Mirzapur Actor Rajesh Tailang Wrestle Story; Delhi Crime | Rangbaaz | मिर्जापुर में गुड्डू पंडित के पापा बने राजेश तैलंग: 10X10 के कमरे में 11 लोग के साथ रहे, कभी सर्कस में काम के लिए छोड़ा था घर

Mirzapur Actor Rajesh Tailang Wrestle Story; Delhi Crime | Rangbaaz | मिर्जापुर में गुड्डू पंडित के पापा बने राजेश तैलंग: 10X10 के कमरे में 11 लोग के साथ रहे, कभी सर्कस में काम के लिए छोड़ा था घर

6 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी/अरुणिमा शुक्ला

  • कॉपी लिंक

आज की स्ट्रगल स्टोरी में कहानी है मिर्जापुर फेम राजेश तैलंग की। इस सीरीज में राजेश को गुड्डू और बबलू पंडित के पिता के रोल में देखा गया था। उन्होंने बताया कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ, दोनों जगह उन्हें कदम-कदम पर रिजेक्शन ही मिला है। जिस चीज के लिए उन्होंने खुद से अप्रोच किया, उसमें भी उन्हें सिर्फ असफलता ही हाथ लगी है।

पर्सनल लाइफ की बात करें, उनका पहला प्यार अधूरा रहा। आगे भी उन्होंने जिस भी लड़की से अपनी दिल की बात कही, सबने रिजेक्ट कर दिया। यही करियर में भी हुआ। जहां भी वो काम मांगने जाते, रिजेक्शन ही हाथ लगता। ऑडिशन में NOT FIT का ठप्पा हर रोज मिलना तय ही रहता था।

दोपहर करीब 2 बजे हम उनके घर इंटरव्यू करने पहुंचे। थोड़ी

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन