Korba Nyaya Yatra Information: राहुल की न्याय यात्रा को लेकर तैयारी पूरी, सीतामढ़ी से शुरू होगी पदयात्रा

Dhar Bhojshala ASI Survey: धार भोजशाला में 11 वें दिन का सर्वे भी शुरू, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

नौ व 10 फरवरी को विश्राम करने के बाद 11 फरवरी को दोपहर तक कोरबा जिले के ग्राम लबेद से यात्रा प्रवेश कर शाम को ग्राम भैसमा पहुंचेगी। भैसमा में शासकीय प्यारेलाल महाविद्यालय के पास रात्रि विश्राम होगा।

By Pradeep Barmaiya

Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 12:22 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 12:22 AM (IST)

HighLights

  1. राहुल की न्याय यात्रा को लेकर तैयारी पूरी, सीतामढ़ी से शुरू होगी पदयात्रा
  2. रायगढ़ की सभा को संबोधित करते राहुल गांधी व मंचस्थ अतिथियों के साथ जयसिंह अग्रवाल
  3. भैसमा में शासकीय प्यारेलाल महाविद्यालय के पास रात्रि विश्राम होगा।

कोरबा (नईदुनिया न्यूज)। सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुकी हैं। असम से शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा का छत्तीसगढ़ की धरती पर पहला कार्यक्रम गुरूवार को रायगढ़ में हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी उपस्थित रहे। नौ व 10 फरवरी को विश्राम करने के बाद 11 फरवरी को दोपहर तक कोरबा जिले के ग्राम लबेद से यात्रा प्रवेश कर शाम को ग्राम भैसमा पहुंचेगी। भैसमा में शासकीय प्यारेलाल महाविद्यालय के पास रात्रि विश्राम होगा।

दूसरे दिन 12 फरवरी को सुबह छह बजेे भैसमा से सीतामढ़ी चौक कोरबा के लिए यात्रा रवाना होगी और सीतामढ़ी चौक से सुबह आठ बजे पदयात्रा प्रारंभ होगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं सपना चौहान ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर जिले में कांग्रेस जनों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम लबेद से तानाखार तक अनेक स्थानों पर राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा।

कोरबा विधानसभा के प्रचार-प्रसार प्रभारी श्याम सुदंर सोनी ने बताया कि सीतामढ़ी चौक पर स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात लायंस स्कूल सीतामणी, मनवानी स्टोर्स, इतवारी बाजार चौक, पुराना बस स्टेंड गांधी चौक कोरबा कोतवाली, स्वर्ण सिटी ओवर ब्रिज, सुनालिया पुल रोड, अग्रसेन तिराहा, टीपी नगर प्रेस क्लब, टीपी नगर चौक, इंदिरा स्टेडियम, चौरसिया पेट्रोल पंप, कांग्रेस कार्यालय, सीएसईबी चौक, ढोढ़ीपारा, बरपारा कोहडिया, भवानी मंदिर मोड़ दर्री राजमाता सिंघिया उद्यान, एनटीपीसी मस्जिद चौक, दर्री बाजार, एनटीपीसी गेट, जेलगांव चौक, सिद्धि वाटिका के सामने एवं गोपालपुर में स्वागत किया जाएगा। पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने में कोरबावासियों से अधिक सहभागिता निभाने कहा है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन