरण न्यू मीडिया है।

naidunia_image

FiNext सम्मेलन में वक्ता के रूप में शामिल होने वाले गेस्ट इस प्रकार हैं। जिम मारोस जो कि एक पब्लिशर इन्फ्लुएंसर हैं। एना डे, जो कि फिनटेक में महिला पैनल का हिस्सा होंगी। अहमद एल्मेटवल्ली भी कार्यक्रम में शामिल होकर वेब 3 वेंचर कैपिटल स्ट्रेटेजीज विषय पर बोलेंगे। इकोनोमिया सिन फिल्ट्रो के संस्थापक फैबियोला ल्यूक मोरालेस भी इस सम्मेलन में शामिल होंगी। मैग्नस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरमान ए. खान भी सम्मेलन में भाग लेंगे। ये सभी सम्मेलन के विभिन्न विषयों पर अपनी बात साझा करेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    एकता शर्मा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं और बीते 2 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है। साल 2022 से जागरण न्यू मीडिया (JNM) से जुड़ी हैं और Naiduni

Trailer launch of ‘Crack: Jeetega To Jeega’ Crack, vidyut jaamval, arjun rampal, amy jackson, nora fatehi | ‘क्रैक: जीतेगा तो जीएगा’ का ट्रेलर रिलीज: हाई-इंटेंसिटी एक्शन सींस परफॉर्म करते दिखे विद्युत जामवाल, फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जीएगा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस 2 मिनट और 21 सेकंड के ट्रेलर में विद्युत जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखे। उनका ऐसा ‘डेयर टू बेयर’ लुक इसके पहले कभी नहीं देखा गया। अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल के फेस ऑफ सीन की झलक भी देखने को मिली। नोरा फतेही और विद्युत की रोमांटिक केमिस्ट्री भी ट्रेलर में नजर आई।

‘क्रैक’ का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत दो भाइयों के बीच की बॉन्डिंग से शुरू होती है। ट्रेलर में आगे विद्युत जामवाल का एक नेवर सीन अवतार देखने को मिलता है, जहां वे जबरदस्त हाई-इंटेंसिटी एक्शन सीन परफॉर्म करते नजर आते हैं। विद्युत कभी BMX साइकिलिंग, तो कभी रोलरब्लेडिंग और कभी हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट करते दिखाई दे रहे हैं।

अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल के फेस ऑफ की झलक भी ट्रेलर में देखने को मिली। ट्रेलर में नोरा फतेही के साथ विद्युत जामवाल के रोमांटिक सीन भी नजर आए। एमी जैक्सन पुलिस ऑफिसर की भूमिका में फाइट सीन करती दिखीं। ‘कोई अपने प्यार के लिए खेलना चाहता है, तो कोई अपने भाई के लिए’, ‘रेस का सिर्फ एक रूल होगा, जो जीतेगा वो जीएगा- जैसे डायलॉग और खूब सारे एक्शन सीन के साथ फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म के डायरेक्टर आदित्य दत्त हैं।​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​

2021 में विद्युत ने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया
विद्युत जामवाल ने 19 अप्रैल 2021 में ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था। उस दौरान उन्होंने कहा था- मैं वर्ल्‍ड सिनेमा में ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ के पदचिह्न को स्थापित करना चाहता हूं। मेरा हमेशा साथ देने के लिए मैं जामवलियंस का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं। यह जितनी मेरी उपलब्धि है, उतनी ही उनकी भी है। विद्युत ने तेलुगु फिल्म ‘शक्ति’ से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद साल 2011 में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘फोर्स’ आई थी।

Saif breaks silence on failure of ‘Adipurush’, Saif ali khan, Adipurush, spoke about failure and success | सैफ अली खान ने ‘आदिपुरुष’ की असफलता पर तोड़ी चुप्पी: बोले- मैं इतना बड़ा स्टार नहीं हूं कि कुछ भी कर सकूं

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले साल 16 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ फ्लॉप रही। 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में सुपर स्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने इस फिल्म की असफलता के बारे में बात की और कहा कि वे खुद को इतना बड़ा स्टार नहीं मानते हैं कि कुछ भी कर सकें। उन्होंने ये भी बताया कि वे स्टार की रेस में शामिल भी नहीं होना चाहते हैं।

सैफ अली खान जल्द ही फिल्म 'देवरा' में नजर आएंगे।

सैफ अली खान जल्द ही फिल्म ‘देवरा’ में नजर आएंगे।

सैफ खुद को बड़ा स्टार नहीं मानते हैं
सैफ अली खान ने फिल्म कंपेनियन के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान इस बात पर जोर दिया कि वे खुद को हर प्रोजेक्ट के लिए सफलता की गारंटी देने में सक्षम स्टार नहीं मानते हैं। उन्होंने सबूत के तौर पर साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘लाल कप्तान’ का जिक्र किया। सैफ ने कहा- चूंकि फिल्म के डायरेक्टर नवदीप सिंह थे, इसके बावजूद फिल्म को रिलीज के पहले दिन 50 लाख रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा- मैं इतना बड़ा स्टार नहीं हूं कि कुछ भी कर सकूं।

सैफ ने आगे बताया कि प्रैक्टिकल होना बहुत जरूरी होता है। उन्होंने खुद को कभी भी सुपरस्टार के रूप में नहीं देखा है और ना ही वे सुपरस्टार बनने की इच्छा रखते हैं। हालांकि जब उन्हें कोई पहचानता है, तो उन्हें अच्छा जरूर महसूस होता है। लेकिन सैफ जमीन से जुड़े रहना पसंद करते हैं और बहकावे में नहीं आना चाहते हैं। वो रियलिटी का सामना करने और खुद के प्रति सच्चे रहने में विश्वास रखते हैं। सैफ असफलता से डरते नहीं हैं, बल्कि असफलता को जर्नी का हिस्सा मानकर आगे बढ़ने में यकीन करते हैं।

सैफ ने ‘आदिपुरुष’ के बारे में बात की
सैफ ने आगे कहा- मैंने कभी भी खुद को एक स्टार के रूप में नहीं माना है। सच कहूं तो मैं ऐसा सोचना भी नहीं चाहता हूं। मुझे स्टार बनना पसंद है, लेकिन मैं भटकना नहीं चाहता। मेरे पेरेंट्स बड़े स्टार रहे हैं। लेकिन वे दोनों हमेशा बेहद रियलिस्टिक और नॉर्मल ही पेश आते हैं। मेरा ध्यान जिंदगी के अन्य पहलुओं में है।

बस इतना कहूंगा कि असफलता से डरना नहीं चाहिए। अक्सर लोग उन चॉइस की तारीफ करते हैं जो थोड़ी सी अलग और हटके होती हैं, जैसे कि ‘आदिपुरुष’। ऐसे प्रोजेक्ट्स से जुड़ी रिस्क पर भी चर्चा होती है। लेकिन अगर प्रोजेक्ट सफल नहीं होता, तो आप खुद को फेल नहीं कह सकते। असफलता हमें बहुत कुछ सिखाती है। हमें इसे एक्सेप्ट करना चाहिए और फिर दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

सैफ ने बताया कि असफलता से कैसे निपटना चाहिए
सैफ ने बातचीत में आगे कहा- ‘आदिपुरुष’ को लेकर लोगों की हमेशा यही राय रही है कि वो मेरी एक साहसी चॉइस थी। लोग फेलियर के बारे में बात करते हैं, यदि आप मुंह के बल गिरते हैं, तो यह वास्तव में कोई फेलियर नहीं है। आप ऐसे समय में बुरा महसूस करते हैं। उस वक्त खुद से कहिए कि अच्छी कोशिश रही। लेकिन दुर्भाग्य से सफल नहीं साबित हुई। कोई बात नहीं, अब आगे चलते हैं।

सैफ अली खान और करीना कपूर ने साल 2012 में शादी की।

सैफ अली खान और करीना कपूर ने साल 2012 में शादी की।

सैफ के आने वाले प्रोजेक्ट्स
सैफ जल्द ही तेलुगु-ड्रामा फिल्म ‘देवरा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में जूनियर NTR मेन लीड में दिखेंगे। कोराताला शिवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से जान्हवी कपूर अपना साउथ डेब्यू करती नजर आएंगी। 300 करोड़ के बजट में बन रही ये फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

भारत रत्न MS Swaminathan ने देश को भुखमरी से बचाया, जानें क्या था उनका खास योगदान

MS Swaminathan ने ‘हरित क्रांति’ की सफलता के लिए 1960 और 70 के दशक के दौरान सी सुब्रमण्यम और जगजीवन राम सहित कृषि मंत्रियों के साथ काम किया था।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 01:31 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 01:31 PM (IST)

भारत रत्न MS Swaminathan ने देश को भुखमरी से बचाया, जानें क्या था उनका खास योगदान
MS Swaminathan के द्वारा विकसित धान व गेहूं की उच्च किस्मों के कारण देश भुखमरी से बच सका था।

HighLights

  1. MS Swaminathan ने 1949 में आलू, गेहूं, चावल और जूट पर शोध कार्य करते अपने करियर की शुरुआत की थी।
  2. उस दौरान आजादी के बाद देश की आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा कमजोर थी।
  3. भारत को विदेशों से आयात किए जाने वाले घटिया स्तर के खाद्यान्न पर निर्भर रहना पड़ता था।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। केंद्र सरकार ने विख्यात कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन के साथ-साथ किसान नेता चौधरी चरण सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने का ऐलान किया है। दिवंगत कृषि वैज्ञानिक MS Swaminathan को देश में हरित क्रांति का जनक माना जाता है। स्वामीनाथन के प्रयासों के कारण ही देश में कृषि उत्पादन बढ़ा और किसानों

बीते साल ही हुआ था निधन

कृषि वैज्ञानिक के जनक मनकोम्बु संबासिवन स्वामीनाथन (एमएस स्वामीनाथन) का निधन बीते साल 2023 में ही हुआ था। 7 अगस्त 1925 को तमिलनाडु के तंजावुर जिले में जन्मे MS Swaminathan ने कृषि विकास के लिए उन्नत काम किया था। उन्होंने धान की उच्च उपज देने वाली किस्मों को विकसित किया था और इसी कारण देश में खाद्यान्न उत्पादन बढ़ा था। इन उन्नत किस्मों के कारण देश के किसानों की आय भी बढ़ी थी।

naidunia_image

इन फसलों की भी पैदावार बढ़ाई

MS Swaminathan ने 1949 में आलू, गेहूं, चावल और जूट पर शोध कार्य करते अपने करियर की शुरुआत की थी। उस दौरान आजादी के बाद देश की आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा कमजोर थी और भारत को विदेशों से आयात किए जाने वाले घटिया स्तर के खाद्यान्न पर निर्भर रहना पड़ता था। MS Swaminathan के द्वारा विकसित धान व गेहूं की उच्च किस्मों के कारण देश भुखमरी से बच सका था। MS Swaminathan ने ‘हरित क्रांति’ की सफलता के लिए 1960 और 70 के दशक के दौरान सी सुब्रमण्यम और जगजीवन राम सहित कृषि मंत्रियों के साथ काम किया था और देश को खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाया था।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Jaya Bachchan says she has by no means addressed Amitabh Bachchan as tum’ calls dangerous manners | जया बोलीं- अमिताभ बच्चन को कभी ‘तुम’ नहीं बोला: नातिन नव्या से कहा- पार्टनर की इज्जत करना जरूरी, आज की जेनरेशन में इसकी कमी है

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जया बच्चन ने पति अमिताभ बच्चन को कभी तू-तड़ाक कहकर बात नहीं किया। वो इसे गलत आचरण मानती हैं। जया बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में आई थीं। नव्या ने जया से पूछा कि आज कल के समय में ऐसी कौन की चीजें हैं, जो रिलेशनशिप को खराब करती हैं।

जया ने कहा कि आज के लोग अपने पार्टनर से सही तरीके से बात नहीं करते हैं। इससे रिश्ता समय से पहले खराब हो जाता है। प्यार में सीमाएं होनी भी जरूरी है।

पार्टनर से तुम और तू कहकर बात करने वालों को पसंद नहीं करती जया
जया ने नव्या से कहा- एक चीज जो मुझे काफी खराब लगती है, जब लोग अपने पार्टनर से तुम और तू कहकर पुकारते हैं। क्या तुमने मुझे तुम्हारे नाना को ऐसा कहते सुना है? मुझे लगता है पार्टनर को इज्जत देना बहुत जरूरी है। तुम्हारी जेनरेशन इन सब चीजों को फॉलो नहीं करती है। जब तक तुम किसी को रिस्पेक्ट नहीं करोगी, प्यार हो नहीं सकता है।

नव्या, जया-अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की बेटी हैं।

नव्या, जया-अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की बेटी हैं।

नव्या 25 साल की हैं, उन्होंने न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही वो प्रोडक्ट मार्केटिंग और स्ट्रैटेजिक ग्रोथ में एक्सपर्ट हैं। उन्होंने स्टेनफोर्ड बिजनेस स्कूल से यूएक्स और डिजाइन थिंकिंग में सर्टिफिकेट हासिल किया हुआ है। वे एक ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म आरा हेल्थ की फाउंडर भी हैं। इसके अलावा वे चैट शो भी होस्ट करती हैं। एक फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद नव्या फिल्मों से दूर ही रहती हैं।

50 सालों से अटूट है बिग बी और जया का रिश्ता
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का रिश्ता 50 सालों से अटूट है। दोनों की 3 जून 1973 को शादी हुई थी। जया जब पुणे में पढ़ाई कर रही थीं, तो उसी दौरान अमिताभ बच्चन यहां अपनी पहली फिल्‍म सात हिंदुस्तानी (1969) के लिए आए थे।

जया बच्‍चन उन्हें पहचानती थीं। जया बच्‍चन की सहेलियां अमिताभ को लंबू-लंबू कहकर चिढ़ा रही थीं, लेकिन जया ने उन्हें सीरियसली लिया। बाद में जया भी इंडस्ट्री में आ गईं। जया और अमिताभ का परिचय ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर कराया।

1973 में अमिताभ बच्चन और जया फिल्म जंजीर में साथ नजर आए जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। दोनों ने उस वक्त साथ में विदेश जाने का प्लान बनाया। हालांकि अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने एक शर्त रखी। उन्होंने कहा कि अगर साथ में छुट्टी मनाना जाना है तो पहले शादी करनी होगी। इसी के बाद अमिताभ और जया ने आनन-फानन में शादी कर ली।